Computer की Hard Drive Hide कैसे करे ? कंप्यूटर ड्राइव को हाईड करने का तरीका

0
computer ki hard drive hide kaise kare in hindi

कंप्यूटर में यूज़र्स को Files और Folder को Hide करने के लिए ऑप्शन मिलता ही है, इसी के साथ इसमें Hard Drive Hide भी कर सकते है, यानि कि आप कंप्यूटर में हार्ड ड्राइव को ही छुपा सकते है, जिससे कि किसी को भी उस ड्राइव में स्टोर की गई गई कोई भी Files जैसे कि Photos, Videos, Document आदि नही Show करेगी, बहुत से लोगो के कंप्यूटर में Personal Data रहता है जिसे वो किसी को दिखाना नही चाहते, वो Photos, Videos आदि कोई भी डाटा हो सकता है, जिसको छुपाना चाहते है,

लेकिन अगर किसी भी Files या Folder को हाईड नही करना चाहते है बल्कि किसी Drive को ही Hide करना चाहते है तो ऐसा कर सकते है, इसके लिये किसी भी सॉफ्टवेयर का उपयोग भी नही करना होता है, बल्कि Disk management में इसके लिए ऑप्शन मिल जाता है, वैसे तो कंप्यूटर में बहुत सारे फीचर होते है, इसमें यूज़र्स को Screenshot, Screen Recording आदि के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, लेकिंन Computer में Photo & Video Editing करने के लिए सॉफ्टवेयर का उपयोग करना होता है।

Computer की किसी भी Drive को Hide कैसे करे ?

Contents

Computer में अलग अलग Drives होती है जैसे C और D Drive आदि, और आप हार्ड डिस्क का पार्टीशन करके भी नई ड्राइव बना सकते है और उसका कुछ भी नाम लिख सकते है, जब आप अपने Computer की किसी Hard Drive Hide कर लेते है तो वो किसी को Show नही करती है, यानी कि आप जब My Computer पर क्लिक करते है तो वहां पर Computer की सभी Hard Drive दिखेगी लेकिन वो ड्राइव नही दिखेगी जिसको हाईड कर दिया है,

जिस तरह से जब आप Computer में किसी File या Folder को Hide करते है तो वो File या Folder किसी को नही दिखता है, वैसे तो Hard Drive Hide करने के लिए बहुत से सॉफ्टवेयर उपलब्ध है, लेकिन अगर आप अपने कंप्यूटर में किसी सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन को इनस्टॉल नही करना चाहते है तो बिना किसी सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन के ही ड्राइव को हाईड कर सकते है, Pc में अधिक एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने से Hard Disk और Ram का भी अधिक उपयोग होता है।

Computer की Hard Drive Hide कैसे करे ? कंप्यूटर ड्राइव को हाईड करने का तरीका

कंप्यूटर में Disk Management वाले ऑप्शन में Drive Letter को Change करने वाला मिलता है जिससे की आप Hard Drive Hide भी कर सकते है, लेकिन क्या ड्राइव को हाईड करने के बाद उसे Unhide भी कर सकते है, तो हां ऐसा कर सकते है, यानी कि Hard Disk Partition Hide होने के बाद delete नही होता है बल्कि कंप्यूटर में ही सेव रहता है, जिसे आप कभी भी देख सकते है, और आप जिस भी ड्राइव को हाईड करते है उसका सारा डाटा सेफ रहता है, डिलीट नहीं होता है, यानी कि फ़ोटो, वीडियो, ऑडियो, डॉक्यूमेंट आदि जितना भी डाटा उस ड्राइव में स्टोर है, वो सारा डाटा वैसा का वैसा ही रहेगा, मोबाइल में भी Photo, Video, App आदि को Hide कर सकते है,

लेकिन इसके लिये दूसरे Application का उपयोग करना होता है, जायदातर फोन में App Lock करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, जिससे कि फोन के अप्प में लॉक लगा सकते है, इससे आप Mobile Gallery, Messenger आदि पर लॉक सेट कर सकते है, इससे जब भी कोई मोबाइल में गैलरी को ओपन करता है तो उसे लॉक लगा दिखता है और उसको अनलॉक करने के बाद ही गैलरी के फोटोज़ को देख सकते है, मोबाइल किसी भी Files या Folder को Hide करने के लिये Application का उपयोग करना होता है और इसके लिए बहुत सारे एप्प इंटरनेट पर उपलब्ध है, जिनसे आप Image और वीडियो आदि को फ़ोन में हाईड कर सकते है।

computer ki hard drive hide kaise kare

Computer की Hard Drive Hide कैसे करे ?

  • अपने कंप्यूटर को ओपन करने के बाद My Computer या This Pc वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद यहा पर आपको अपने कंप्यूटर की सभी ड्राइव दिखने लगेगी, इनमेसे जिस भी Hard Disk Drive को Hide करना है उसका नाम देख ले, कि वो Local Disk D या किस नाम से है।
  • इसके बाद This PC पर माउस से Right क्लिक करे, उसके बाद कुछ ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे Manage वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर आपको कुछ ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे Disk Management वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद आपको सारी ड्राइव दिखने लगेगी, जिनमेसे जिस भी Computer Hard Disk Drive को Hide करना चाहते है उसपर माउस से Right Click करे और Change Drive Letter & Paths वाले ऑप्शन पर क्लिक करे,
  • इसके बाद आपको यहां पर Add, Remove आदि ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे आपको Remove वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, Remove पर क्लिक करने के बाद एक मैसेज दिखेगा, Yes पर क्लिक करदे।
  • फिर आपको एक बार और कन्फर्म करना है, Yes वाले ऑप्शन पर क्लीक करे।

अभी आपकी Hard Disk Drive Hide हो चुकी है और This Pc में जाने के बाद आपको वो हाईड ड्राइव नही दिखेगी, यह एक सरल तरीका है जिसके लिए आपको किसी भी सॉफ्टवेयर का यूज़ भी नही करना होता है।

Computer की Hide Drive Unhide कैसे करे ?

कंप्यूटर की हार्ड डिस्क ड्राइव को हाईड करने के बाद उसे Unhide भी कर सकते है, यानी कि आप अपने कंप्यूटर की Local Disk के डाटा को देखना चाहते है तो इसके लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • अपने कंप्यूटर में This Pc पर राइट क्लिक करने के बाद Manage वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद Disk Management वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • यहां पर आपने जिस Drive को Hide किया है वो ड्राइव दिखेगी, उसपर Right Click करे, और Change Drive Letter & Paths वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको Add वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, और फिर Ok वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

अभी आपकी Computer Hard Drive Unhide हो जाएगी, जिसे My Computer में जाकर देख सकते है और आपकी सारी फाइल्स Photo, Video आदि को भी देख सकते है।

निष्कर्ष –

Computer की Hard Disk Drive Hide कैसे करे, किसी भी कंप्यूटर में हार्ड डिस्क बहुत ही जाएदा महत्वपूर्ण होती है, क्योकि इसमें ही सारा डाटा स्टोर रहता है, और विंडोज की फ़ाइल भी हार्ड डिस्क में ही इनस्टॉल होती है।

दोस्तो Computer Hard Drive को Hide कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करे और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे, और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here