WhatsApp Number Hide कैसे करे ? व्हाट्सएप्प नंबर छुपाए

1
whatsapp number hide kaise kare in hindi

Whatsapp Number Hide कैसे करे,व्हाट्सएप्प पर अपना नंबर कैसे छुपाए इसी के बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर है, व्हाट्सएप्प यूज़र्स की संख्या बिलियन में है लगभग सभी लोगो के मोबाइल में मैसेंजर रहता है अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ में ऑनलाइन कनेक्टेड रहना चाहते है उनके साथ मे चैट करना चाहते है

या उनको वोइसे और वीडियो कॉल करना चाहते है तो व्हाट्सएप्प के द्वारा ऐसा कर सकते है, बहुत से लोग व्हाट्सएप्प के बारे में जानते है और उनका इसपर अकॉउंट भी होता है, लेकिन जैसा कि आपको पता होगा कि अगर आपका इसपरअकाउंट है तो आपको अंजान व्यक्तियों के मैसेज आ सकते है वैसे जिन लोगो के पास आपका नंबर है

केवल वही आपको मैसेज कर सकते है, लेकिन किसी को अगर आपका व्हाट्सएप्प नंबर पता है तो वो भी आपको मैसेज कर सकता है वैसे अगर आपको कोई बार बार मैसेज करके परेशान करता है तो उसे ब्लॉक कर सकते है इसका ऑप्शन मेसेंजर में पहले से दिया रहता है

लेकिन बहुत से लोगो के मन मे एक सवाल आता है कि किसी को हमारा व्हाट्सएप्प नंबर कैसे पता चल जाता है तो इसके भी बहुत से रीज़न हो सकते है जैसे कोई आपके फ्रेंड का फ्रेंड है तो आपके फ्रेंड को आपका नंबर पता है

तो वो अपने उस फ्रेंड के साथ भी शेयर कर सकता है ऐसे ही अगर आप किसी व्हाट्सएप्प ग्रुप में जॉइन है तो उस ग्रुप में जितने भी मेंबर्स होंगे उन सभी को आपका नंबर शो करता है, इसलिए बहुत से लोग अपना whatsapp number hide करना चाहते है।

WhatsApp Par Apna Number Hide Kaise Kare ?

Contents

व्हाट्सएप्प एक इंस्टेंट मेस्सगिंग अप्प्स है जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ मे चैटिंग कर सकते है और कॉल भी कर सकते है और भी बहुत से फीचर जैसे ग्रुप बनाना, ब्रॉडकास्ट मैसेज सेंड करना,चैट पिन करना आदि ये सारे फीचर व्हाट्सएप्प पर मिल जाते है।

लेकिन क्या whatsapp number hide किया जा सकता है, वैसे तो व्हाट्सएप्प मैसेंजर में आपको अपना नंबर छुपाने के लिए कोई ऑप्शन नही मिलता है

लेकिन आप चाहे तो अपना profile picture, status आदि पर प्राइवेसी लगा सकते है यानि उन्हें छुपा सकते है, लेकिंन बहुत से लोग और जायदातर गर्ल्स चाहती है कि उनका whatsapp number hide हो और किसी को पता चले क्योकि अगर उनका नंबर किसी को पता चल जाता है

तो उनको मैसज और कॉल आने लगते है इसलिए इस पोस्ट में आपको अपना इसी का तरीका बताऊंगा जिससे किसी को आपका नंबर पता नही चलेगा और आप अपने दोस्तों के साथ भी व्हाट्सएप्प पर कनेक्टेड रह सकते है।

Kisi Ke Phone Se Apna WhatsApp Number Kaise Delete Kare

अगर आप व्हाट्सएप्प यूज़ करते है और किसी के पास आपका नंबर है तो उसे आप व्हाट्सएप्प पर भी दिखते है, लेकिन अगर आप किसी के फ़ोन से अपना whatsapp number hide & delete करना चाहते है

या आप नही चाहते कि किसी को पता चले कि आप व्हाट्ससप्प यूज़ करते है तो ऐसा कर सकते है इसके लिये आपको एक एप्प का यूज़ करना होगा

वैसे तो बहुत सारे अप्स इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन जायदातर अप्प्स सही से काम नही करते है इसलिए यहां पर में आपको एक ही अप्प के बारे में बताने वाला हु जिसका यूज़ करके आप अपने whatsapp number hide या छुपा सकते है

Whatsapp Number Kaise Chupaye ?

whatsapp number hide करने के लिए वैसे तो कई मेथड है लेकिन यहां पर में आपको सबसे सरल तरीका बताने वाला हु जिसके लिए आपको जाएदा कुछ नही करना होगा और न ही आपको अपने किसी दूसरे नंबर का यूज़ करना होगा। यहां पर में आपको ऐसे अप्प के बारे में बताने वाला हु जिससे आप international number प्राप्त कर सकते है

और उससे अपना व्हाट्सएप्प अकाउंट बना सकते है इससे आप अपने फ्रेंड के साथ मे बात भी कर सकते है और अगर किसी को आपका जो रियल नंबर है वो whatsapp number hide भी हो जाएगा यानि किसी को भी आपका केवल वही इंटरनेशनल नंबर शो करेगा जो आपने उस अप्प से बनाया है।

Whatsapp Number Hide Kaise Kare ? Step By Step Jane

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Primo App को डाउनलोड करना होगा ये अप्प प्लेस्टोर पर उपलब्ध नही है इसलिए इस एप्प को आप इंटरनेट से डाउनलोड करना होगा।
  • Primo app को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करे ,पहले आपको इस मे sign up करना है जिसके लिए sign up वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, इसके बाद आपको नाम, यूजरनाम, ईमेल, पासवर्ड आदि ऑप्शन को भरना है और sign up पर क्लिक करदे। फिर आपको नंबर ऐड करने का ऑप्शन मिलेगा जहां पर आप अपना नंबर जोड़ सकते है या इस ऑप्शन को स्किप भी कर सकते है।
  • फिर आपके ईमेल पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा वो बॉक्स में डालना है और वेरीफाई पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपका primo app में सफलतापूर्वक अकाउंट बन जायेगा इस एप्प में अकाउंट बनाने के बाद यहां पर लेफ्ट में मेनू आइकॉन पर क्लिक करे फिर यहां पर नीचे आपको अपना नंबर शो होगा उसपर क्लिक करके उसे कॉपी कर ले।
  • फिर आपको अपने मोबाइल में व्हाट्सएप्प को ओपन करना है अगर आपने पहले से इसमें अपना अकाउंट लॉगिन कर रखा है तो आप उसे लॉगआउट करले या अगर आप ड्यूल व्हाट्सएप्प का यूज़ करना चाहते है तो अपने मोबाइल में अप्प क्लोन का यूज़ करके व्हाट्सएप्प का एक और अप्प क्लोन बना सकते है या आपके मोबाइल में अप्प क्लोन वाला फीचर नही है तो dual apps एप्लीकेशन से ऐसा कर सकते है,

क्योकि whatsapp number hide करने के लिए आपको इसपर दुबारा अकाउंट बनाना होगाइसके बाद आप अपने डिवाइस में व्हाट्सएप्प ओपन करे फिर आपसे आपका नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा जहां पर आपने primo app से जो नंबर कॉपी किया वो एंटर करे और verify पर क्लिक करदे।

  • फिर आपके उस नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा जिसके लिए आपको primo app में जाना है और वहां पर message चेक करने है वहा पर आपको एक verification मिलेगा अगर आपको व्हाट्सएप्प की तरफ से कोई message नही आता है तो आप call me वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है।
  • इससे आपके उस नंबर पर कॉल आएगा जो कि primo app से आप रिसीव कर सकते है फिर आपको एक कोड बताया जाएगा, उस कोड को आपको व्हाट्सएप्प के verification code वाले बॉक्स में एंटर करना है और verify पर क्लिक कर देना है
  • नंबर को वेरीफाई कराने के बाद आपसे फ़ोटो अपलोड करने के और नाम एंटर करने के लिए कहा जायेगा और फिर आपका व्हाट्सएप्प अकाउंट successfully create हो जाएगा।
  • फिर आप अपने इस व्हाट्सएप्प अकाउंट से अपने दोस्तों से बात भी कर सकते है और ग्रुप भी जॉइन कर सकते है और किसी को आपका रियल नंबर भी पता नही चलेगा, ये एक अच्छा तरीका जिसका इस्तेमाल करके आप सभी लोगो से अपना whatsapp number hide कर सकते है

Conclusion –

अपना व्हाट्सएप्प नंबर कैसे छुपाए इसके बारे में आपको पता चल ही गया होगा, इस तरीके का इस्तेमाल करके आप किसी को अपना नंबर बताये बिना उससे बात कर सकते है, और अगर किसी को आपका नंबर पता चलता भी है

तो वो ये वाला पता चलेगा न कि जो आपका रियल नंबर है और इस तरीके से व्हाट्सएप्प अकाउंट बनाने से अगर आपका रियल नंबर किसी के मोबाइल में सेव भी है तो भी उसे पता नही चलेगा कि आपका व्हाट्सएप्प अकाउंट है या आप इसका यूज़ करते है।

Important –

Whatsapp number hide karne ki trick ये सिर्फ एजुकेशन पर्पस से शेयर की गयी है इसलिए इस ट्रिक का मिसयूज न करे।

दोस्तो whatsapp number hide kaise kare,व्हाट्सएप्प पर नंबर छुपाने के तरीका ये अभी आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ में सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी व्हाट्सएप्प से सम्बंधित पोस्ट पढने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here