Facebook Name 60 दिन से पहले कैसे बदले ( After Limit )

8
facebook account name 60-days-se pahle kaise change kare

दोस्तों 60 पहले दिन से Facebook Name कैसे बदलें इसके बारे में आर्टिकल में बताऊंगा, फेसबुक अकाउंट बनाते समय नाम, ईमेल और पासवर्ड सारे ऑप्शन महत्वपूर्ण होते है, लेकिन अगर आपने गलती से अपना नाम गलत डाल दिया है या और उसे बदलना चाहते है, लेकिन 60 Days Limit Show हो रही है तो इसका मतलब यह है, कि आप 60 दिन से पहले इसे नहीं बदल सकते है, लेकिन आज मैं आपको इसी ट्रिक के बारे में बता रहा हूं

Facebook पर Name Change करने से आपकी प्रोफाइल में नया नाम दिखने लगता है और यही सभी लोगो को दिखाई देता है, आपकी Profile और Friend Suggestions में भी आपकी प्रोफाइल पिक्चर के साथ में यही नाम दिखाई देता है, कुछ लोग अपने अकाउंट का Name Stylish Font में रखना पसंद करते है, लेकिन इससे आपको कोई कमेंट या पोस्ट में मेंशन करता है, तो उसे सारे फ्रेंड की लिस्ट को देखना होता है क्योकि सर्च करने पर प्रोफाइल नही दिखाई देती है, क्योकि आपने Stylish Font के Character का यूज़ किया होता है जो Simple Font की तुलना में अलग होते है।

Facebook Name 60 दिन से पहले कैसे बदले ( After Limit )

Contents

फेसबुक पर नाम बदलने के लिए आपको Name Change Form को भरकर सबमिट करना होता है, इसमे आप आधार कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट आदि के द्वारा अपना फेसबुक नाम बदल सकते है।

जब आप पहली बार अपना Facebook Name Change करते है तो आपको किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंट अपलोड नही करना होता है, और Personal Information में ही यह ऑप्शन मिल जाता है, लेकिन इसके बाद आपको दुबारा से अपना नाम बदलने के 60 दिन तक इंतजार करना होता है मतलब की 2 Month तक आप कोई दूसरा नाम नही सेट कर सकते है, लेकिन यहाँ पर आपको जिस तरीके के बारे में बता रहा हु, उससे आप 60 दिन से पहले भी अपना Facebook Name बदल पाएंगे, इसके लिए आपको सिर्फ एक फॉर्म को भरना होता है, और अपने डॉक्यूमेंट के द्वारा वेरिफिकेशन करना होता है।

फेसबुक पर Name Limit इसलिए रखी गई है, क्योकि यूज़र्स इस ऑप्शन का बार बार यूज़ न करे, लेकिन इसी के साथ फेसबुक आपको नाम बदलने का दूसरा मेथड भी प्रदान करता है, ध्यान रखे इस मेथड से आप सिर्फ वही नाम रख सकते है जो आपके डॉक्यूमेंट में होता है, उससे अलग और कुछ नही लिख सकते है।

Facebook Name कैसे बदले ( 2023 )

  • अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर या मोबाइल में फेसबुक को ओपन करे, और अपने अकाउंट को लॉगिन करे
  • इसके बाद प्रोफाइल फोटो आइकॉन पर क्लिक करके Setting & Privacy पर क्लिक करे, और Settings को चुने।
tap on your profile
  • अभी यहां पर Personal Info विकल्प दिखेगा, इसमें फेसबुक प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद Name पर क्लिक करे।
  • यहाँ पर आपको Learn More लिखा दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
facebook name change after limit
  • इसके बाद नीचे स्क्रॉल करने पर आपको How to Change Your Name वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
fill out this form
  • आपको यहाँ पर Facebook Name बदलने के बारे में बताया जाएगा, इसमे आपको fill out this form पर क्लिक करना है, आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा, इसको भरे।
changing your name
  1. New First Name में आपको अपना नया नाम लिखना है
  2. Middle – ये ऑप्शन Optional है यानी इसे भरना चाहते हैं तो कर सकते हैं या इसे रहने दे।
  3. New Surname- इसमें अपना नया उपनाम डाले।
facebook name change karne ka tarika
  1. Choose File पर क्लिक करके आपको आईडी कार्ड अपलोड करना होगा, ये सबसे महत्वपूर्ण विकल्प है, इसमें आपको अपने Real Docuement ही अपलोड करने हैं, इसमें आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइवर लाइसेंस, जन्म प्रमाण पत्र, पहचान पत्र आदि अपलोड कर सकते हैं।
  2. Contact Email – इसमे आपको अपनी Email Id लिखनी है, फेसबुक टीम के द्वारा आपको कोई ईमेल मिलेगा, तो इसी ईमेल अकाउंट पर मिलेगा।
  3. सभी विकल्प सही से भरें और Send पर क्लिक करें।

अब आपका Facebook Name 24 घंटे में Change हो जाएगा या आपको Notification के माध्यम से पता चल जाएगा।

FAQs –

फेसबुक पर कितनी बार नाम बदल सकते है ?

फेसबुक पर 1 बार नाम बदलने के बाद करने के बाद Limit लग जाती है, और यह ऑप्शन डिसेबल हो जाता है, फिर 60 Days के बाद ही यह ऑप्शन फिरसे इनेबल होता है।

Facebook पर Name Change कर सकते है ?

फेसबुक पर नाम बदलने के लिए सेटिंग्स को ओपन करने के बाद Personal Details पर क्लिक करे और इसके बाद Profiles पर क्लिक करने के बाद प्रोफाइल पर क्लिक करे, और Name पर क्लिक करने के बाद नाम लिखने के बाद Save करे।

60 Days Limit से पहले Facebook Name कैसे बदलें , ये पोस्ट अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट पर जरूर शेयर करें।

8 COMMENTS

  1. maine apply kiya hai purana wala name rakhne ki dekhta hun kya hota hai …..waise mujhe pura wisvas hai ki mera request except hoga …..nice information thank u mere bhai

    • you’re most welcome kishor ji, yes aapka facebook page account old name ke sath hi page me convert ho jayega. thanks aapko ye facboook trick wala ye article accha laga esse or fb trick se related article ki notification apne email par pane ke liye aap humari site ko subscribe kar sakte hai.

    • aap apna facebook name 60 days se pahle change kar sakte hai but usko stylish name me convert ya change karne ke liye aapko 60 days tak wait karna hoga.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here