पुराना फेसबुक अकाउंट कैसे ओपन करे ये सवाल उन सभी लोगो का रहता है जो बहुत दिन तक फेसबुक अकाउंट को ओपन नही करते है,बहुत से यूज़र्स किसी कारण से अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर देते है लेकिन वो बाद में उसे रिकवर करना चाहते है और इंटरनेट पर facebook deleted account Recover करने के तरीके खोजने लगते है तो आप भी अगर इसी के बारे में सर्च कर रहे है तो सही जगह पर है इस आर्टिकल में आपको इसी के बारे में बताने वाला हु।
फेसबुक सोशल मीडिया यूज़र्स के लिए बहुत सारे फीचर प्रोवाइड करती है जैसे प्रोफाइल पिक्चर गार्ड, प्रोफाइल लॉक, वीडियो कॉल, वोइसे कॉल, स्टोरी आदि , लेकिन बहुत से लोग जिनको फेसबुक को यूज़ करना नही आता या जो facebook addict हो जाते है वो अपना अकाउंट कुछ समय के लिये डीएक्टिवेट या डिलीट कर देते है, अगर आपने भी अपना facebook deleted account किया है और उसे रिकवर करना चाहते है तो ऐसा कर सकते है।
Purani Facebook ID Band Ho Gayi ? Chalu Kaise Kare
Contents
अगर आपका फेसबुक पर पुराना अकाउंट है जिसे आप ओपन करना चाहते है लेकिन उसका ईमेल और पासवर्ड आपको याद नही है तो भी उसे ओपन कर सकते है ये जाएदा मुश्किल नही है बहुत से लोग फेसबुक पर एक से जाएदा अकाउंट बनाते है और जब वो किसी एक अकाउंट का यूज़ करने लगते है तो दूसरे में लॉगिन नही करते है जिससे उन्हें उनके पुराने फेसबुक अकाउंट की डिटेल जैसे ईमेल और पासवर्ड याद नही रहता है
और फिर वो सोचते है कि क्या ऐसा कोई तरीका जिससे में अपना facebook deleted account ओपन कर सकता हु, वैसे अगर आपका अकाउंट डिलीट नही हुआ है लेकिन आप उसमे लॉगिन नही कर पा रहे है तो इस आर्टिकल में आपको facebook deleted account को recover करने और पुराने अकाउंट को ओपन करने दोनों के ही तरीके के बारे में बताने वाला हु।।
फ़ेसबूक पर जब आप अपने अकाउंट डिलीट करने के लिए Deactivate या Permanently Delete वाला ऑप्शन सेलेक्ट करते है तो वहां पर आपको टाइम भी बताया जाता है, अगर आपको Facebook Account Deactivate & permanently delete में क्या डिफरेंस है ये नही पता है तो डीएक्टिवेट का मतलब रहता है कि आप कुछ समय के लिए अपने फेसबुक अकाउंट को लोगो से छुपा सकते है इससे बिना डिलीट किये ही आपका अकाउंट दुसरो ले लिए डिलीट हो जाता है, मतलब आपके फ्रेंड को आपकी प्रोफाइल शो नही करती है
और न ही सर्च करने पर आपका अकाउंट का नाम शो करता है लेकिन आपका facebook deleted account नही होता है, वो सिर्फ invisible हो जाता है और जब अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करते है तो वो पहले की तरह visible जो जाता है,
जबकि permanenlty facebook deleted account वाले ऑप्शन को चुनने पर आप हमेसा के लिए अपनी आईडी को डिलीट कर सकते है इसमें भी आपको 14 डेज का टाइम मिलता है और 14 डेज तक अगर आप अपने अकाउंट में लॉगिन नही करते है तो वो हमेसा के लिए रिमूव कर दिया जाता है।
Facebook Deleted Account Ko Wapas Kaise Laye
फेसबुक बंद अकाउंट को चालू कैसे करे, जैसा कि मैंने बताया कि जब आप परमानेंटली डिलीट वाला ऑप्शन चुनते है तो आपको 14 डेज का टाइम मिलता है और अगर 14 डेज तक अपने अकाउंटके लॉगिन नही करते है तो वो परमानेंटली डिलीट हो जाता है,
यानि आपकी डिटेल साइट से रिमूव कर दी जाती है। तो आपको फिर दुबारा नया अकाउंट ही बनाना होता है लेकिन यदि आपने permanently facebook deleted account को सेलेक्ट किया है और 14 डेज नही हुए है तो आप 14 डेज से पहले अपने अकाउंट में लॉगिन करके उसे रिकवर कर सकते है इसके लिए कुछ नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
Facebook Deleted Account Recover Kaise Kare Step By Step
- सबसे पहले अपने मोबाइल में फेसबुक अप्प को ओपन करे फिर यहाँ पर अपने उस डिलीटेड अकाउंट का ईमेल और पासवर्ड एंटर करे लॉगिन पर क्लिक करदे।
- फिर आपको यहां पर cancle delation वाला एक ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
- इस तरह आपका facebokk deleted account recover हो जाएगा ये एक सरल तरीका है जिसे कोई भी आसानी से यूज़ कर सकता है लेकिन यदि आप अपना पुराना फेसबुक अकाउंट ओपन करना चाहते है जिसकी ईमेल आईडी और पासवर्ड आपको याद नही है तो ये भी बहुत आसान है।
Purana Facebook Deleted Account Open Kaise Kare ?
बहुत से लोग जो अपने फेसबुक अकाउंट को काफी समय से यूज़ करते है और उसे अपने किसी भी डिवाइस में ओपन नही करते है तो उन्हें अपने फेसबुक अकाउंट की डिटेल जैसे ईमेल और पासवर्ड याद नही रहती लेकिन फेसबुक पर केवल आपको forgot password वाला ऑप्शन मिलता है जिसका यूज़ करके आप अपने अकाउंट का पासवर्ड रिकवर कर सकते है
और इसके लिए भी आपको अपना ईमेल पता होना जरूरी है जिससे आपने फेसबुक पर अकाउंट क्रिएट किया लेकिन यदि आपको अपनी facebook email id नही पता है तो बिना ईमेल के भी अपने आईडी को ओपन कर सकते है इसके बारे में मैने पहले से पोस्ट की है जिसे यहां से रीड कर सकते है। ये तरीका यहां भी शार्ट में बता देता हूं।
आप facebook email & number की जगह पर username का यूज़ करके अपने अकाउंट को ओपन कर सकते है जब भी कोई फेसबुक पर आईडी बनाता है तो उसे एक यूजरनाम मिलता है ये यूजरनाम सभी लोगो को मिलता है और सबका यूजरनाम अलग अलग रहता है आप इसे अपने हिसाब से चेंज भी कर सकते है लेकिन आपको ऐसा यूजरनाम चुनना होता है
जो दूसरों से अलग हो, इससे कोई भी आपको आसानी से फाइंड कर सकता है जैसे अगर आप अपने किसी फ्रेंड को फेसबुक फ्रेंड बनाना चाहते है तो उसे आप अपनी प्रोफाइल का लिंक दे सकते है जिसमे आपका यूजरनाम रहता है इससे वो आसानी से आपकी प्रोफाइल को फाइंड कर पायेगा।
इसी तरह अगर आपका पुराना फेसबुक अकाउंट सर्च में शो कर रहा है तो आप उसकी प्रोफाइल में जाकर वहां से उसका प्रोफाइल लिंक कॉपी कर सकते है और उसी लिंक में आपका यूजरनाम होगा जिसे आप अपने फेसबुक ईमेल या नंबर की जगह पर इस्तेमाल करके अपने अकाउंट में लॉगिन कर पाएंगे।
Conclusion –
पुराना फेसबुक अकाउंट कैसे ओपन करे, इसके लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी अप्प और साइट का यूज़ नही करना और न ही किसी अप्प या सॉफ्टवेयर को अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल करना है बिना किसी अप्प और साइट के ही अपने facebook deleted account को वापस से रिकवर कर सकते है।
दोस्तो facebook deleted account Ko recover kaise kare 2020, How to Recover Delete Account in Facebook In Hindi ये अभी आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगे तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी फेसबुक से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।
ID Mera delete ho gaya hua number per nahin a Raha chalu kar do
apni facebook id reactivate karne ke liye iss post me bataye method ka use kare
Facebook me dusara ka aa jata hai majra facebook account nahi aa raha hai