Whatsapp Payments क्या है, WhatsApp UPI Pay को कैसे यूज़ करे, दोस्तों अगर आप whatsapp यूजर है तो आपके लिए गुड न्यूज़ है इसने अपना एक बहुत ही अच्छा फीचर लांच कर दिया है जिसका नाम है UPI Pay Feature और इसका उपयोग करके अब आप व्हाट्सप्प से किसी को भी पैसे भेज सकते है.
ये फीचर UPI Based है. UPI मोबाइल से Payment करने का बहुत ही fast method है इससे आप सेकंड में ही अपने बैंक से किसी भी बैंक में पैसे सेंड कर सकते है और किसी से अपने बैंक या UPI Address पर money received भी कर सकते है.
phonepe, bhim upi, google tez ये सभी UPI Based App है और अभी कुछ Month पहले ही Paytm ने भी अपने एप्प में BHIM UPI का ऑप्शन ऐड किया है. और Paytm की तरह ही अब whatsapp ने भी अपने एप्प में Upi Feature ऐड कर दिया है
- WhatsApp Business App Kya Hai Full Detail In Hindi
- Mobile Sensor Kya Hai ? List Of All Smartphone Sensors In Hindi
WhatsApp Payments क्या है? What is WhatsApp Pay in Hindi
Contents
WhatsApp ने इंडियन यूजर के लिए UPI Pay Feature लांच कर दिया है ये फीचर अभी ओनली android beta user के लिए दिया गया है यानि इस फीचर की अभी टेस्टिंग की जा रही है ये ऑफिशियली लॉन्च नहीं हुआ है. whatsapp payments UPI Based है और इसका उपयोग करके आप इंडिया में किसी को भी UPI से Payment Send और Received कर पाएंगे.
जैसा की फ्रेंड्स आप जानते ही है इंडिया में whatsapp users की संख्या मिलियंस में है तो जब इसमें आपको upi का ऑप्शन दिखेगा तो उसे लगभग सभी लोग use करना चहियेगे. और इससे डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिलेगा.
ये WhatsApp Payments अभी कुछ ही बीटा Users को मिला है बहुत से users को ये फीचर नहीं मिला है यानि शो नहीं कर रहा है. वैसे ये फीचर 8 फेब्रुअरी 2018 को ही लांच हो गया है लेकिन अभी ये सभी बीटा user को नहीं मिला है. अगर आपने whatsapp update कर लिया है और उसमे payments का ऑप्शन नहीं शो कर रहा है तो आप 12 hours से 24 hours तक इंतजार करे
ये payments फीचर हमे Setting में एंड चैट के अटैचमेंट्स विंडो में देखने को मिलता है यानि आप whatsapp पर अपने फ्रेंड्स के इनबॉक्स में जाते है तो वह आपको चैट में जब आप अटैचमेंट आइकॉन करते थे तब आपको कैमरा, गैलरी , डॉक्यूमेंट , लोकेशन आदिऑप्शन दीखते थे अब उन ऑप्शन के साथ में आपको Pay का ऑप्शन भी दिखेगा और इस ऑप्शन पर क्लिक करके आसानी से अपने किसी भी दोस्त को पैसे भेज पाएंगे
- Facebook Group Conversation क्या है और कैसे बनाये – FB Chat Group
- Virtual Payment Address क्या है और कैसे बनाये
WhatsApp Payments Upi कैसे काम करता है ?
दोस्तों अन्य Upi जैसे Phone Pe, Google Tez , Paytm, BHIM UPi की तरह ही WhatsaApp Pay काम करेगा. और इससे आप किसी से भी पेमेंट सेंड करना चाहते है किसी से पेमेंट प्राप्त करना चाहते है तो आपको whatsapp में अपनी bank account को linked करना होगा.
इसके भी other upi app की तरह ही से प्रोसेस है आपका जो whatsapp number है वही नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक्ड यानि कनेक्ट होना जरुरी है और आपके पास डेबिट कार्ड यानि एटीएम होना जरुरी है और आपका बैंक रजिस्टर्ड नंबर वाला सिम आपके फ़ोन में होना जरुरी है.
फिर आप इस पेमेंट्स फीचर का यूज़ कर पायेंगे और आप जिसको पेमेंट कर रहे है उसका भी whatsapp account bank account से कनेक्ट होना जरुरी है. तो फ्रेंड्स जैसा आप googl tez app और paytm bhim upi app को यूज़ कर रहे है उसी तरह आप इस payments feature को भी यूज़ कर सकते है.
अगर आपने अभी तक कोई भी UPI app Use नहीं की है तो Don”t Worry में आपको whatsapp payments में bank account linked कैसे करे इस्सके बारे में अपनी अगली पोस्ट में बाटूंगा उस पोस्ट की नोटिफिकेशन फेसबुक पर received करने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक कर सकते है या ईमेल पर उस पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए हमारी साइट को सब्सक्राइब कर सकते है.
WhatsApp Payments का Use कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी में
अब फ्रेंड आप जानना चाहते है की इस whatsapp pay का इस्तेमाल कैसे करे तो इस फीचर का यूज़ करने के लिए आपको सबसे पहले अपने whatsapp को update करना होगा और ये अपडेट ओनली बीटा यूजर के लिए अवेलेबल है इसलिए अपने इसको अपडेट करने के लिए यानि बीटा यूजर बनने के लिए निचे बटन पर क्लिक करे.
अब whatsapp को अपडेट करने के बाद ओपन करे और सेटिंग में जाए यहाँ आपको पेमेंट्स का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे अब इसमे आपको अपने बैंक अकाउंट को लिंक्ड यानि कनेक्ट करना होगा यहाँ पर आपको axis Bank , icici bank, state bank of india, hdfc bank , airtel payments bank etc बहुत से बैंक्स की लिस्ट दिखेगी
इनमेसे आपको अपने बैंक बैंक को choose करना है और फिर बैंक एकाउंट लिंक्ड करने के बाद आप जिसको भी पैसे भेजना चहते है
उसके इनबॉक्स में जाना है और वह निचे चैट विंडो में अटैचमेंट आइकॉन पर क्लिक करे फिर यहाँ आपको पेमेंट्स का ऑप्शन दिखेगा ुसस्पर क्लिक करके आप अपने फ्रेंड्स को पैसे सेंड कर सकते है.
Conclusion –
Dosto whatsapp से पैसे ट्रान्सफर कैसे करे, whatsapp pay से money send और received कैसे करे ये अब आप सीख ही गये होंगे व्हात्सप्प पेमेंट्स फीचर के बारे में पूरी जानकारी वाली ये पोस्ट अगर आपको अच्छी लगी तो इससे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करे.
Wow.. Apne bahut acche se explain kiya hai.. Thanks for sharing such a great articles..
Keep it up..
thanks bro aapko whatsapp payments upi feature ki ye information accchi lagi bhut acchi baat hai isse apne friends ke sath bhi share kare.
Impressiv information about whatsapp
Nice information sir
bahut accha feature hai
Nice article for whatsapp payment.
thanks for your valuable feedback keep visiting
wah bhai aapne toh bahut hi saral tarike se whatsapp payments features ke bare mein samjhaye hai.
best explanation ever sb smj m aa gha kya whatsapp paytm tez or bhim ko peeche kar payega
isske bare me abhi kuch kaha nahi ja sakta
Meri website ka domain expire ho gya hai .. maine us domain se kuch post rank krai thi … wo avi v search m ati h kuch din phle he hua expire ..lekin problem ye ho gyi h ki jab search results google bing m post ati h 1 2 page p lekin domain ka link attatch h uske sath to link to open hoga nhi .. kuch esa tareeka hai ki wo domain wala link m filhaal blogspot k link se change kr saku .. traffic loss hora h bhut plzzz help
nahi essa nahi kar sakte aapko vo domain renew karana hoga tabhi aap usko blogger me firse use kar payege ya usse redirect kar payege.