Locked Facebook Profile Picture Ki Kaise Dekhe ये आज में आपको इस आर्टिकल बताने वाला हूँ, अगर आप Facebook User है तो आप जानते ही होंगे कि फेसबुक पर हमें बहुत सी सिक्योरिटी फीचर मिलते है जैसे Two Step Verification, Profiles Picture Guard जिनका Use करके आप अपने अकाउंट की Private & Secure बना सकते है, ऐसे ही बहुत से लोग या आपके Friends अपनी प्रोफाइल पिक्चर को अपलोड करते सिर्फ Only Me सेलेक्ट कर देते है जिससे उनकी वो Photo Icon में तो दिखती लेकिन वो Lock रहती है,
जिससे दूसरे पर्सन वो Photo Full Size में नहीं देख पाता और न ही उस्सको Download कर पता है, तो आप अगर अपने फ्रेंड या किसी की भी Locked Profile Picture को कैसे व्यू करे ये जानना चाहते है तो यहाँ में इसी के बारे में बताने वाला हु,
Facebook Locked Profile Picture कैसे देखे ? डाउनलोड करे
Contents
फेसबुक पर आप भी पर्सन की लॉक प्रोफाइल को देखना चाहते है तो आपको उस पर्सन को रिक्वेस्ट सेंड करना होगा और जब वो पर्सन आपकी Friend Request को Accept कर लेगा, तभी आप उसकी Profile की Post, Video और Reels को देख पाएंगे, यह सबसे सरल तरीका है जिससे कि आप किसी की भी Facebook Locked Profile Picture को Unlock कर सकते है, कुछ लोग अपने अकाउंट को प्राइवेट भी इसलिए करते है क्योकि वो नही चाहते है कि उनकी पोस्ट को उनके फ्रेंड के अलावा कोई और भी व्यू कर पाए, तो आप उनकी Friend List में ऐड होकर उनकी पिक्चर्स को देख सकते है।
अगर आपके फ्रेंड ने भी अपनी Facebook DP Lock या Only Me कर रखी है और आप उसकी DP को फुल साइज में देखने और डाउनलोड करना चाहते है तो इस्सके लिए में आपको एक ट्रिक बताने वाला हु जो 100% वर्किंग है, और जिस्का यूज़ करके आप अपने फ्रेंड्स ही नहीं बल्कि किसी की भी Locked Profile DP को देख सकते है, लेकिन इससे पहले में आपको ये बता देता हु की फेसबुक पर Locked Profile Picture या DP क्या होती है और कैसे करते है,
जब आपका कोई Facebook Friends चाहे वो Boy हो या Girl अपनी प्रोफाइल्स फोटो को अपलोड करते टाइम प्राइवेसी ऑप्शन में “Only Me” सेलेक्ट करता है या करती है तो उसकी प्रोफाइल पिक्चर लॉक्ड हो जाती है जिससे उसके अलावा और कोई भी फुल साइज़ में नहीं देख पता सिर्फ उसको icon के रूप में देख सकते है.
Facebook पर Locked Profile को देखने के लिए आपको डेस्कटॉप पर उस पर्सन की प्रोफाइल को ओपन करना है, जिसकी डीपी को फुल साइज में व्यू करना चाहते है और फिर उस पिक्चर पर क्लिक करने पर वो Full Size में दिखने लगेगी।
और आप इस दुसरे मेथड का उपयोग करके भी किसी भी फेसबुक यूजर की लॉक्ड प्रोफाइल पिक्चर को देख पाएंगे।
Facebook Locked Profile Picture कैसे Download करे
- सबसे पहले आप अगर PC User है तो Chrome Browser में जाये और मोबाइल यूजर भी Chrome App को ओपन करे, और यहाँ पर आपको 3 डॉट (मेनू) दिखेगी, इनपर क्लिक करदे और फिर Show Desktop Site वाले आप्शन के आगे वाले बॉक्स पर क्लिक करके टिक करे, इससे आपके ब्राउज़र में डेस्कटॉप व्यू में साइट ओपन होगी, आपको यहाँ फेसबुक की साइट पर जाना है.
- अब यहाँ पर अपने Facebook Account का Email & Password Enter कर Log in करे.
- अपने Facebook Account में लॉगिन करने के बाद आपको अपने फ्रेंड या उस पर्सन की प्रोफाइल्स में जाना है जिसकी Profile Locked Photo को Original Profile में देखना चाहते है और फिर उसकी प्रोफाइल्स में जाने के बाद उसकी Profile Photo पर क्लिक करदे.
- आपको उस पर्सन की Profile Photo Full Size में दिखने लगेगी.
- आप इस फोटो को डाउनलोड करना चाहते है तो फोटो पर फिंगर होल्ड करे और Download Image वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे
- आपके फ्रेंड्स की Profile Picture सफलतापूर्वक Download हो जाएगी और Full Size में देखेगी.
Facebook Profile Picture को Lock कैसे करते है
Facebook Locked Profile Picture को देखने से पहले अगर आप नहीं जानते है की फेसबुक पर Photo को Hide कैसे करते है, तो में आपको इस्सके बारे में बता देता हु.
- अपने मोबाइल में Facebook App को ओपन करे और यहाँ आपको लास्ट में 3 Lines देखेगी इनपर क्लिक करे फिर यहाँ पर आपको अपना Name & Photo icon Show करेगा इसपर क्लिक करना है.
- अब आप अपनी प्रोफाइल में पहुँच जायेंगे यहाँ पर आपको अपनी प्रोफाइल फोटो देखेंगी, इसपर क्लिक करे.
- अब यहाँ पर सबसे लास्ट में 3 डॉट दिखेगे इनपर क्लिक करे फिर आपको कुछ ऑप्शन दिखने लगेगे उनमेसे सबसे लास्ट वाले ऑप्शन Edit Privacy पर क्लिक करदे
- अब यहाँ पर पहले से Public या Friend सेट होगा, आपको More पर क्लिक करना है और फिर आपको सबसे लास्ट में Only Me वाला ऑप्शन दिखेगा, इस्सके आगे वाले बॉक्स पर क्लिक करके Tick करदे.
अब आपकी Facebook Photo Locked & Hide हो चुकी है.
Important- Facebook Locked Profile Photo को कैसे देखे वाली ये ट्रिक ओनली एजुकेशनल पर्पस के लिए शेयर की गयी है इस्सलिये आप इस ट्रिक का मिसयूज न करे, आप इस ट्रिक का मिसयूज करते है और आपको कोई प्रॉब्लम होती है तो इस्सके जिम्मेदार आप खुद होंगे इससमे हमारी साइट की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी.
Conclusion –
Dosto Facebook Par Locked Profile Picture Original Size Me Kaise Dekhe, ये अब आप सीख ही गये होंगे अगर आपको ये Trick अच्छी लगी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर जरुर करे और ऐसी और भी पोस्ट डेली रीड करने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे.
Very Nice Post