WhatsApp About में क्या लिखे ? WhatsApp About Quotes in Hindi

0
whatsapp about me kya likhe whatsapp status and quotes in hindi

व्हाट्ससप्प मैसेंजर जो लगभग सभी लोगो के मोबाइल में इनस्टॉल रहता है इस मैसेंजर के इतने लोकप्रिय होने का कारण इसमें मिलने वाले फीचर है, इससे आप अपने दोस्तों को इंस्टेंट टेक्स्ट मैसेज भेज सकते है और प्राप्त कर सकते है उन्हें वौइस् और वीडियो कॉल भी कर सकते है ऐसे और भी कई फीचर है जो इस मैसेंजर में यूज़र्स को मिलते है लेकिन क्या आप जानते है कि whatsapp about Me Kya Likhe ये सवाल उन सभी लोगो के मन मे आता है

जो पहली बार व्हाट्सएप्प का यूज़ कर रहे होते है या जिनको पहली बार व्हाट्सएप्प के about फीचर के बारे में पता चलता है तो व्हाट्सएप्प एबाउट में क्या लिखे ये जानने से पहले आपको इसके एबाउट फीचर के बारे में पता होना चाहिए।

Whatsapp About Kya Hai ? Kya Ye Status Feature Jaisa Hai

Contents

व्हाट्सएप्प एबाउट क्या स्टेटस जैसा फीचर है, दोस्तो पहले जब व्हाट्सएप्प में यूज़र्स को स्टेटस वाला फीचर नही मिलता था तो वो about में ही अपना स्टेटस लिखते थे, यानि कि पहले व्हाट्सएप्प आपको टेक्स्ट में ही स्टेटस लिखने का ऑप्शन प्रोवाइड करता था उसमें आप वीडियो या इमेज में स्टेटस अपलोड नही कर सकते थे लेकिन अभी ऐसा नही है,

और जब व्हाट्सएप्प में अपडेट किया गया तो इस स्टेटस फीचर को जो टेक्स्ट में लिखने वाला स्टेटस फीचर था उसे whatsapp about में चेंज कर दिया गया, इसके बारे में मैंने अपनी पोस्ट में बताया है जिसे आप व्हाट्सएप्प केटेगरी में जाकर पढ़ सकते है, तो वैसे तो whatsapp about फीचर स्टेटस के लिए ही दिया गया है लेकिन ऐसा नही है

कि इसमें status और शायरी ही लिखे, whatsapp about फीचर के द्वारा आप लोगो को अपने बारे में बता सकते है यानि कि यहां पर आप अपने बारे में कुछ जानकारी लिख सकते है। ये जानकारी उन सभी लोगो को दिखती है जो आपकी प्रोफाइल पर विजिट करते थे, तो आप जान गए होंगे कि whatsapp about एक ऐसा फीचर है जिसके द्वारा आप लोगो को अपने बारे में बता सकते है।

WhatsApp About Me Kya Likhe ? Quotes & Status In Hindi

व्हाट्सएप्प एबाउट में क्या लिखे, जैसा कि मैने बताया कि इसमें आप अपने बारे में कुछ भी लिख सकते है जैसे अगर आप स्टूडेंट है

तो जिस भी क्लास में स्टडी करते है उसके बारे में यहां पर लिख सकते है या आप कोई वर्क करते है तो उसके बारे में भी whatsapp about में बता सकते है, लेकिन यदि आपको यहां पर अपने बारे में नही बताना है

तो कोई स्टेटस या शायरी भी इसमें लिख सकते है वैसे तो कुछ status जैसे busy, available, at work, at the gym आदि इसमें आपको पहले से मिलते है जिन्हें आप यूज़ कर सकते है लेकिन अगर आप कुछ अलग लिखना चाहते है या अपना whatsapp about change करना चाहते है तो ऐसा भी कर सकते है इसके लिए आपको नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में व्हाट्सएप्प को ओपन करे फिर यहां पर आपको 3 dot पर क्लिक करना है और setting वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
tap on profile icon
  • अभी आप अपनी व्हाट्सएप्प सेटिंग में पहुँच जायेगे यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे आपको अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
whatsapp about me kya likhe
  • फिर यहाँ पर आपको about वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
tap on edit option in whatsapp
  • About में जाने के बाद यहां पर currently set to में आपको पहले से सेट अबाउट दिखेगा जिसकी जगह पर आपको कुछ लिखना है तो इसके लिए उसके आगे edit वाली आइकॉन पर क्लिक करदे।
enter your whatsapp about and save
  • फिर यहां पर आपको add about वाला ऑप्शन दिखेगा जहां पर आप कुछ भी टेक्स्ट लिख सकते है और उसमे इमोजी भी जोड़ सकते है यहां पर आप जो भी टेक्स्ट लिखेंगे वो आपकी प्रोफाइल पर दिखेगा यानी जब भी कोई आपकी व्हाट्सएप्प प्रोफाइल पर विजिट करेगा तो उसे आपका अबाउट भी दिखेगा, about में अपने बारे में कुछ भी लिखने के बाद save पर क्लिक करदे।

अभी दोस्तो आपका whatsapp about सफलतापूर्वक अपडेट हो जाएगा। इस तरह आप आसनी से व्हाट्सएप्प में अपना about लिख सकते है।

WhatsApp About Quotes In Hindi ( Attitude Status )

अगर आपको व्हाट्सएप्प अबाउट में शायरी ओआ स्टेटस लिखना है तो यहां पर में कुछ whatsapp attitude status in hindi बता रहा हु जिन्हें आप वयूज़ कर सकते है।इंसान की समझ बस इतनी सी है कि उसे जानवर कहो तो नराज हो जाता है, और शेर कहो तो खुश।

अच्छी किताबे और अच्छे लोग तुरंत समझ में नहीं आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है

अगर आप थान ले तो कुछ भी कर सकते है, आपका हुनर ही आपकी पहचान बन सकती है।

मेरी कोई बुरी आदत नहीं है बस गुस्सा कण्ट्रोल नहीं होता

हम अपनी इस अदा पर थोड़ा गुरूर करते हैं , किसी से प्यार हो या नफरत भरपूर करते हैं

हमें हद में रहना पसंद है और लोग उसे गरूर समझते हैं

जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है, ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है ।

हम दुनिया से अलग नहीं हमारी दुनिया ही अलग है

हम अपना Status दिलो पर update करते है #WhatsApp पर नहीं|

किसी ने क्या खूब लिखा है , मैं पसंद तो बहुत हूँ सबको पर जब उनको मेरी जरूरत होती है तब ।

सच है जब इंसान की जरूरत बदल जाती है तो उसका बात करने का तरीका भी बदल जाता है

WhatsApp About Me Kya Likhe Quotes in English

Good books and good people don’t understand immediately

If you are determined then you can do anything, only your skills can become your identity.

I don’t have a bad habit but don’t control anger

We like to live in limits and people think of it

Let whoever has to say, what goes on, this is a matter of time, and the time comes for everyone.

We are not separate from the world, our world is different

True, when a person’s needs change, his way of talking also changes.

We update our status on hearts and not on #WhatsApp.

ये कुछ व्हाट्सएप्प स्टेटस/ शायरी है जिन्हें आप अपने whatsapp about में लिख सकते है वैसे तो और भी बहुत से स्टेटस और शायरी है लेकिन यहां पर मैंने आपको सबसे लोकप्रिय स्टेटस और शायरी ही बताई है जिनमेसे आप किसी को भी यूज़ कर सकते है।

Conclusion –

WhatsApp About Me Kya Likhe In Hindi इसके बारे में आपको पता चल ही गया होगा, लगभग सभी सोशल मीडिया साइट में यूज़र्स को एबाउट वाला ऑप्शन मिलता है जहां पर वो अपने बारे में लोगो को बता सकते है

ये ऑप्शन सभी सोशल मीडिया साइट पर अलग अलग जैसे intro, bio आदि नाम का होता है लेकिन यहां पर आप अपने बारे में लिख सकते है या कोई भी स्टेटस या शायरी इसमें लिख सकते है।

दोस्तो whatsapp about status in hindi, whatsapp about me kya likhe इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिये फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करे और ऐसी और भी व्हाट्सएप्प से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here