Instagram पर Story Share करते है तो वहां पर आपको Highlight वाला ऑप्शन भी दिखता होगा, लेकिन कई सारे लोगो को इस ऑप्शन के बारे में नही पता होता है, सरल शब्दो मे कहा जाए तो इससे आप अपनी कुछ इंस्टाग्राम स्टोरीज को अपनी प्रोफाइल पर दिखा सकते है, इससे जब भी कोई आपकी प्रोफाइल पर विजिट करता है तो उसे आपके Photo, Videos के साथ मे हाईलाइट वाले ऑप्शन में स्टोरीज भी दिखती है, जिसमे फ़ोटो और वीडियो भी जोड़ सकते है, Instagram Highlight कैसे Add करे इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु,
वैसे तो यह नया फीचर नही है लेकिन जो लोग पहली बार इंस्टाग्राम का यूज़ कर रहे होते है उनको स्टोरी को हाईलाइट करने के बारे में कोई जानकारी नही होती है, और जब भी आप कोई स्टोरीज अपने अकाउंट पर पोस्ट करते है तो वो ऑटोमेटिकली हाईलाइट वाले ऑप्शन में ऐड नही होती है बल्कि उन्हें इस इस ऑप्शन में ऐड करना होता है।
Instagram Highlight क्या है ?
Contents
इंस्टाग्राम की प्रोफाइल में फ़ोटो और वीडियो के साथ मे Highlights वाला ऑप्शन भी दिखता है, जिसमे आप अपनी पसंदीदा इंस्टाग्राम स्टोरीज को जोड़ सकते है, जैसा कि आप जानते होंगे कि Instagram पर Photo, Video, Text आदि में Stories Share कर सकते है, यह स्टोरीज आपके सभी फ़ॉलोवेर्स को दिखता है और 24 Hours बाद ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाता है,
लेकिन कुछ लोग स्टोरीज को भी प्रोफाइल पर दिखाना चाहते है, वैसे तो इंस्टाग्राम की प्रोफाइल पर Photo, Video और Reels ही दिखते है लेकिन अगर आप अपनी कोई ऐसी स्टोरीज पोस्ट कर रहे है जो बहुत अच्छी है, तो उन्हें Instagram Highlight के द्वारा हाईलाइट कर सकते है, इससे आपकी स्टोरी 24 हॉर्स के डिलीट तो हो जाएगी, लेकिन वो आपके अकाउंट की प्रोफाइल के हाईलाइट वाले ऑप्शन में दिखेगी, Instagram Highlight को ऐड करने से प्रोफाइल भी अच्छी दिखने लगती है,
और इससे फ़ॉलोवेर्स भी बढ़ते है क्योकि जब कोई आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर विजिट करेगा तो उसे आपकी Photo और वीडियो के साथ में Highlight Stories भी दिखेगी, और लोगो को आपकी हाईलाइट स्टोरीज अच्छी लगती है तो वो आपको फॉलो भी करते है।
Instagram Highlight कैसे Add करे ( स्टोरीज को हाईलाइट कैसे करे )
जैसा कि मैंने बताया कि इंस्टाग्राम पर Stories Highlight करना बहुत सरल है, और इसमे आप अपनी कोई भी स्टोरीज को जोड़ सकते है और उसमे कुछ Text या Hashtag भी ऐड कर सकते है, आपने बहुत से लोगो की Instagram Profile पर हाईलाइट देखे होंगे, जिंसमे photo, Video और Text आदि रहते है,
इसी तरह कुछ लोग फ़ोटो में गाना लगाकर भी अपनी स्टोरी को पोस्ट करते है और रील्स वीडियो को भी अपनी Story में साझा करते है, वैसे तो Instagram Highlight वाले ऑप्शन में सिर्फ स्टोरीज को ही हाईलाइट कर सकते है, लेकिंन इस फीचर का यूज़ करके आप अपनी प्रोफाइल को सुंदर बना सकते है, अगर आप इंस्टाग्राम पर अपनी Photo और Video को पोस्ट नही करना चाहते है तो सिर्फ स्टोरी में ही अपनी Photo या वीडियो को साझा करके उन्हें Instagram Highlight कर सकते है,
और कुछ लोग फ़ोटो और वीडियो या रील्स को साझा नही करते है वो सिर्फ स्टोरीज ही पोस्ट करते है और जो Story उन्हें अच्छी लगती है उसे Highlights कर देते है, इस तरीके से आप अपनी Instagram Stories को भी प्रोफाइल पर ऐड करके रख सकते है और कितनी भी स्टोरीज को हाईलाइट कर सकते है, और उसमे अपने हैशटैग को भी जोड़ सकते है, यह Instagram Highlight आपकी प्रोफाइल पर small Round Image में दिखता है जिसपर क्लिक करने पर स्टोरी दिखने लगती है।
Instagram Highlight कैसे Add करे ?
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Instagram App को ओपन करना है, इसके बाद कोई भी Story जिसे Highlight करना चाहते है उसे पोस्ट कर सकते है, यहां पर होमपेज पर आपको Your Story वाला एक ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करके अपनी मोबाइल गैलरी से किसी भी Photo या Video को चुनकर उसे Stories में साझा कर सकते है।
- इसके बाद जब आप अपनी Instagram Stories को पोस्ट करने के बाद उसे ओपन करे, और फिर आपको कुछ ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे Highlight वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- फिर आपको यहा पर आपकी स्टोरी हाईलाइट होने के बाद कैसी दिखेगी, यह देख सकते है, यहां पर आप Highlights में कुछ भी टेक्स्ट लिख सकते है, यानी की आपकी फ़ोटो या वीडियो से संबंधित कुछ शब्द लिख सकते है, और उसके बाद में Add वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
अभी आपने सफलतापूर्वक अपनी Instagram Profile में Story को हाईलाइट कर दिया है जिसे आप अपनी प्रोफाइल में जाकर देख सकते है, और अगर आपको अपनी Instagram Highlight की गई कोई स्टोरी अच्छी नही लग रही है तो उसे डिलीट करने के लिए भी इसमे ऑप्शन मिल जाता है।
निष्कर्ष –
Instagram Highlight क्या है, वैसे तो फेसबुक पर भी यूजर्स को स्टोरी को हाईलाइट करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, लेकिन फेसबुक से जाएदा Instagram Users इस फीचर का उपयोग करते है क्योकि इससे प्रोफाइल भी अच्छा दिखता है, और आप Instagram Highlight में फ़ोटो के साथ मे गाने लगाकर स्टोरी को हाईलाइट कर सकते है, इसके अलावा इसमे आपको हाईलाइट कवर को सेलेक्ट करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है,
यानी कि आप जो कवर फ़ोटो अपनी Instagram Highlight stories में दिखाना चाहते है उसको सेलेक्ट कर सकते है और अपने मोबाइल गैलरी से भी किसी भी फ़ोटो को चुन सकते है, इसके अलावा title को भी एडिट करने वाला ऑप्शन इसमे मिल जाता है, जिससे कि आप हाईलाइट स्टोरीज के टाइटल यानी कि नाम को बदल सकते है और उसमे कोई भी दूसरा टेक्स्ट लिख सकते है, इस स्टोरीज को दोस्तो के साथ मे साझा करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, जिससे की आप अपने Instagram Friends के साथ मे हाईलाइट स्टोरीज को साझा कर सकते है।
दोस्तो Instagram Highlight कैसे ऐड करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फ़ायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।