Instagram Data Saver कैसे Enable करे ? और हटाये ( 2 तरीके )

0
instagram data saver kaise kare in hindi

इंस्टाग्राम को उपयोग करने पर अगर आपके मोबाइल डाटा का जाएदा यूज़ होता है, तो Instagram Data Saver kaise Kare इसका तरीका जानेंगे, इंस्टाग्राम पर Chat, Voice और Video कॉल करने के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है

तभी इस सोशल मैसेजिंग ऐप्प का यूज़ कर सकते है, इसमे Reels देखने और किसी भी Photo और Video को देखने के लिए Mobile Data Enable होना आवश्यक होता है,
और जब आप मैसेंजर से किसी को कॉल करते है तो उसमे भी इंटरनेट का उपयोग होता है, और जितनी देर तक आप कॉल पे बात करते है उतना डाटा भी स्पेंड होता है,

और आपने देखा होगा कि साधारण Browsing की तुलना में सोशल मीडिया साइट का यूज़ करने पर बहुत ही तेजी से डाटा स्पेंड होता है, क्योकि इनमें Photos, Videos लोड होती है, और जितनी High Quality की वीडियो होती है उसे लोड होने में अधिक डाटा का उपयोग होता है।

Instagram Data Saver Kaise On Kare ? Or Hataye ( 2 Tarike )

Contents

Instagram में Data Saver को Enable करने से Video, Reels, IGTV Video आदि कम क्वालिटी में दिखते है, और Advanced में वीडियो लोड नही होते है, यानि कि ऑटोमटिकॉली कोई भी वीडियो प्ले नही होता है, Facebook में भी Auto Play Video के नाम का फ़ीचर्स मिल जाता है जिसको ऑन करने के बाद Facebook Feed देखते है तो वहाँ पर कोई भी वीडियो ऑटोमटिकॉली नही चलता है, Video में Play बटन दिखता है,

इससे आपके मोबाइल में कम डाटा होने के बाद भी आप अधिक देर फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि का उपयोग कर सकते है, Instagram Data Saver से High Resolution वाली Media File Load नही होती है इससे आप मोबाइल डाटा से सिर्फ अपने पसंद के वीडियो को देख सकते है, Instagram में Data save करने के 2 तरीकों के बारे में बताने वाला हु, जो भी मेथड अच्छा लगे उसे फॉलो कर सकते है।

1.Instagram Me Data Saver Kaise Kare in Hindi

  • Instagram Messenger को ओपन करने के बाद Profile Icon पर क्लिक करे, अभी आपको अपनी प्रोफाइल दिखने लगेगा, यहां पर 3 Line ( Menu ) दिखेगी, इस मेनू पर क्लिक करने के बाद Settings पर क्लिक करे।
  • Settings में Security Account, Privacy, About, Theme आदि ऑप्शन दिखेंगे, इनमेसे Account वाले विकल्प पर क्लिक करे।
instagram me data save kaise kare
  • यहां Content Syncing, Sharing to other Apps, Cellular Data Use, Original Post आदि विकल्प मेसे Cellular Data Use पर क्लिक करदे।
instagram data saver on kaise kare
  • इसके बाद Instagram Data Saver वाला विकल्प दिखने लगेगा, यह ऑप्शन डिसेबल होगा, इस डाटा सेवर वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसे On करदे।
  • अभी आप जब भी अपनी फीड देखेंगे, तो वहाँ पर किसी ने अपनी पोस्ट में वीडियो साझा किया होगा तो वो ऑटोमटिकॉली प्ले नही होगा।
tap on high resolution media option
  • डाटा सेवर को ऑन करने में बाद High Resolution Media वाला ऑप्शन भी हाईलाइट होकर दिखने लगेगा, इस High Resolution Media वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसमे Wifi Only वाला विकल्प पहले से सिलेक्ट होगा, जिसका मतलब है कि जब भी आपके डिवाइस में WiFi Connection होगा तभी High Resolution में Media फ़ाइल Show होगी, और यहाँ पर Never और Cellular + WiFi यह 2 विकल्प भी दिखेगे,
instagram data saver kaise kare
  • Cellular + Wifi – इससे जब आपका मोबाइल इंटरनेट से कनेक्ट होता है, उसमे Mobile Data, या Wifi इनेबल होने पर High Resolution Video भी दिखते है, इस विकल्प को यूज़ करने पर बहुत तेज़ी से Data Spend होता है।

Never – इस ऑप्शन को Enable करने के बाद High Resolution Video मोबाइल डाटा और Wifi Connection होने के बाद automatically Play नही होते है, इस ऑप्शन को इनेबल करने से मोबाइल में Data Save कर सकते है, आपको Never वाले विकल्प को ही हाई रेसोल्युशन मीडिया में चुनना है।

2. इंस्टाग्राम में डाटा सेव करने का तरीका

Instagram मैसेंजर में Data Saver ऑप्शन को Search करके भी Enable कर सकते है, इसके लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करना होता है।

  • अपने Instagram Account की Settings में जाने के बाद यहां पर Search Box दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
  • Search में आपको Data Use लिखना है इसके बबाद Cellular Data Use वाला विकल्प दिखने लगेगा, इसपर क्लिक करे.
  • और Data Saver को Enable करने के बाद High Resolution Media में Never सेलेक्ट करदे।

Instagram Data Saver Kaise Hataye ?

वैसे तो Instagram Data Saver मोबाइल डाटा को सेव करने का सबसे अच्छा विकल्प है, लेकिन इसको इनेबल करने से आपको High Quality वाले वीडियो भी Low quality में दिखते है, यानी कि किसी भी वीडियो की क्वालिटी सही नही होगी, और Auto play Video पूरी तरह बंद हो जाएंगे, इसलिए आप अगर Instagram Data Saver को हटाना चाहते है तो इसके लिए भी ऑप्शन रहता है।

  • Instagram Profile में जाने के बाद Menu पर क्लिक करके Settings को चुने।
  • इसके बाद Account पर क्लिक करने के बाद Cellular Data Use वाले विकल्प पर क्लिक करदे।
  • यहाँ पर Data Saver वाला ऑप्शन Enable दिखेगा, इसपर क्लिक करके इस ऑप्शन को Disable करदे।

FAQ –

Q.1 Instagram Data Saver Kya Hai ?

Ans – यह Instagram का फ़ीचर्स है, जिससे यूजर कम इंटरनेट में भी मैसेंजर को यूज़ कर सकते है, और फोटोज, वीडियो को भी देखने में भी कम डाटा यूज़ होता है।

Q.2 Instagram में Data Save कैसे करे ?

Ans – इस आर्टिकल में बताए गए मेथड से इंस्टाग्राम डाटा सेवर को ऑन करने के बाद इस मैसेंजर का उपयोग करने पर आपके मोबाइल डाटा जाएदा स्पेंड नही होता है।

Q.3 Instagram में High Quality Photos & Videos को Upload कैसे करे ?

Ans – इसके लिए Account में Cellular Data Settings में ऑप्शन मिल जाता है, यह ऑप्शन Media Upload Quality के नाम से दिखता है जिसमे Upload At Highhest Quality को Enable कर सकते है।

Q.4 मोबाइल का डाटा सेव कैसे करे ?

Ans -अपने फ़ोन में डाटा को सेव करने में लिए Data Limit को सेट कर सकते है, और Auto Update Apps को off कर सकते है, और Background Apps को हटा सकते है।

दोस्तो Instagram Data Saver कैसे लगाए और हटाये इसके बारे में इस आर्टिकल में बताया है, यह जानकारी अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here