WhatsApp Mute / Unmute कैसे करे ( Chat, Group, Status Mute )

0
whatsapp mute kaise kare in hindi

WhatsApp पर Chat, Status Mute करने वाला फीचर मिलता है, इससे आप किसी के भी मैसेज नोटिफिकेशन को ऑफ कर सकते है, यानि कि आप अगर किसी के मैसेज का रिप्लाई नही करना चाहते है, या आप किसी के स्टेटस नही देखना चाहते है तो व्हाट्सएप्प में इसके लिए म्यूट फीचर का उपयोग कर सकते है, WhatsApp Mute कैसे करे इसका तरीका सीखेंगे,

आप किसी Specific Chat या Specific Group की Notification को म्यूट कर सकते है, और जिस भी चैट को म्यूट करते है उसके नोटिफिकेशन प्राप्त नही होते है, इसी तरह ही व्हाट्सएप्प पर किसी भी पर्सन का Status Mute कर सकते है, इससे उस पर्सन का स्टेटस आपको सभी लोगो ले स्टेटस के साथ में नही दिखता है।

WhatsApp Mute / Unmute कैसे करे ( Chat, Group, Status Mute )

Contents

WhatsApp Mute करने का मतलब Status, Chat, Community को म्यूट करना होता है, कम्युनिटी ग्रुप में भी यूजर को नोटिफिकेशन को बंद करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है।

WhatsApp Chat Mute कैसे करे

  • सबसे पहले आपको अपने Mobile में WhatsApp Messenger App को ओपन करना है और फिर आप जिसकी चैट म्यूट करना चाहते है उस पर्सन की Chat पर Finger Hold करे।
whastsapp unmute kaise kare
  • फिर उस चैट पर एक टिक यानि Right Mark Show होने लगेगा अगर आप और भी लोगो की चैट को म्यूट करना चाहते है तो उनपर क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते है फिर आपको ऊपर कुछ ऑप्शन शो होंगे उनमें 3rd Number पर एक ऑप्शन Sound Off वाली आइकॉन जैसा होगा उसपर क्लिक करे।
whatsapp mute kaise karte hai
  • फिर आपको WhatsApp Mute Notifications लिखा दिखेगा और उसके आगे 8 hours, 1 week, Always ऑप्शन Show होंगे आप जितने टाइम के लिए अपने फ्रेंड की चैट को म्यूट करना चाहते है वो सेलेक्ट करे और ok पर क्लिक करदे।

WhatsApp में Chat को Unmute कैसे करे

अगर आपका फ्रेंड्स आपको बोलता है की वो आपको फिरसे बार बार मैसेज करके परेशान नहीं करेगा तो आप उसकी चैट को Unmute कर सकते है।

whatsapp mute kaise karte hai
  • आपने अपने जिस फ्रेंड को WhatsApp Mute किया है उसकी चैट पर होल्ड करे और फिर आपको 3rd Number पे Sound icon वाला ऑप्शन Show होगा उसपर क्लिक करदे।

इस तरह कोई भी मैसेज करेगा तो आपको उसकी Notification Show करेगी।

WhatsApp Mute Status कैसे करे

व्हाट्सएप्प पर किसी फ्रेंड या कांटेक्ट के स्टेटस नही देखना चाहते है, तो उसे Mute कर सकते है, इससे उसके सारे स्टेटस आपको Status Section में नही दिखेगें, यह ऑप्शन सभी यूज़र्स को मिल जाता है।

  1. अपने फोन में व्हाट्सएप्प को ओपन करने के बाद में Status पर क्लिक करे।
  2. इसके बाद यहां पर सभी लोगो के स्टेटस दिखने लगेंगे, जिस भी Contact का Status off करना चाहते है, उसके स्टेटस पर क्लिक होल्ड करे।
  3. फिर आपसे पूछा जाएगा कि अपने फ्रेंड के WhatsApp Mute Status करना चाहते है आपको Mute पर क्लिक कर देना है।
  4. इसके बाद वो पर्सन जब भी नया स्टेटस अपलोड करेगा, तो उसका स्टेटस आपको नही Show करेगा।

WhatsApp Status Unmute कैसे करे

व्हाट्सएप्प स्टेटस को Unmute करके उसे फिरसे Status Section में दिखा सकते है।

  1. व्हाट्सएप्प के Status Section में जाये।
  2. इसके बाद यहां पर सबसे नीचे WhatsApp Mute Update लिखा दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
  3. फिर आपने जितने भी स्टेटस म्यूट किए सभी दिख जाएंगे, इनमेसे जिस भी Status को Unmute करना चाहते है, उसपर क्लिक करने के बाद Unmute पर क्लिक करदे।

WhatsApp Group को Mute और Unmute कैसे करे

  • व्हाट्सएप्प ग्रुप की भी notification off कर सकते है, वैसे तो चैट सेक्शन से ग्रुप को म्यूट कर सकते है, लेकिन इसके लिए दूसरे मेथड का भी उपयोग कर सकते है।
  • जिस भी Group को म्यूट करना चाहते है, उस ग्रुप को ओपन करना है, इसके बाद 3 डॉट पर क्लिक करने के बाद Group Info पर क्लिक करे।
  • यहाँ पर WhatsApp Mute Notification वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • जितने भी समय के लिए Group Notification off करना चाहते है, उतने समय को सिलेक्ट करने के बाद ok पर क्लिक करदे।
  • इस तरह ग्रुप म्यूट हो जाएगा, और व्हाट्सएप्प ग्रुप में कोई भी मैसेज करेगा, तो इसकी नोटिफिकेशन प्राप्त नही होगी।
  • अगर WhatsApp Group को Unmute करना चाहते है तो आपको Mute Notification पर क्लिक करके इसे Disable कर देना है।

Important – इस मेथड का यूज़ करने के लिए आप किसी ग्रुप में एडमिन हो, यह आवश्यक नही है, बल्कि आप जिन भी Groups में Member है उन सभी में Notification Off कर सकते है,

इसके अलावा आप व्हाट्सएप्प कम्युनिटी म्यूट कर सकते है, यानी कि आपने सभी व्हाट्सएप्प ग्रुप को ऐड करके Community Group बनाया है तो उसे भी म्यूट कर सकते है।

WhatsApp Mute कैसे करे ये आप सीख ही गये होंगे ये जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे फ्रेंड्स के साथ भी सोशल मीडिया साइट पर शेयर करे और आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई क्वेश्चन है या इस पोस्ट से रिलेटेड कोई क्वेश्चन है तो कमेंट करके जरुर बताये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here