Facebook Account Private Kaise Kare, फेसबुक आईडी को लॉक कैसे करे इसी के बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर है, दोस्तो आप अगर फेसबुक सोशल मीडिया को यूज़ करते है यानी फेसबुक यूजर है तो आपने बहुत से लोगो की प्रोफाइल फेसबुक पर लॉक देखी होगी, मतलब आप अगर किसी पर्सन को सर्च करते है
और उसकी प्रोफाइल देखने पर केवल उसका इंट्रो ही दिखता है और नीचे स्क्रॉल करने This Profile Is Locked इस तरह का मैसेज दिखता है तो क्या आप भी Facebook Account Private कर सकते है या नही ये सवाल बहुत से लोग सोचते है, तो हा ये संभव है कोई भी आसानी से अपनी फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कर सकता है
इससे आपकी कोई भी आपकी प्रोफाइल व्यू करता है तो उसे आपके फ्रेंड या आपके द्वारा अपलोड की गई फोटोज आदि शो नही करते है, ये एक अच्छा तरीका है जिससे आप अपनी प्रोफाइल को दूसरे लोगो से छुपा सकते है, कुछ लोग नही चाहते है कि उन्होंने अपने फेसबुक अकॉउंट पर जितनी भी फ़ोटो अपलोड की है या जिन भी लोगो को फ्रेंड बनाया है
उन्हें कोई चेक कर पाए तो फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को छुपाने के बारे में मैने पहले से एक पोस्ट में बताया है जिसे आप फेसबुक केटेगरी में जाकर पढ़ सकते है और इस पोस्ट में आपको facebook account private kaise kare इसका तरीका बताने वाला हु, facebook account private या लॉक करने के बाद आपकी आईडी पूरी तरह से दुसरो के लिए लॉक हो जाएगी और जो आपके फ्रेंड है केवल वही आपकी आईडी को चेक कर पाएंगे,
और दूसरे लोग आपके अकॉउंट को व्यू करेगे तो उन्हें आपकी प्रोफाइल पिक्चर और बैनर स्माल साइज में शो होंगे और आपका इंट्रो दिखेगा और नीचे स्क्रॉल करने पर उन्हें this profile is locked इस टाइप का मैसेज दिखेगा जिससे वो आपके अकॉउंट की फोटोज, वीडियोस आदि जो भी पोस्ट आपने अपने अकाउंट में की है
वो नही चेक कर पाएंगे। जैसा कि इंस्टाग्राम पर रहता है इंस्टाग्राम पर आप अगर अपने अकॉउंट को प्राइवेट कर देते है तो कोई भी आपके अकॉउंट की पिक्चर या वीडियो और highlight स्टोरी नही देख पाता है,
इसी तरह अभी आप Facebook Account Private बना सकते है, फिर आपने अकॉउंट पर जो भी पोस्ट की है या जो भी फ़ोटो या वीडियो पोस्ट किए है उन्हें आपके फ्रेंड के अलावा और कोई भी पर्सन नही देख पायेगा। ये एक बहुत ही अच्छा और सरल तरीका है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल को दूसरे लोगो से छुपा सकते है।
Facebook Account ( Profile ) Lock Kaise Kare In Hindi
Contents
Facebook Account Private ( Lock ) Kaise Kare ये सवाल बहुत से लोगो के मन मे होगा तो में आपको बताना चाहूंगा कि अगर आप अपने अकॉउंट को प्राइवेट बनाना चाहते है यानि उसमे प्राइवेसी लगाना चाहते है तो उसे लॉक करके ऐसा कर सकते है
इससे कोई भी आपके अकॉउंट पर विजिट करेगा तो उसे आपकी प्रोफाइल पर जाने के बाद लॉक्ड वाला मैसेज दिखेगा जिससे वो आपके अकॉउंट को चेक नही कर पाएगा, ये फीचर वैसे तो गर्ल और बॉय कोई भी यूज़ कर सकता है लेकिन जायदातर लड़कियों और महिलाओं के लिए ही Facebook Account Private वाला फीचर दिया गया है
क्योकि जायदातर लडकिया नही चाहते है कि उनके अकॉउंट पर उन्होंने जो भी पोस्ट की है उन्हें कोई चेक करे क्योकि कुछ लोग गर्ल्स की पिक्चर का मिसयूज भी करते है इसलिए अगर आप अगर लड़कीं है और अपने फोटोज को सभी लोगो को नही दिखाना चाहते है तो आप अपने facebook account private करके ऐसा कर सकते है,
आपकी facebook Account private करने के के बाद आपके दोस्तो के अलावा कोई भी आपके अकॉउंट पर विजिट करेगा तो उसे this profile is locked वाला मैसेज दिखेगा।, फेसबुक अपने यूज़र्स के लिए नए नए फीचर देते है इसमें आपको अपनी फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर को सुरक्षित रखने के लिए facebook profile picture guard वाला ऑप्शन मिलता है जिसका एक्टिवेट करने पर आपकी profile picture को कोई भी डाउनलोड नही कर सकता,
ये भी एक अच्छा फीचर है और बहुत से लोग और जायदातर लडकिया अपनी facebook profile picture को सुरक्षित रखने के लिए इस फीचर को इस्तेमाल करते है इसी तरह अभी आप चाहे तो अपनी पूरी फेसबुक प्रोफाइल को ही लॉक कर सकते है इससे आपके friend list में जितने भो फ्रेंड होंगे केवल उन्ही लोगो को आपकी प्रोफाइल दिखेगी
उनके अलावा कोई भी आपकी प्रोफाइल को नही चेक कर पायेगा। फेसबुक ने ये फीचर जायदातर महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए दिया है क्योकि जैसा कि मैने बताया कि कुछ लोग लड़कियों की फ़ोटो का मिसयूज करते है,
तो इस facebook account private वाले फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को सुरक्षित कर सकते है इससे आपके फ्रेंड के अलावा और कोई भी अनजान पर्सन आपके अकॉउंट पर अपलोड K गयी फ़ोटो या वीडियो को सीन नही कर पायेगा।
Facebook Id Lock Karne Ka Tarika ( Facebook Account Private )
फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करना है इसी के बारे में इस पोस्ट में बताने वाला हु, पहले ये फीचर सभी लोगो के लिए उपलब्ध नही था लेकिन अभी facebook account private & Lock वाले इस फीचर को सभी लोग यूज़ कर सकते है, वैसे तो फेसबुक ने ये फीचर महिलाओं के सुरक्षा के लिए ही दिया है लेकिन कोई भी इसे यूज़ कर सकता है ये facebook account Private & Lock वाला फीचर उन लोगो के लिये जाएदा उपयोगी है
जो अपनी डिटेल सभी लोगो के साथ मे सोशल मेडिया पर साझा नही करना चाहते है केवल अपने फ्रेंड के साथ मे ही अपनी डिटेल बताना चाहते है तो इस फीचर का यूज़ करके ऐसा कर सकते है, facebook Account Private & Lock करने के बाद आपके अकॉउंट कोई व्यू करेगा तो उसे लॉक वाला मैसेज तो दिखेगा और वो आपकी प्रोफाइल पिक्चर और कवर फ़ोटो को भी बड़ी साइज में सीन कर पायेगा
Facebook Account Private ( Lock ) Kaise Karte Hai ( Profile Locked )
फेसबुक अकॉउंट प्राइवेट करने के बाद क्या उसे पब्लिक भी किया जा सकता है यही सवाल अगर आपका भी है यो मै बताना चाहुंगा की facebook Account Private ( lock ) करने के बाद में उसे unlock भी कर सकते है ये बहुत ही आसान है इसके लिए आपको जाएदा कुछ नही करना होता है, अपनी फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करने के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में फेसबुक अप्प को को ओपन करे, इसके बाद आप अपने उस अकॉउंट में लॉगिन करे जिसकी Profile Lock करना चाहते है।
- अपने फेसबुक अकॉउंट में लॉगिन करने के बाद यहां पर आपको राइट में 3 लाइन मेनू ऑप्शन दीखेगा उसपर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करदे।
- फिर आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल में पहुँच जाएंगे यहां पर आपको add to story वाले ऑप्शन के आगे 3 dot दिखेगी इनपर क्लिक करे, और कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे lock profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- फिर आपको यहां पर बताया जाएगा कि फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने से आप अपने फोटोज और पोस्ट को प्राइवेट कर सकते है और केवल आपके फ्रेंड ही आपकी timeline check कर पाएंगे और उन्हें ही आपकी profile picture पूरी शो करेगी, यहां पर नीचे Lock Your Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
अभी आपकी facebook profile सफलतापूर्वक लॉक हो जाएगी और आपको you locked your profile इस तरह का मैसज दिखेगा।
Facebook Profile Ko Locked Karne Ke Fayde
- Facebook Account Private करने के बाद कोई भी अनजान व्यक्ति आपके अकॉउंट की पोस्ट या फ़ोटो को नही सीन कर पाता जिससे आपकी प्राइवेसी बनी रहती है।
- Facebook Account private करने से आपके फ्रेंड के अलावा और कोई भी आपकी डिटेल नही चेक कर सकता।
- ये फीचर लड़कियों और महिलाओं के लिए बहुत अच्छा है क्योकि इससे वो अपने फोटोज को सुरक्षित कर सकते है।
- अपने अकॉउंट को सुरक्षित रखने के लिए या अपनी डिटेल दुसरो से साझा नही करना चाहते है तो इस फीचर का यूज़ कर सकते है।
Facebook Profile Lock Karne Se Nuksan –
- इससे आपके जाएदा फॉलोवेर्स नही बढेंगे।
- अपने अकॉउंट को लॉक करने के बाद आप public post नही कर पाएंगे और अगर आप public post करना चाहते है तो उसके लिए आपको facebook account unlock करना होगा।
- इससे आपके फ़ोटो या पोस्ट पर केवल आपजे फ्रेंड ही लाइक और कमेंट कर पाएंगे क्योकि।दूसरे लोगो को आपकी पोस्ट शो ही नहीं होगी।
- आपकी पोस्ट पर जाएदा व्यूज नही आएंगे।
Facebook Account ( Profile ) Unlocked Kaise Kare ?
अगर आप facebook Account Private करने के बाद उसे उसे अनलॉक कैसे करे और क्या लॉक प्रोफाइल को अनलॉक किया जा सकता है इसी के बारे में जानना चाहते है तो ऐसा कर सकते है।
- अपनी फेसबुक प्रोफाइल में जाने के बाद यहां पर आपको add to story के आगे 3 dot पर क्लिक करना है, फिर यहां पर आपको unlock profile वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
- फिर यहां पर आपको your profile is locked के आगे कुछ ऑप्शन जैसे views as, invite friend, unlock वाले दिखेगे आपको।unlock वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- Unlock पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर बताया जाएगा कि facebook profile unlocked करने के बाद आपकी प्रोफाइल को सभी लोग देख पाएंगे और प्रोफाइल पिक्चर को भी फुल साइज में सीन कर पायेंगे आपको unlock your profile वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- फिर आपकी facebook private account unlocked हो जाएगा ।
इस तरह आसानी से आप अपनी facebook Account private ( Lock) और unlock कर सकते है।
Conclusion –
Facebook Account Private Kaise Kare इसके बारे में आपको पता चल ही होगा, facebook profile lock एक अच्छा फीचर है जिससे कोई भी अपनी प्रोफाइल को लॉक करके उसे दुसरो से छुपा सकता है और इससे आपका अकॉउंट भी पूरी तरह से सेफ और सिक्योर रहता है, facebook Account Private करने से आपके अकॉउंट पहले से जाएदा सुरक्षित हो जाता है
ये फीचर प्रोफाइल पिक्चर गार्ड जैसा ही है इए फर्क इतना है कि profile picture guard से आप केवल profile picture को ही सुरक्षित कर सकते है जबकि इस facebook account private वाले इस फीचर से पूरी प्रोफाइल को ही लॉक कर सकते है।
दोस्तो facebook account private & lock kaise kare, फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने का तरीका वाला ये पोस्ट अगर आपको अच्छा लगा और आपके लिए फायदेमंद रहा तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी फेसबुक से सम्बंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।
It’s very useful