फेसबुक पर लोग लाखो की संख्या में पोस्ट शेयर करते है, जिसमे फ़ोटो और वीडियो आदि को साझा करते है, लेकिन अगर आप Facebook पर Story भी पोस्ट करते है, तो आप जानते ही होंगे, की यह फेसबुक स्टोरी सिर्फ 24 Hours के लिए दिखता है, इसके बाद यह ऑटोमटिकॉली डिलीट हो जाता है यानी कि स्टोरीज से हट जाता है, मतलब की जिस तरह आप WhatsApp पर स्टेटस शेयर करते है जो सिर्फ 24 हॉर्स के लिए ही रहता है, उसके बाद ऑटोमटिकॉली डिलीट हो जाता है, इसी तरह ही Facebook का Story वाला फीचर होता है,लेकिन क्या Facebook पर Deleted Story भी देख सकते है, यह सवाल बहुत से लोगो का होता है,
वैसे तो जैसा कि आप जानते ही होंगें की WhatsApp Status Delete हो जाने के बाद वह Permanent Delete हो जाता है, लेकिन Facebook Story में ऐसा नही है, इसमें आप जो स्टोरी साझा करते है, वो डिलीट होने के बाद Archive में सेव रहती है, जिन्हें आप देख सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है, यानी कि आपने जितनी भी स्टोरी साझा की है उन्हें देख सकते है।
Facebook पर Deleted Story कैसे देखे ?
Contents
सभी लोगो की फेसबुक स्टोरी 24 Hours के लिए उनके Friends को दिखती है, इसके बाद वो Story Disappear हो जाती है, इसके बारे में सभी लोग जानते ही है, लेकिन Facebook पर यूज़र्स को Archive वाला फीचर भी मिल जाता है,जिसमे की आपकी Facebook Deleted Story save रहती है, जिनको आप कभी भी देख सकते है, यह एक बहुत ही अच्छा फीचर है,
क्योकि बहुत से लोग अपनी पुरानी Facebook Story को देखना चाहते है तो इस फ़ीचर का उपयोग कर सकते है, इससे आप अपनी सालों पुरानी स्टोरीज को देख सकते है, यानी कि आपने जो फ़ोटो या वीडियो या टेक्स्ट आदि में Story Share की थी, उन Deleted Story को भी देख सकते है और उन्हें डाउनलोड भी कर सकते है, कई सारे लोगो को Facebook पर Archive Story कैसे देखे इसके बारे में जानकारी नही होती है, तो यहां पर इसी के बारे में बताने वाला हु,
और आप किसी भी डिवाइस कंप्यूटर या मोबाइल से अपनी Facebook की Deleted Story को देख सकते है और उन्हें डाउनलोड भी कर सकते है, ऐसा ही फीचर इंस्टाग्राम में भी यूज़र्स को मिल जाता है, और इसके लिए आपको किसी भी दूसरी एप्प का उपयोग भी नही करना होता है,
Facebook की Deleted Story कैसे देखे ? फेसबुक की Archive Stories देखने का तरीका
फेसबुक पर जब आप कोई Story Share करते है, तो वो 24 Hours के बाद Delete हो जाती है, लेकिन वह Archive वाले ऑप्शन में Save रहती है, यानी कि आपकी Facebook Story Permanent Delete नही होती है, बल्कि वह Stories वाले ऑप्शन से हट जाती है और Archive में Save रहती है, Facebook app में भी Deleted Story को देखने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, कई सारे लोगो को स्टोरीज शेयर करना अच्छा लगता है और वो फेसबुक पर फ़ोटो और वीडियो पोस्ट को कम साझा करते है, जैसा कि आप जानते होंगे की Facebook पर Photo और Video Post करने के बाद वो Automatically Delete नही होता है,
मतलब की आपकी Photo और Video जो आपने Facebook पर पोस्ट की है आपकी प्रोफाइल पर ही दिखता है, जब तक की उसे डिलीट नही करते, बिना किसी एप्प का यूज़ किये ही अपनी Facebook की Deleted Story को देख सकते है, यानी की आपने फेसबुक पर जितनी भी स्टोरीज को शेयर किया है उन सभी को देख सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है।
Posts की Privacy को सेलेक्ट करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाते है, जिसमे आप Public, Friends और Only me मेसे किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है, Public वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर सभी लोग आपकी पोस्ट को देख सकते है, Friends वाले ऑप्शन की सेलेक्ट करने पर सिर्फ आपके Friends को ही आपकी पोस्ट दिखती है, Only me वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करने से सिर्फ आपको ही आपका पोस्ट दिखता है।
Facebook की Deleted Story कैसे देखे ? View करे
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Facebook App को ओपन करना है, इसके बाद 3 Line वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद अपने नाम और प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करदे।
- फिर आप अपनी Facebook Profile में पहुँच जायेगे, यहां पर Profile Picture के नीचे Add To Story और Edit Profile वाले ऑप्शन दिखेगे, Edit Profile के आगे 3 Dot वाले आइकॉन पर क्लिक करे।
- इसके बाद Account Status, Lock Profile, Manage Post, Activity Log आदि ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे Archive वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अभी आपको अपनी सभी Deleted Facebook Stories को दिखने लगेगी, जिनको देख सकते है और उन्हें अपने मोबाइल की गैलरी में सेव भी कर सकते है।
- जिस भी Facebook Story को देखना चाहते है उसपर क्लिक करे, और उसे डाउनलोड करने के करने के लिए Save वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
निष्कर्ष –
Facebook Deleted Story कैसे देखे, यहा पर आपको फेसबुक की पुरानी स्टोरी देखने का बहुत ही सरल तरीका बताया है जिसके लिए आपको किसी भी दूसरी एप्प का यूज़ भी नही करना होता है, Facebook पर जो New Users होते है, उनको यह पता नही होता है, की Story भी Archive में Save होती है, और उसे देख भी सकते है, वैसे तो Facebook Story वाला फीचर WhatsApp के Status Feature की तरह ही है,
लेकिन व्हाट्सएप्प स्टेटस डिलीट होने के बाद नही देखा जा सकता है, लेकिन Deleted Facebook Story को देखा जा सकता है, फेसबुक पर यूज़र्स को Data Download करने वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिससे कि आप Photo, Video आदि post और Message आदि Facebook के Data को Download कर सकते है, कुछ लोग अपने Deleted Message को देखना चाहते है तो यह एक अच्छा तरीका है जिससे की आप अपनी Deleted Chat को भी देख सकते है, और अपने सारे Chat और Message को देख सकते है
दोस्तो Facebook पर Deleted Story को कैसे देखे इसके बारे मे सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विज़िट करते रहे।