मोबाइल में Call, SMS और Internet Data का उपयोग करने के लिए उसमे सिम होना जरूरी होता है, यह सिम कार्ड किसी भी टेलीकॉम कंपनी का हो सकता है, यहां पर आपको Sim किसके नाम पर है इसकी जानकारी बताने वाला हूं, क्योकि कभी कभी आप अपने मोबाइल में कई बार ऐसे बहुत सारे Number को देखते होंगे जो कि डिवाइस के Contacts में नही Save होते होंगे, वैसे तो Airtel, VI, Jio, BSNL आदि टेलिकॉम कंपनियों के सिम कार्ड रहते है,
और इनमें अलग अलग प्रकार ऑफ़र्स ग्राहकों को मिलते है, आप किसी भी Sim के Owner का नाम का पता कर सकते है, इसके लिए सिर्फ आपको मोबाइल नंबर पता होना चाहिए, जिस तरह Mobile number से उसके मालिक का नाम पता किया जा सकता है, उसी तरह ही सिम किसके नाम पर है इसे भी Check कर सकते है, बहुत बार मोबाइल पर ऐसे नंबर से भी कॉल आते है जो कि Contacts में सेव नही होते है, जिससे कि किसने कॉल किया, इसके लिए आपको उस पर्सन को Call Back करना होता है, लेकिन आप किसी भी नंबर या सिम से भी उसके Owner की डिटेल को पता कर सकते है।
Sim किसके नाम पर है कैसे पता करे 4 तरीके ( Airtel, Jio, Vi )
Contents
मोबाइल से Sim किसके नाम है इसके बारे मे आसानी से पता कर सकते है, आप फ़ोन नंबर का उपयोग करके ही सिम कार्ड के उपयोगकर्ता का नाम पता कर सकते है, अनजान नंबर किसका है इसे चेक करने के लिए बहुत सारे एप्लीकेशन है और यहां पर आपको 4 तरीको के बारे में बताने वाला हु, जिससे की आप सिम किसके नाम पर रजिस्टर है पता कर पाएंगे, और इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई चार्ज भी नही देना होगा, और न ही किसी भी वेबसाइट में रजिस्टर करना होगा या अकाउंट बनाना होगा, नंबर की डिटेल के लिए आपको कॉलर आईडी एप्प को अपने डिवाइस में इनस्टॉल करना होता है,
और इसके बाद किसी का नंबर सर्च करके पता कर सकते है कि उस नंबर की Sim किसके नाम पर है, ध्यान देने वाली बात यही है कि यहां पर जायदातर किसी का वही नाम दिखाई देता है, जिसे उसके फ्रेंड या कोई भी अपने फ़ोन के कांटेक्ट नाम मे लिखता है, बहुत से लोगो के पास Contacts में बहुत से नंबर सेव रहते है, और कॉलर आईडी एप्प आपसे फ़ोन और Contact की परमिशन लेती है, और इसी तरह से यह एप्प्स किसी भी नंबर की डिटेल दिखाती है।
Sim किसके नाम पर है कैसे Check करे
- अपने फ़ोन में प्लेस्टोर से Truecaller Caller Id app को डाउनलोड करे, एंड्राइड यूज़र्स इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है इस एप्प को अभी तक 1 बिलियन बार Download किया जा चुका है और इसकी रेटिंग 4.3 है।
- इस कॉलर आईडी को एप्प को अपने डिवाइस में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, अगर आप पहली बार Truecaller का उपयोग कर रहे है तो आपको Sim किसके नाम पर है पता करने के लिए इसपर अकाउंट बनाना होगा, इसपर आप अपने Mobile Number से अकाउंट क्रिएट कर सकते है और Facebook से भी लॉगिन करने के लिए इसमें ऑप्शन मिल जाता है।
- यह एप्प आपसे Phone, Message आदि की परमिशन लेगा, Allow पर क्लिक करके परमिशन दे सकते है, इसके बाद आपसे नंबर Enter करने के लिए कहा जायेगा, अपना मोबाइल नंबर एंटर करेगे वो ऑटोमटिकॉली वेरीफाई हो जाएगा।
- और फिर आपको प्रोफाइल बनाने के लिए ऑप्शन दिखेगा, आप फेसबुक या गूगल अकाउंट से इसमे लॉगिन कर सकते है, या आप अगर फेसबुक अकाउंट का उपयोग नही करना चाहते है तो Type Name Manually वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है ( Sim Card के मालिक का नाम पता करने में लिए Truecaller पर id बनाना होता है तभी आप इस एप्प का उपयोग कर सकते है )
- अगर आप Facebook वाला ऑप्शन चुनते है तो अपने फेसबुक अकाउंट से लॉगिन करने के लिए कहा जाता है, और फिर आपकी Truecaller App में सफलतापूर्वक आईडी बन जाती है, Type Name Manually वाले ऑप्शन को चुनने के बाद आपसे First Name, Last Name और Email एंटर करने के लिए कहा जाएगा, अपना नाम और ईमेल लिखने के बाद Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद ट्रूकॉलर का होमपेज ओपन हो जाएगा, अभी आपको Sim Card किसके नाम पर है इसे चेक करने के लिए Search Number, Name & More वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- फिर आपको सर्च बॉक्स में उस Sim का Number लिखना है जिसके मालिक का नाम पता करना चाहते है, इसके बाद आपको नाम दिखने लगेगा।
Note – अपने मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है तभी आप किसी नंबर से उसका नाम पता कर सकते है, अगर आपके डिवाइस में इंटरनेट कनेक्शन नही है तो यहां पर नंबर को एंटर करने के बाद उसका ओनर का नाम नही दिखेगा।
Sim Card किसके नाम पर रजिस्टर है कैसे Check करे
डेस्कटॉप डिवाइस में भी आप सिम कार्ड किसके नाम पर है पता कर सकते है इसके लिए आपको ट्रूकॉलर कॉलर आईडी का एप्प ही उपयोग करना होता है, लेकिन अगर आप अपने मोबाइल में कॉलर आईडी एप्प्स को इनस्टॉल नही करना चाहते है तो ऑनलाइन सिम किसके नाम पर है, इसके लिए ट्रूकॉलर की ऑफिसियल वेबसाइट को अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर में ओपन कर सकते है।
- अपने कंप्यूटर में Chrome Browser को ओपन करे और Search Bar में Truecaller.com लिखकर सर्च करे।
- इसके बाद आपको ट्रूकॉलर साइट दिखने लगेगी, यहां पर आपको Search Phone Number वाला ऑप्शन दिखेगा, इसमे आपको किसी भी Sim का Number लिखना है जिसका नाम पता करना चाहते है, और नंबर एंटर करने के बाद Search Icon पर क्लिक करे।
- फिर आपको Sign In वाला ऑप्शन दिखेगा, इसमे आपको गूगल अकाउंट या माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से Sign In करने के लिए कहा जायेगा, अगर आप अपने Google Account से Truecaller में लॉगिन करना चाहते है तो Sign in With Google वाले ऑप्शन को चुने और अगर आप Microsoft Account से इसमे लॉगिन करना चाहते है तो Sign In With Microsoft ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है।
इसके बाद आपको सिम नंबर की डिटेल दिखने लगेगी, इस तरीके से आप बिना किसी एप्प को अपने डिवाइस में इनस्टॉल किये ही सिम किसके नाम पर है चेक कर सकते है, इसी के साथ यहां पर आपको टेलीकॉम ऑपरेटर का नाम भी देखने को मिल जाता है।
Sim Card का नाम Check करने का तरीका ( Official App )
लगभग सभी टेलीकॉम कंपनी अपनी एप्लीकेशन उपयोगकर्ता को प्रदान करती है, जिससे की sim Card का नाम और नंबर देख सकते है, और Call History देखने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, इसके लिए आपको जिस भी टेलीकॉम कंपनी का सिम उपयोग करते है उसके एप्प को अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल करना होता है।
Jio Sim किसके नाम पर है कैसे पता करे ?
- अपने फ़ोन में प्लेस्टोर से My Jio App को डाउनलोड और इनस्टॉल करे।
- इस MyJio App को डिवाइस में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, यहाँ पर आपको फोन नंबर एंटर करने वाला ऑप्शन दिखेगा।
- जिस भी Jio Sim Number का नाम पता करना चाहते है उस नंबर को यहाँ पर लिखे।
- इसके बाद आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा, जिसे वेरिफिकेशन कोड वाले बॉक्स में डाले।
- अभी जिओ एप्प में सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाएंगे, यहां पर Menu icon पर क्लिक करे, इसके बाद यहां पर आपको जिस नाम से आपकी सिम रजिस्टर है वो नाम दिखने लगेगा, और यहां पर आप अपना नंबर भी देख सकते है।
इस Myjio App में बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है, यहाँ पर data, Plan आदि को भी देख सकते है।
Airtel Sim किसके नाम पर है कैसे पता करे
- सबसे पहले अपने मोबाइल में प्लेस्टोर से Airtel Thanks App को डाउनलोड करे।
- इस Airtel Thanks को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, आपको Mobile Number एंटर करने के लिए ऑप्शन दिखेगा, अपने उस Airtel Sim का 10 अंक का मोबाइल नंबर लिखे, जिसके डिटेल चेक करना चाहते है और Send Otp वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा, उस कोड को Otp Code वाले बॉक्स में डाले और Log In वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- फिर आप Airtel Thanks App में लॉगिन हो जायेगे, यहाँ पर आपको Profile Icon दिखेगा, इस Profile Icon पर क्लिक करे, इसके बाद आपको जिस नाम से सिम रजिस्टर है वो नाम दिखने लगेगा।
Vi Sim किसके नाम पर है Online Check करने का तरीका
Vodafone और Idea दोनों ही टेलीकॉम कंपनी की एप्प जिसे Vi App कहते है इसे एंड्राइड यूज़र्स प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है, VI app के द्वारा आप अपनी Vodafone और Idea sim किसके नाम पर रजिस्टर है पता कर सकते है।
- Vi App को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करेगे तो आपको Mobile Number को लिखने वाला ऑप्शन दिखाई देगा, Enter Your Mobile Number में अपना उस Sim का नंबर एंटर करे, जिस सिम के मालिक का नाम पता करना चाहते है इसके बाद Send Otp वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके नंबर पर कोड आएगा, और कोड को करने के बाद Login With Otp वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- फिर आपको Get Started वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अभी आपको यहा पर VI app का होमपेज दिखने लगेगा, और यहा पर Recharge plan, Data आदि को भी देख सकते है, यहाँ पर आपको अपना Number दिखेगा, और उसके साथ मे VI Sim किसके नाम पर है इसे भी देख सकते है।
सिम का नाम बताने वाला एप्प्स
Caller id App से सिम के मालिक का नाम पता कर सकते है, इस एप्प में Phone Number Search, Call Blocker, Smart Dialer, Caller Id आदि बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है, इसमे आपको सिर्फ उस Sim का नंबर Phone Number Search में एंटर करना होता है जिसकी डिटेल को देखना चाहते है और फिर वो नंबर किसके नाम से रजिस्टर है इसे देख सकते है, इसके अलावा Instant Caller Id वाला फ़ीचर भी मिल जाता है जिसको यूज़ करने पर जब भी आपके Phone पर किसी Unknown या New Number से कॉल आता है तो कॉल करने वाले का नाम दिखने लगता है।
कोई सिम Sim किसके नाम पर है कैसे जाने
ऐसा नही है कि आप सिर्फ मोबाइल पर आने पर अनजान नंबर की डिटेल पता कर सकते है, अपने मोबाइल की Sim किसके नाम से रजिस्टर है इसके बारे में भी पता कर सकते है, लगभग सभी टेलिकॉम प्रोवाइडर मोबाइल यूज़र्स के लिए अपना एप्प भी प्रोवाइड करते है जिसमे आप Balance, Data, Sms और अपने नंबर पर एक्टिव प्लान को देख सकते है इसी के साथ मे जब आप इन एप्लीकेशन में अपने नंबर से लॉगिन करते है तो आपको अपना नाम भी दिखता है, यहां पर आपको वही नाम दिखता है जिस नाम से सिम रजिस्टर होती है, मोबाइल से कॉल करने, SMS भेजने, डिवाइस में इंटरनेट को उपयोग करने आदि कामो में फ़ोन में Sim का होना आवश्यक है,
वैसे तो Wifi के द्वारा भी फ़ोन में इंटरनेट को इनेबल किया जा सकता है, लेकिन अगर आप किसी को उसके नंबर पर कॉल करना चाहते है तो सिम के द्वारा ही कर सकते है और Call और Data के लिए Recharge Plan भी होना जरूरी होता है, बहुत से लोगो को अपनी सिम का नंबर याद नही रहता है तो अगर आपको नंबर याद नही रहता तो उसे आप Contact में अपने नाम से सेव कर सकते है, इससे आपको अपना मोबाइल नंबर पता करने के लिए किसी के नंबर पर कॉल नही करना होता है, Contacts में जाकर अपना नाम लिखकर अपना नंबर देख सकते है।
FAQs
क्या सिम किसके नाम पर है पता कर सकते है ?
हा इसके लिए आप कॉलर आईडी एप्प का उपयोग कर सकते है।
Sim किसके नाम पर रजिस्टर है कैसे Check करे ?
इसके लिए आपके मोबाइल में जिस भी टेलीकॉम कंपनी का सिम है उस टेलीकॉम कंपनी के एप्प को इंटरनेट से डाउनलोड करना होता है, और उसमे अपने नंबर से लॉगिन करना होता है।
अपनी सिम का नंबर कैसे देखे ?
सभी टेलीकॉम कंपनी Airtel, Jio, Vi आदि नंबर देखने मे लिए अलग अलग USSD code रहते है, और इनकी ऑफिसियल एप्प में आपको अपना नम्बर दिखता है।
मोबाइल नंबर किसका है कैसे पता करे ?
इसके लिए आपको अपने फ़ोन में Caller Id Apps का उपयोग करना होता है, इसमें आप Number Search करके उसके मालिक का नाम पता कर सकते है।
निष्कर्ष –
Sim किसके नाम पर है कैसे पता करे, जब आप किसी भी कॉलर आईडी एप्प से किसी सिम का नंबर लिखकर सर्च करते है तो वहां पर दिखने वाला नाम पूरी तरह से सही नही होता है, यानी कि कभी कभी इसमे किसी Number का नाम गलट भी दिखने लगता है, लेकिन आप जब सिम के ऑफिसियल एप्प का उपयोग करते है तो वहां पर आपको पूरी तरीके से सही नाम ही दिखाता है, इसलिए अगर आप Sim किसके नाम से रजिस्टर है इसे चेक करना चाहते है तो इनके ऑफिसियल एप्प का ही उपयोग करे, इससे आप नाम के साथ मे रिचार्ज प्लान, बैलेंस, नेट बैलेंस आदि को चेक कर सकते है और कॉल हिस्ट्री या कॉल डिटेल को देखने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है।
दोस्तो Sim किसके नाम पर है कैसे पता करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें।