मोबाइल और कंप्यूटर में अलग अलग Operating System रहता है, इसलिए इनका यूजर इंटरफ़ेस भी अलग रहता है, लेकिन फिर भी कई सारे लोगो के मन मे सवाल होता है कि क्या हम Mobile Ko Computer Kaise Banaye in Hindi , तो ऐसा संभव है आप अपने मोबाइल को कंप्यूटर जैसा बना सकते है यानी की आपकी डिवाइस की Home Screen पर सभी ऑप्शन आपको कंप्यूटर की तरह ही दिखने लगेंगे, मतलब की आपने मोबाइल में विंडोज इनस्टॉल की है ऐसा डिवाइस दिखने लगता है,
वैसे तो जायदातर Phone में Android operating System होता है जबकि कंप्यूटर में Windows Operating system होता है लेकिन आप Launcher App के द्वारा अपने Mobile को Computer की तरह बना सकते है, ऑपरेटिंग सिस्टम एक सिस्टम सॉफ्टवेयर होता है, और यह IOS, Android, Windows आदि कई प्रकार का होता है।
Mobile Ko Computer Kaise Banaye ( मोबाइल में कंप्यूटर चलाने वाला 2 एप्प )
Contents
मोबाइल को कंप्यूटर बनाने के कई सारे कारण हो सकते है, जैसे कि अगर आप Computer सीखना चाहते है, या अपने मोबाइल को दुसरो से अलग दिखाना चाहते है आदि, इसलिए इस अर्टिकर मे आपको जो तरीका बताने वाला हु
उसका यूज़ करने से आपके Mobile के सभी ऑप्शन जैसे कि Apps, Music, Photos, Videos, Document आदि Computer की तरह ही दिखने लगेंगे, कई सारे लोग सोचते है कि क्या Mobile में Windows Operating System Install कर सकते है
तो इसके लिए बहुत से एप्प्स इंटरनेट पर उपलब्ध है जिनका यूज़ करके आप अपने Phone में Windows Install कर सकते है, लेकिन आप Mobile Launcher के द्वारा भी अपने डिवाइस को Computer बना सकते है,
Android mobile के लिए कई सारे Launcher app इंटरनेट पर उपलब्ध है जिनका यूज़ करके आप अपने मोबाइल के इंटरफ़ेस को बदल सकते है, इससे आपके डिवाइस की Fonts, wallpaper, Icons आदि change हो जाता है और आपका डिवाइस अलग दिखने लगता है।
Mobile Ko Computer Banane Wala Apps 2023
मोबाइल को कंप्यूटर बनाने के लिये इंटरनेट पर बहुत सारे एप्प उपलब्ध है लेकिन कुछ ही एप्स है जो सही से काम करते है उन्ही मेसे 2 Best Apps के बारे में बताने वाला हु, जिनका यूज़ करके आप अपने mobile को Windows 10 की तरह बना सकते है,
यानी कि आपके मोबाइल की Home Screen पर This Pc, Recycle Bin, Windows Icon, Document, notification bar आदि ऑप्शन दिखने लगेंगे, यानी कि आपके डिवाइस का लुक पूरी तरह से बदल जायेगा और वो कंप्यूटर जैसा दिखने लगेगा।
1. Computer Launcher App से फ़ोन को PC में बदले
यह एक कमाल का एप्प है जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल को Windows 10 की तरह बना सकते है, इसमें आपको File Manager, Menus, Desktop, Folder, themes, Widgets, Settings आदि कई सारे ऑप्शन मिल जाते है, इसमे सभी ऑप्शन Computer की Windows 10 की तरह दिखते है,
अगर आप मोबाइल में कंप्यूटर चलाना सीखना चाहते है तो यह एक अच्छा एप्प है इस एप्प में Create Folder, Copy, Paste, Move, Share आदि ऑप्शन भी मिल जाते है, यहां पर आप Application के Shortcut भी क्रिएट कर सकते है, यानी कि जो एप्प आपको पसंद है उनको होम स्क्रीन पर दिखा सकते है।
- Computer launcher App को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करेंगे तो आपके डिवाइस का लुक पूरी तरह बदल जायेगा, और Windows 10 जैसा दिखने लगेगा, स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
2. Winner Computer Launcher से मोबाइल को कंप्यूटर बनाये
इस एप्प के द्वारा भी मोबाइल का लुक कंप्यूटर की तरह दिखने लगता है, और Home Screen पर Recycle Bin, Control, Camera, Clock आदि दिखेंगे लगते है, और यहां पर आपको विंडोज आइकॉन भी दिखता है, और मैसेज, कॉल और ब्राउज़र का आइकॉन भी दिखता है, और नोटिफिकेशन बार मे Wifi, Bluetooth, Battery Percentage, Brightness, Data आदि आइकॉन दिखते है,
इस अप्प में 200 themes मिल जाती है और 50 live wallpaper मिलते है, और इसमें आपको App icon की Size को Change करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, यानी कि आप अगर App Icon को छोटा या बड़ा करना चाहते है तो ऐसा कर सकते है, और App Icon के Color को भी बदल सकते है, इसी तरह Winner Computer launcher App में आप Desktop की तरह Folder Create भी कर सकते है।
- अपने मोबाइल में Winner Computer Launcher App को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है, इस एप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल करने में बाद ओपन करे।
- इसके बाद यह अप्प आपसे स्टोरेज की परमिशन लेगा, Allow पर क्लिक करके परमिशन दे सकते है, फिर आपको Enter वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके डिवाइस का लुक बदल जायेगा, और सभी ऑप्शन भी Windows जैसे दिखने लगेंगे।
FAQ –
Q.1 Mobile के Computer चलाना कैसे सीखें ?
Ans – मोबाइल से कंप्यूटर चलाना सीखने के लिए कंप्यूटर कोर्स अप्प को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है, इसमे Basic Pc Knowledge, MS Excel, MS Powerpoint, Photoshop, Page maker आदि की जानकारी मिल जाती है।
Q.2 मोबाइल को कंप्यूटर बनाने वाला एप्प कौनसा है ?
Ans – मोबाइल को कंप्यूटर बनाने वाला एप्प Win 11 Launcher है, इससे डिवाइस का लुक डेस्कटॉप की तरह दिखने लगता है।
Q.3 क्या मोबाइल में Windows Install कर सकते है ?
Ans -नही, Windows और Android अलग अलग ऑपरेटिंग है, इसलिए एंड्राइड डिवाइस में किसी भी विंडोज को इनस्टॉल नही किया जा सकता है।
Q.4 Computer Launcher क्या है ?
Ans -यह एक एंड्राइड लांचर है जिसका यूज़ करने पर आपका मोबाइल कंप्यूटर जैसा दिखने लगता है, इससे डिवाइस का यूजर इंटरफ़ेस पूरी तरीके से बदल जाता है।
निष्कर्ष –
Mobile को Computer कैसे बनाये, Launcher App के द्वारा फोन के लुक को बदल सकते है ,इससे आपके डिवाइस का Fonts, Wallpaper, Icons आदि Change हो जाता है, Mobile को PC बनाने के लिए भी Launcher App का उपयोग कर सकते है, जिसके बारे में इस आर्टिकल में बताया है, इससे आप अपने फोन में ही कंप्यूटर को चला सकते है, और जैसा कि आप जानते ही होंगे कि जिन काम को करने के लिये PC की आवश्यकता होती थी,
उन काम को अभी मोबाइल के द्वारा भी कर सकते है, जैसे की Photo Editing, Video Editing करने के लिए कई सारे एप्प इंटरनेट उपलब्ध है जिनका यूज़ करके आप अपने मोबाइल से प्रोफेशनल तरीके से फ़ोटो और वीडियो को एडिट कर सकते है,
और Computer की तरह मोबाइल में भी Recycle bin वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, यह ऑप्शन मोबाइल में Recently delete नाम से मिलता है, आप अपने मोबाइल की Photo, Video को Gallery से delete करते हौ वो Recently Delete वाले folder में Store हो जाती है जिनको Recover भी कर सकते है, और डिलीट भी कर सकते है।
दोस्तो Mobile को Computer कैसे बनायें इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।
Good