Facebook Tag क्या है ? Facebook Post में Friends को Tag कैसे करे

0
facebook tag kya hai facebook-post-me friends ko tag kaise kare

दोस्तो facebook tag क्या है, facebook पर Tag कैसे करे इसी के बारे में आप इस आर्टिकल में जानेंगे। facebook users की संख्या लाखो में है और हर किसी व्यक्ति का इसपर खाता होता है फेसबुक एक सोशल मीडिया साइट है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने दोस्तों के साथ मे ऑनलाइन कनेक्टेड रह सकते है इसपर आप फ़ोटो और वीडियो पोस्ट कर सकते है अपने दोस्तों को वॉइस और वीडियो कॉल भी कर सकते है। ऐसे और भी बहुत सारी सुविधाएं है

जो हमे facebook app में मिलती है। facebook पर tag ऑप्शन के बारे में बहुत से लोगो को जानकारी नही होती है और tag का यूज़ करने से क्या होता है ये भी बहुत से लोग नही जानते है। तो अगर आप इसी के बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर है।

Facebook Tag क्या है ? और FB पर Photo Tag करने से क्या होता है

Contents

अगर आप facebook पर कोई भी फ़ोटो, वीडियो या कुछ लिखकर पोस्ट करते है और उसपर जाएदा लाइक और कमेन्ट नही आते है तो इसका मतलब ये बिल्कुल भी नही है कि आपने जो पोस्ट की थी वो अच्छी नही थी ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योकि आपकी पोस्ट को ज्यादा लोगो ने नही देखा और जब लोगो के पास आपकी पोस्ट जाएगा यानी जायदा से जाएदा लोग आपकी पोस्ट देखेगे तभी तो आपकी पोस्ट पर जाएदा से जाएदा लाइक्स और कमेन्ट आएंगे।

facebook पर अपनी फ़ोटो पर लाइक बढ़ाने के लिए या कमेंट बढ़ाने के लिये facebook आपको tag वाला feature provide करता हूं इसका इस्तेमाल करके आप अपनी पोस्ट में अपने friends को tag कर सकते है और इससे होता ये है कि आपकी पोस्ट आपके friends को तो दिखता ही है साथ मे आपकी पोस्ट आपके friends के friend को भी दिखता है

इससे आपकी पोस्ट जाएदा से जाएदा लोगो तक पहुंचती है और जब आपकी पोस्ट को बहुत सारे लोग देखेगे ओर उन्हें वो अच्छी लगेगी तो आपकी पोस्ट पर लाइक और कमेंट भी करेगे।

इस तरह tag का use करने से आपके पोस्ट पर जाएदा से जाएदा लाइक और कमेन्ट आते है।
सरल शब्दो मे कहा जाए तो आप अगर facebook पर अपनी कोई photo पोस्ट करते है और अपने friends को उस पोस्ट में tag करते है तो आपने जिन friends को अपनी पोस्ट में tag किया है वो friends भी आपकी पोस्ट में जुड़ जाते है मतलब की आपकी पोस्ट उनकी प्रोफाइल पर भी show करती है जिससे उनके friends को भी आपकी पोस्ट दिखती है

इस तरह आप अपने जितने जाएदा दोस्तो को अपनी पोस्ट में जोड़ते है उतनी गई ज्यादा आपकी पोस्ट साझा होती है लेकिन बहुत से लोग अभी ये जान तो गए होंगे कि tag का use क्यो करना चाहिए

लेकिन क्या आपको पता है कि आप अगर बहुत जाएदा इस फीचर का इस्तेमाल करते है तो इससे आपके दोस्त आप पर गुस्सा भी हो सकते है मतलब की बहुत से लोगो को अच्छा नही लगता है कि उन्हें कोई अपनी पोस्ट में tag करे क्योकि जब हम किसी person को tag करते है तो उसकी प्रोफाइल पर भी हमारी पोस्ट शो करती है जो कि हर किसी को पसंद नही आता है।

इसलिए आप बार बार अपनी सभी पोस्ट में अपने किसी दोस्त को tag न करे क्योकि इससे उसे बुरा भी लग सकता है। कुछ लोग ऐसे रहते जो जाएदा समय facebook का इस्तेमाल नही करते है इसलिए अगर आप अपने ऐसे ही किसी दोस्त को अपनी पोस्ट में tag करते है तो उसको नोटिफिकेशन मिल जाता है कि उसको किसी पोस्ट में जोड़ा गया हैं और फिर वो वहां से आपके द्वारा साझा की गई फ़ोटो को देख सकता है।

Facebook पर Tag कैसे करे ?

बहुत से लोगो को ये पता ही नही होता है कि facebook पर tag कैसे करते है तो आपको भी इसके बारे में जाएदा जानकारी नही है और आपने अभी तक facebook के इस फीचर को इस्तेमाल नही किया है तो इस ऑर्टिकल में आपको इसके बारे में सारी जानकारी बताने वाला हु।

facebook पर tag option का इस्तेमाल करना बहुत आसान है और आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर दोनों ही डिवाइस से इसे इस्तेमाल कर सकते है।

लेकिन जैसा कि मैंने बताया कि आप इस फीचर का बहुत जाएदा यूज़ न करे क्योकि इससे आपके दोस्त आप पर गुस्सा हो सकते है क्योंकि कोई भी नही चाहता कि आपकी ही आपकी पोस्ट उसके प्रोफाइल में दिखे सबको ये अच्छा नही लगता है।

क्योकि अगर आप अपने किसी दोस्त को अपने सभी पोस्ट में जोड़ देते है तो उसकी प्रोफाइल आपकी पोस्ट्स से ही भर जाएगा जो कि अच्छा नही है और फिर वो आपको unfriend भी कर सकता है।

यहां पर में आपको facebook पर tag करने वाला जो तरीका बताने वाला हु वो आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर किसी भी डिवाइस में उपयोग कर सकते है।

Facebook Post में Friends को Tag कैसे करे Step by Step जाने

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में facebook app को open करना है अगर आपके मोबाइल में fb का एप्प नही है तो आप इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है ।
  • Facebook एप्प को ओपन करने के बाद अगर आप इसमें लॉगिन नही है तो अपना ईमेल ओर पासवर्ड डालकर लॉगिन करे फिर यहां पर होम पर ही आपको write something here वाला बॉक्स show करेगा इसपर क्लिक करदे।
  • और फिर यहां पर आप कुछ भी लिख सकते है और फ़ोटो जोड़ना चाहते है तो फोटो/वीडियो वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी मोबाइल गैलेरी से फ़ोटो सेलेक्ट कर सकते है और जब आप फ़ोटो या वीडियो add करले या आप अपना पोस्ट लिख ले तब यहां नीचे आपको tag people वाला एक ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको suggestion में आपके वो दोस्त दिखेगे जिनके आपसे मिलते जुलते दोस्त है और all friends में आपको अपने सभी दोस्त दिखेगे इनमेसे आप जिन लोगो को अपनी पोस्ट में जोड़ना चाहते है उनके आगे वाले बॉक्स पर क्लिक करके टिक करदे।
  • आप चाहें तो सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके अपने दोस्तों को सर्च भी कर सकते है और फिर जब आप अपने अपने सभी दोस्तों को सेलेक्ट करलेंगे तब आपको right side में done option पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपके कोन कोन से friends आपकी पोस्ट में tag हुए है ऐसा शो होगा और वो किस तरह से दिखेगा ऐसा भी आप देख सकते है और फिर अपनी पोस्ट लो अपने दोस्तों के साथ मे साझा करने के लिए right side में post option पर क्लिक करदे।
  • अब आपकी पोस्ट successfully share हो जाएगी और आपने जिन लोगो को इसमे जोड़ा है उनको इसकी नोटिफिकेशन मिल जाएगा।

इस तरह आप अपने facebook friends को post में tag कर सकते है।

Conclusion –

दोस्तो Facebook Tag क्या है और कैसे यूज़ करे, facebook पर tag कैसे करते है ये अब आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी आपको अगर अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर share जरूर करे और ये जानकारी आपके लिए फ़ायदेमंद रही तो कमेन्ट करके जरूर बताएं और ऐसी और भी जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here