WhatsApp Par Stylish Message ( Colorful Text ) Kaise Likhe

0
whatsapp par stylish message kaise kare in hindi

Whatsapp par stylish message Kaise Kare, व्हाट्सएप्प पर कलरफूल टेक्स्ट में कैसे लिखे, मैंने अपनी पिछली पोस्ट में व्हाट्सएप्प पर बोल्ड इटैलिक में लिखने का ट्रिक बताया और इस पोस्ट में भी आपको ऐसी ही ट्रिक के बारे में बताने वाला हु जिसका यूज़ करके आप whatsapp पर Stylish Font में message भेज सकते है

ये सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगता है क्योकि सभी यूज़र्स को व्हाट्सएप्प के द्वारा एक ही प्रकार की फॉन्ट प्रोवाइड की जाती है और इसमे सेटिंग में हमे केवल फॉन्ट की साइज को बढ़ा और छोटा करने का ऑप्शन मिलता है फॉन्ट को बदलने के लिए कोई ऑप्शन नही मिलता है

लेकिन बहुत से लोगो को एक ही प्रकार की फॉन्ट स्टाइलअच्छी नही लगती है और वो एक ही प्रकार की फॉन्ट को बार बार देखकर बोर हो जाते है तो इस प्रॉब्लम को सोलुशन इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हु,

जिससे आप व्हाट्सएप्प का फ़ॉन्ट स्टाइल तो बदल ही पाएंगे और इस्प्सर stylish message भी सेंड कर पाएंगे यहां पर में WhatsApp Par Stylish Message Karne Ka Tarika बताने वाला हु।।

WhatsApp Par Stylish Message ( Colorful Text ) Kaise Likhe in Hindi

Contents

व्हाट्सएप्प पर स्टाइलिश फॉन्ट में मैसेज कैसे लिखे और टाइप करें ऐसा लिखकर बहुत से लोग इंटरनेट पर सर्च करते है लेकिन ये इतना मुश्किल भी नही है, हा ये बात सही है कि व्हाट्सएप्प की पहले से दी हुई फॉन्ट को चेंज नही किया जा सकता है लेकिन ऐसा नही है कि whatsapp पर stylish message भी नही सेंड कर सकते है

इसपर स्टाइलिश मैसेज भेजे जा सकते है और stylish ही नही बल्कि colorful message भी whatsapp पर send किये जा सकते है इसके लिए इंटरनेट पर बहुत सारे स्टाइलिश कीबोर्ड अप्प उपलब्ध है लेकिन कुछ ही अप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते है और उन्ही मेसे 2 अप्प के बारे में आपको बताने वाला हु,

जैसा कि मैंने बताया कि व्हाट्सएप्प की पहले से दी हुई फॉन्ट को यूजर बार बार देखकर बोर हो जाते है, मोबाइल की फॉन्ट को बदलकर आप उस फॉन्ट को अलग स्टाइल में देख सकते है लेकिन वो सिर्फ आपको अलग स्टाइल में दिखेगा

अपने फ्रेंड को मैसेज भेजेंगे तो उसे वही व्हाट्सएप्प की defalut font में ही आपका मैसेज दिखेगा लेकिन आप अपने whatsapp friend को stylish message करना चाहते है और चाहते है कि उसे भी वो मैसेज स्टाइलिश ही दिखे तो इसी का तरीका इस आर्टिकल में बताने वाला हु।

WhatsApp Par Stylish Font & Colorful Text Me Message Kaise Type Kare

व्हाट्सएप्प पर कलरफुल मैसेज कैसे लिखे, इस आर्टिकल में जिन अप्प्स के बारे में बताने वाला हु उनसे whatsapp पर stylish font में message लिख ही सकते है साथ मे colorful text में भी whatsapp message लिखा जा सकता है

मतलब की अगर आप सर्च रहे है कि व्हाट्सएप्प पर ब्लू फॉन्ट में मैसेज कैसे लिखे तो उसका तरीका भी इस पोस्ट में मिल जाएगा क्योकी यहाँ पर में 1 नही बल्कि 2 ऐसे अप्प्स के बारे में बताने वाला हु

जिनसे आप whatsapp पर stylish message तो भेज ही पाएंगे साथ मे अलग अलग कलर जैसे रेड, ब्लू आदि में भी मैसेज भेज पाएंगे। वैसे तो इसके लिए बहुत स तरीके है लेकिंन यहां पर में आपको सरल तरीके के बारे में बताने वाला हु।

WhatsApp Par Stylish Message Karne Ka Tarika Hindi

व्हाट्सएप्प पर स्टाइलिश मैसेज कैसे किया जाता है या स्टाइलिश फॉन्ट में मैसेज कैसे करे ये सर्च कर रहे थे तो इसके लिये जाएदा कुछ नही करना है अपने मोबाइल में एक fancy text नाम का अप्प डाउनलोड करना होगा जिसे प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है

ये एक कमाल का अप्प है जिसमे 130 से जाएदा फ़ॉन्ट्स स्टाइल है जिससे अलग अलग फॉन्ट में मैसेज भेजा जा सकता है, इससे stylish text में nickname भी बनाया जा सकता है

और इससे इमोजी को लेटर में कन्वर्ट करके टेक्स्ट लिखा जा सकता है, और इससे एक ही टेक्स्ट को बार बार रिपीट भी लार सकते है ऐसे और भी बहुत सारे फीचर है जो इस एप्प में मिलते है fancy text app को अभी तक 1 millions से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.7 है इस एप्प का साइज भी बहुत कम है WhatsApp Par Stylish Font Me Message Kaise Karte Hai इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से fancy text नाम का एक अप्प डाउनलोड करना है जिसे यहां से भी डाउनलोड कर सकते है।
  • Fancy text अप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर यहाँ इसमे आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे text वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
  • फिर यहाँ पर enter text here में आपको वो टेक्स्ट या मैसेज लिखना है जिसे आप Stylish Message बनाना चाहते है यहां पर आप जो भी टेक्स्ट लिखना चाहते है वो लिख सकते है, यहां पर जो टेक्स्ट लिखेगे वो नीचे अलग अलग फॉन्ट में दिखने लगेगा
whatsapp par stylish message karne ka tarika
  • इनमे जो भी टेक्स्ट स्टाइल आपको अच्छी लगे यानी जिस भी नम्बर भी फॉन्ट आपको पसंद हो उसके ऊपर 3 आइकॉन दिखेगे उनमे फर्स्ट नंबर पर व्हाट्सएप्प वाला आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करे।
whatsapp par stylish message kaise likhe
  • और फिर आप व्हाट्सएप्प पर पहुँच जायेगे, और फिर जिस भी दोस्त को stylish message भेजना चाहते है उसपर क्लीक करके राइट आइकॉन पर क्लिक करदे।
whatsapp par stylish font me message kare
  • फिर आपको वो stylish message आपके फ्रेंड के इनबॉक्स में दिखने लगेगा सेंड आइकॉन पर क्लिक करदे।

इस तरह आप अपने फ्रेंड को WhatsApp पर Stylish Message कर सकते है ये एक आसान तरीका है और इस एप्प से डायरेक्ट स्टाइलिश फॉन्ट में व्हाट्सएप्प पर मैसेज भेजा जा सकता है।

WhatsApp Par Colorful Text ( Red, Blue, Yellow, Green ) Me Kaise likhe

व्हाट्सएप्प पर कलर टेक्स्ट लिखना चाहते है तो इसके लिए एक अप्प के बारे में बताने वाला हु जिससे WhatsApp पर red, blue, pink, yellow आदि किसी भी कलर में लिख सकते है इसके लिए इंटरनेट पर बहुत से stylish font वाले कीबोर्ड उपलब्ध है

लेकिन यहाँ पर में आपको कीबोर्ड नही बल्कि एक ऐसे फैंसी टेक्स्ट जनेटर जैसे अप्प के बारे में बताने वाला हु जिससे व्हाट्सएप्प पर अलग अपंग कलर में मैसेज लिख सकते है

WhatsApp Par Stylish Color Text Likhne Wala App Download Kare

व्हाट्सएप्प पर स्टाइलिश कलर में कैसे लिखे यही सर्च कर रहे है तो इसके लिये आपको एक अप्प जिसका नाम textart है इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा textart अप्प को अभी तक 10 millions से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.3 है इसे यहां से भी डाउनलोड कर सकते है

  • Textart अप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर ये आपसे आपके फ़ोन के फ़ोटो, वीडियो को एक्सेस करने की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देदे।
type message in stylish fonts
  • फिर यहाँ पर आपको एक बॉक्स टाइप का दिखेगा इस बोक्स पर क्लीक करे और जिस टेक्स्ट को अलग अलग कलर में दिखाना चाहते है वो टेक्स्ट इस बॉक्स में लिखे फिर आपने जो टेक्स्ट लिखा है उसका preview यहां पर दिखने लगेगा
tap on back option
  • अगर आप इस टेक्स्ट को अपने दोस्त को भेजना चाहते है तो send to whatsapp वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है और अगर text की font style, कलर और बैकग्राउंड को बदलना चाहते है तो back वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर यहाँ पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे जैसे edit text, text art presets, background image, change color,change font आदि
stylish colorful text likhne ka tarika

1.Edit Text – इस ऑप्शन का यूज़ करके आप अपने लिखे हुए text को बदल सकते है यानी उसकी जगह पर कोई दूसरा मैसेज या टेक्स्ट लिख सकते है।

2.Text Art Presets – यहां पर आपको अलग अलग कलर में टेक्स्ट आर्ट मिल जाते है जो red, blue, yellow, pink, green आदि लगभग सभी कलर के होते है और उनकी फॉन्ट भी अलग अलग होती है।

3.Background Image – इस ऑप्शन से टेक्स्ट के background इमेज को भी बदला जा सकता है वैसे यहां पर आपको व्हीट कलर का पहले से बैकग्राउंड मिलता है जिसकी जगह अगर आप अपने मोबाइल से कोई फ़ोटो लगाना चाहते है तो इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते है।

change font color

4.Change colors – इस ऑप्शन से अपने टेक्स्ट के कलर को बदल सकते है आप अपनी पसंद का कोई भी color जैसे red,blue, yellow, pink, black, green आदि यहां से सेलेक्ट कर सकते है। और इससे Back पर क्लिक करके बैकग्राउंड कलर को भी बदल सकते है

choose font style

5.Change Font – इस ऑप्शन से टेक्स्ट का फॉन्ट चेंज किया जा सकता है यहां पर बहुत सारे फॉन्ट स्टाइल है जो भी फॉन्ट स्टाइल आपको अच्छा लगे उसे चुन सकते है।

6.Text Layout – इस ऑप्शन से टेक्स्ट की साइज को कम या जाएदा किया जा सकता है और इससे टेक्स्ट की पोजीशन और रोटेशन को भी बदला जा सकता है।

7.Save image – इस ऑप्शन से जब आप अपने बनाये टेक्स्ट को पूरी तरह से एडिर कर लेंगे तो उसे इमेज में कन्वर्ट करके अपने मोबाइल में सेव भी कर सकते है

tap on send to whatsapp

इन ऑप्शन का यूज़ करके जब स्टाइलिश कलर टेक्स्ट लिख ले तो उसे व्हाट्सएप्प पर भेजने के लिए send to whatsapp वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और फिर व्हाट्सएप्प में पहुँच जायेगे अपने जिस भी फ्रेंड को ये टेक्स्ट भेजना चाहते है उसको सेलेक्ट करे और सेंड वाले आइकॉन पर क्लिक करदे।

इस तरह सरलता से व्हाट्सएप्प पर स्टाइलिश कलर टेक्स्ट लिख सकते है और उसे अपने दोस्तो को भी भेज सकते है।

Whatsapp Par Color Text & Stylish Font Me Likhne Wale Keyboard App

जैसा कि मैंने बताया कि WhatsApp पर Stylish Message और Color Text में लिखने के लिए बहुत से कीबोर्ड भी इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन स्टाइलिश कीबोर्ड अप्प के बारे बताने के वजाय स्टाइलिश टेक्स्ट जेनेरेटर अप्प के बारे में इसलिए बताया है

क्योंकि अगर आप इन स्टाइलिश कीबोर्ड मेसे किसी भी कीबोर्ड को default keyboard की जगह पर इस्तेमाल करेगे तो ये आपकी प्राइवेसी के लिए अच्छा नही रहेगा

क्योंकि इन कीबोर्ड में आप जो भी टाइप करेगे वो सभी डाटा सेव होता है इसलिए किसी भी थर्ड पार्टी कीबोर्ड अप्प को मोबाइल का default keyboard न बनाये लेकिन आप अगर कुछ समय के लिए सिर्फ whatsapp Par Stylish Message karna Hai इसी के लिए स्टाइलिश कीबोर्ड का यूज़ करना चाहते है तो कुछ ये कुछ stylish कीबोर्ड के नाम है जिन्हें आप इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते है और यूज़ भी कर सकते है

  1. FancyKey Keyboard
  2. Stylish Text
  3. Fancy Stylish Fonts Keyboard
  4. Facemoji Keyboard

ये कुछ स्टाइलिश कीबोर्ड अप्प है जिनका इस्तेमाल करके भी whatsapp Par stylish Font & Color Text Message करने मे इस्तेमाल कर सकते है।

Conclusion –

WhatsApp Par Stylish Message Karne Ka Tarika इसके बारे में पता चल ही गया होगा और अभी आपको व्हाट्सएप्प पर ब्लू फॉन्ट में कैसे लिखे ये भी सर्च नही करना होगा क्योकि इस पोस्ट में पूरी जानकारी साझा की गई है जिससे किसी भी कलर में और किसी ही स्टाइलिश फॉन्ट में व्हाट्सएप्प पर मैसेज लिखकर भेज सकते है।

दोस्तो whatsapp Par Stylish Message Kaise Kare, WhatsApp Par colorful Text Kaise Likhe ये सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल या सुझाव हौ तो कमेंट करके बताये और ऐसी और भी सोशल मीडिया से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here