Telegram Quiz कैसे बनाये ? टेलीग्राम पर Poll Question कैसे बनाये

0
telegram quiz kaise banaye in hindi

Telegram एक ऐसा मैसेजिंग एप्प है जिसमे बहुत सारे फीचर्स यूज़र्स को मिलते है, इसमे Emoji के साथ मे Sticker Send करने वाला फीचर भी मिलता है और बहुत सारे स्टीकर मिल जाते है जिससे कि चैट करने में और भी जाएदा अच्छा लगता है, टेलीग्राम में Two Step Verification, Chat Folder आदि कई तरह के ऑप्शन मिलते है, इस आर्टिकल में भी Telegram Quiz कैसे बनाये इसी के बारे के बताने वाला हु, Quiz का मतलब प्रश्न पूछना होता है और जिसका जवाब देने के लिए बहुत ऑप्शन भी दिए रहते है,यानी कि एक सवाल के लिए 2 से 4 जवाब होते है, जिनमेसे एक जवाब सही होता है, क्विज की कैटेगरी अलग अलग ही होती है, यानी कि Education, Entertainment आदि किसी भी कैटेगरी से संबंधित क्विज हो सकते है, Telegram में भी Users को Quiz बनाने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, जिसका यूज़ करके आप कोई भी सवाल पूछ सकते है, इसमे ग्रुप या चैनल में कोई भी सवाल पूछ सकते है और उसके लिए ऑप्शन भी दे सकते है।

Telegram Quiz क्या है ?

Contents

टेलीग्राम में प्रश्न पूछने के लिये भी ऑप्शन रहता है, जिससे कि आप ग्रुप मेंबर्स से कोई भी सवाल पूछ सकते है, और उसके जवाब के लिए ऑप्शन भी दे सकते है, आपने बहुत से टेलीग्राम चैंनल पर Quiz देखे होंगे, जिसमे एक सवाल रहता है और उसके जवाब के लिए 2 से 4 विकल्प दिए होते है, जिनमेसे आपको अपने हिसाब से विकल्प को सेलेक्ट करना होता है, Telegram का यह ऑप्शन Facebook की Poll Option जैसा ही है, जैसे कि फेसबुक पर यूज़र्स को Poll Create करने के लिए ऑप्शन मिलता है, जिसमे Ask A Question में आप अपना सवाल लिख सकते है और उसके जवाब के लिए विकल्प भी दे सकते है,

इसमे आपको Question के Answer को सेलेक्ट करने के लिए Gallery के फ़ोटो सेलेक्ट कर सकते है, यानी की फ़ोटो में भी सवाल का जवाब सेलेक्ट कर सकते है, इसी तरह Facebook Poll में Group Members को Poll में ऑप्शन ऐड करने के Allow भी कर सकते है, जिससे की वो Poll में नए ऑप्शन को जोड़ सकते है, Telegram Quiz में भी बहुत सारे ऑप्शन रहते है,इसमे आपको Quiz का Title सेलेक्ट करना होता है, Title के बाद Description लिखना होता है और फिर आपको Poll Question वाला ऑप्शन दिखता है, जिसमे सवाल लिखना होता है और Quiz Answer से उस सवाल का जवाब लिखने के लिए ऑप्शन को ऐड कर सकते है।

Telegram Quiz कैसे बनाये ? टेलीग्राम पर Poll Question कैसे बनाये

Telegram Messenger में यूज़र्स को Quiz Bot वाला ऑप्शन मिलता है, जिसमे क्विज बनाने के बहुत सारे ऑप्शन दिख जाते है, इसमे आपको language select करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, और English के अलावा और भी भाषाएं मिल जाती है जिसमे Quiz Create कर सकते है, Telegram पर अगर आप कोई चैंनल या ग्रुप के ऐसे ही Chat में कोई Text लिखकर सवाल पूछते है, और उसके लिए 4 ऑप्शन लिखते है, तो उसका जवाब कोई देता है, तो उसे जवाब को लिखकर टाइप करना होता है, जबकि Telegram Quiz में ऐसा नही होता है, वहां पर आपको सिर्फ Answer को Select करना होता है, और आपने question का Answer सही सेलेक्ट किया है या नही, यह भी पता चल जाता है, ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ 1 बार ही Quiz Create कर सकते है, बल्कि आप कई सारे क्विज क्रिएट कर सकते है।

Telegram Quiz कैसे बनाये ?

  • अपने मोबाइल में Telegram App को ओपन करना है, इसके बाद आपको search Icon पर क्लिक कर देना है और Search Box में Quiz Bot टाइप करें, फिर यह ऑप्शन दिखने लगेगा, इसपर क्लिक करदे।
  • Quit Bot पर क्लिक करने के बाद Start वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
telegram quiz kaise banaye
  • इसके बाद Chat Box में कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Menu वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और Create a New Quiz वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको Quiz का title पूछा जाएगा, इसमें आप कुछ भी लिख सकते है, आपका क्विज जिस भी कैटेगरी से संबंधित है उसको यहा पर लिख सकते है और Send वाले आइकॉन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको Telegram Quiz में Description लिखना है, इसमे आप अपने क्विज के बारे में कुछ जानकारी लिख सकते है, अगर Description नही लिखना चाहते है तो Skip वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अभी आपको Create A Question नाम का ऑप्शन दिखने लगेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद फॉर्म को भरना है।
  1. Poll Question – इसमें आप कोई भी सवाल लिख सकते है, जो पूछना चाहते है, आप जो भी Questiom चाहते है उसे यहां पर लिख दे।
  2. Quiz Answer में option में आप Question का Answer लिख सकते है, और Add an Option पर क्लिक करके Question के Answer के लिए दूसरा विकल्प भी ऐड कर सकते है इसी तरह आप 2 से जाएदा Option को ऐड कर सकते है।
  3. जो भी Question का सही Answer है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करे।
  4. Add An Explanation – इस ऑप्शन में आप अगर Wrong Answer के लिए कोई Explanation लिखना चाहते है तो लिख सकते है, यहा पर जो भी Text लिखेंगे वो तब दिखेगा, जब कोई गलट जवाब को सेलेक्ट करेगा।
  • सभी ऑप्शन सही से भरने के बाद Create वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, और इसके बाद done वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद यहां पर आपको Quiz की Time Limit को set करने के लिए कहा जायेगा, इसमे 10 से 30 सेकंड या जितनी भी टाइम तक क्विज को दिखाना चाहते हौ उतना टाइम सेलेक्ट कर सकते है, आपको Chat वाले Section में Button icon पर क्लिक करना है, और आपको Time Limit set करने के लिए ऑप्शन दिखने लगेगा, इसमे 10 Sec, 5 Min आदि जितना भी Time select करना चाहते है उसपर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको Shuffle Question & Answer वाला ऑप्शन दिखेगा, जिसमे Shuffle All या No Shuffle किसी भी ऑप्शन को select कर सकते है।

अभी आपका Telegram Quiz सफलतापूर्वक बन जायेगा और उसका लिंक भी दिखने लगेगा, जिसको आप Copy करके किसी भी Group या चैंनल में सेंड कर सकते है, या यहां पर Share वाले ऑप्शन पर क्लिक करके भी क्विज को share कर सकते है, Share Quiz वाले ऑप्शन पर क्लिक करेगे तो यहां पर आपको अपने टेलीग्राम के सभी ग्रुप और चैंनल दिखेगे, जिसमें भी इसे भेजना चाहते है उसपर क्लिक करे।

निष्कर्ष –

Telegram Quiz कैसे बनाये, इस मैसेंजर में यूज़र्स को Notification & Sound, Data & Storage आदि के लिए भी बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है इन ऑप्शन से आप नोटिफिकेशन साउंड को ऑन और ऑफ कर सकते है और Media Files को automatically download नही करना चाहते है तो Storage में इसके लिए ऑप्शन मिल जाता है।

दोस्तो Telegram Quiz कैसे बनाये इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ में सोशल मीडिया साइट पर साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विज़िट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here