इंस्टाग्राम स्टोरी में आप एक ही फ़ोटो को अपलोड करते है तो Instagram Story में Multiple Photos कैसे लगाए इसके बारे में जानना चाहिए, आप मेसे बहुत सारे लोग Collage Photo बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते होंगे, और इसके लिए ऐप्प का यूज़ करते होंगे,
लेकिन बिना किसी ऐप्प का यूज़ किये भी अपनी स्टोरी में Multiple Photos को लगा सकते है, इसके लिए इंस्टाग्राम मैसेंजर में ही ऑप्शन मिल जाता है, Instagram पर जायदातर लोग अपनी 5 से 10 फोटो को एक एक करके स्टोरी पर लगाते है, लेकिन यह पुराना तरीका है, और इससे व्यूज भी कम आते है, इसलिए आप एक ही पेज में अपनी सारी पिक्चर को दिखा सकते है, और व्यूज बढ़ा सकते है।
Instagram Story में Text, Image, Music के लिए बहुत सारे विकल्प है, और इसमे Questions, Poll, Emoji, Hashtag, Countdown आदि को ऐड कर सकते है, किसी भी इंस्टाग्राम यूजर को मेंशन भी कर सकते है, और Gif भी भेज सकते है।
- Instagram Story Setting कैसे करते है
- Instagram Data Saver कैसे Enable करते है
- Facebook पर Auto Reply कैसे सेट करे
- Facebook Story Download कैसे करते है
Instagram Story में Multiple Photos कैसे लगाए ( नया तरीका 2023 )
Contents
इंस्टाग्राम स्टोरी में कोई भी एक फोटो को सिलेक्ट करने के बाद स्टीकर आइकॉन पर क्लिक करके Add Picture Icon से अपनी स्टोरी में Multiple Photos को जोड़ सकते है
Instagram Story में Picture को Circle, Round, Star आदि किसी भी Shapes में कर सकते है, और एक साथ बहुत सारी इमेज को ऐड कर सकते है, इन पिक्चर के साइज को कम और जाएदा भी कर सकते है, और इनको Add और Remove भी कर सकते है,
जब आप Multiple Photos वाली Story लगाएंगे तो इससे आपके अकाउंट के बहुत से फ़ॉलोवेर्स उसको व्यूज करेंगे, क्योकि यह स्टोरी एक पेज पर ही दिखेगी, इसलिए जब कोई फॉलोवर आपकी स्टोरी व्यू करता है तो उसे पहले ही Multiple Photos दिख जाती है, और यह पिक्चर फॉलोवर को अच्छी लगती है तो इनपर Like React और Reply करते है, और share भी करते है,
जब भी 5 से 10 पेज में स्टोरी को साझा करते है, तो आपने देखा होगा कि 1st Page की तुलना में Last Page वाली Story में Views की संख्या कम हो जाती है, ऐसा इसलिए होता है क्योकी जायदातर लोग किसी की भी 1 या 2 Story को देखते है, और आपने एक ही तरह की पिक्चर को शेयर किया हुआ है तो उनको जाएदा यूजर नही देखते है जिससे कि व्यूज कम हो जाते है।
Instagram Story में Multiple Photos कैसे लगाए
- इंस्टाग्राम में Your Story पर क्लिक करने के बाद आपको मोबाइल के सारे पिक्चर दिखने लगेंगे,
- इनमेसे आपको किसी भी Full Size की Portable Photos को सेलेक्ट करना होगा।
- पिक्चर को सेलेक्ट करने के बाद में कुछ ऑप्शन दिखने लगेंगे, जिनमेसे 3 डॉटेड मेनू पर क्लिक करने के बाद Draw पर क्लिक करना है।
- और फिर जिस भी कलर का बैकग्राउंड करना चाहते है उस कलर को यहाँ से चुन सकते है,
- यहाँ पर Orange, Blue, Yellow, Red आदि किसी भी कलर को चुन सकते है, और इसके बाद Photos पर Long Press करना है, फिर आपकी फोटो उसी कलर का हो जाएगा, जिसे आपने सेलेक्ट किया है, Right Mark पर क्लिक करना है।
- Sticker Icon पर क्लिक करना है
- Add Picture Icon पर क्लिक करना है, फिर आपको अपनी Gallery के सारे Picture दिखने लगेंगे, इनमेसे अपनी किसी भी Photo पर क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते है,
- इसी तरह आपको स्टीकर में इससे ऐड फोटो पर क्लिक करके अपने 4 से 5 Photos को सेलेक्ट कर लेना है।
- फिर अपनी इन सभी पिक्चर के साइज को कम कर देना है, और इसके बाद आप Photo पर क्लिक करेंगे तो उसका शेप बदल जायेगा।
- आप इन सभी फोटो पर क्लिक करके इनका अलग अलग आकार कर सकते है, और इनको एडजस्ट भी कर सकते है।
- इसके बाद आपको Right Side Arrow पर क्लिक करके Share वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
इंस्टाग्राम स्टोरी में Gif Animation को भी शेयर किया जा सकता है, यह एक प्रकार का एनीमेशन होता है, यह फीचर सभी मैसेजिंग ऐप्प में मिल जाता है, और अधिकतर लोग चैट करते समय भी Gif का यूज़ करते है, Gif animation Photos को स्टोरी में ऐड करने के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
- Instagram में अपनी स्टोरी अपलोड करने के लिए पिक्चर को सिलेक्ट करेंगे, तो इसके बाद आपको स्टीकर आइकॉन पर क्लिक करना है।
- और इसके बाद आपको Gif पर क्लिक कर देना है, यहाँ पर आपको बहुत सारे Gif Animation दिखेगें, जिस भी गिफ् एनीमेशन को अपनी स्टोरी में ऐड करना चाहते है, उसपर क्लिक करके सिलेक्ट कर देना है
- इसके बाद स्टोरी को साझा करने के लिए आपको Share Icon पर क्लिक कर देना है।
FAQs –
1. Instagram Story में Multiple Photos कैसे Upload करे
इंस्टाग्राम स्टोरी में स्टीकर आइकॉन से पिक्चर को ऐड कर सकते है, इस आर्टिकल में इसके बारे में सारी जानकारी बताई गई है, यहाँ पर आप layout वाले ऑप्शन का यूज़ करके भी अपनी 4 Photos को सेलेक्ट कर सकते है, इसके लिए आपको Your Story पर क्लिक करने के बाद Camera पर क्लिक करते है तो Left Side में Layout नाम का ऑप्शन दिखता है, और कैमरा ऑन रहता है,
जिससे की आप कैमरा से भी अपनी पिक्चर को क्लिक करके अपलोड कर सकते है और अगर आपके डिवाइस में पहले से फ़ोटो है तो नीचे लेफ्ट साइड में Gallery Photo वाली आइकॉन पर क्लिक करना है, और एक एक करके अपनी पिक्चर को सेलेक्ट करने के बाद में Right Mark पर क्लिक कर देना है।
2. क्या Instagram Story में Audio / Music लगा सकते है ?
हां, अपनी स्टोरी में कोई भी गाना लगा सकते है और गाने के साथ मे उसके लिरिक्स भी ऐड कर सकते है, इसके लिए आपको Story में Music Icon पर क्लिक करना होता है, फिर सारे गाने दिखने लगते है, इन गानों मेसे आप अपनी पसंद गाना चुनने के लिए Search Music वाले ऑप्शन का उपयोग कर सकते है, और गाने का नाम लिखकर सर्च कर सकते है और यहाँ पर Enhance, Sound Effect आदि ऑप्शन भी मिल जाते है।
इन्हे भी पढ़े –
- Instagram Post Viral करने का तरीका
- Instagram Profile पर Highlight कैसे ऐड करते है
- Facebook की Deleted Story कैसे चेक करे
- Facebook Profile किसने देखा कैसे चेक करे
दोस्तो Instagram Story में Multiple Photos कैसे लगाए इसका तरीका सीख गए होंगे, इस जानकारी को अपने दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा कर सकते है, और ऐसी इंटरनेट से संबंधित संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।