Instagram Chat Delete कैसे करे ( मैसेज अनसेंड करने का तरीका 2023 )

0
instagram chat delete kaise kare in hindi

इंस्टाग्राम पर अपनी सारी चैट को एक साथ डिलीट करना चाहते है, तो इसी के बारे में जानकारी बताऊंगा, जायदातर लोग एक एक मैसेज डिलीट करते है, लेकिन इस तरीके से इंस्टाग्राम के सारे मैसेज रिमूव करने में बहुत अधिक समय लग जाता है, इसलिए Instagram Chat Delete कैसे करे, इसका तरीका सीखेंगे।

WhatsApp की तरह ही अधिकतर लोग इंस्टाग्राम पर चैटिंग करना पसंद करते है, क्योकि इसमे Messages, Microphone, Gallery Icon आदि ऑप्शन मिल जाते है, इसमे स्टीकर और गिफ् भेजने वाले विकल्प भी होते है, आपने देखा होगा कि जब भी आप Instagram Messenger पर अपने फ्रेंड को कोई मैसेज भेजते है तो उसपर क्लिक करने पर Unsend वाला ऑप्शन भी दिखता है, इससे Send Message Chat Delete हो जाता है,

यानी कि आपने जिसको मैसेज भेजा उसे आपका संदेश प्राप्त नही होगा, ऐसे ही इसमे टेक्स्ट को कॉपी और फॉरवर्ड भी कर सकते है।

इन्हे भी पढ़े

Instagram Chat Delete कैसे करे ( इंस्टाग्राम मैसेज डिलीट करना सीखें )

Contents

इंस्टाग्राम चैट डिलीट करने के लिए इनबॉक्स में ऑप्शन रहता है और एक बार अपनी चैट को रिमूव करने के बाद उसे दुबारा से रिकवर नही किया या सकता है, वो मैसेज परमानेंटली डिलीट हो जाते है, अपनी Instagram Chat Delete करने का एक कारण चैट का महत्वपूर्ण न होना भी हो सकता है,

और अगर आप दोस्तो के साथ चैटिंग करना अधिक पसंद करते है, तो इस मैसेंजर में बहुत सारे मैसेज होते है, जिससे कि डाटा स्टोरेज भी बढ़ता है, और इंस्टाग्राम ऐप का साइज भी बढ़ जाता है, और कभी कभी बहुत जाएदा इस ऐप्प में होने से इसका App Size बढ़कर 500MB से 1GB और इससे अधिक भी हो जाता है, और अगर आपके डिवाइस में कम रैम और स्टोरेज है तो मोबाइल में स्लो काम करने लगता है,

और Instagram Messenger और दूसरे App Hangs होने लगते है, इसलिए Instagram Chat Delete करके अपने मैसेंजर की Hanging Problem को भी solve कर सकते है, इससे ऐप्प का साइज भी कम हो जाता है और स्टोरेज का भी कम यूज़ होता है, और अगर अपनी इंस्टाग्राम चैट को किसी को दिखाना नही चाहते है, तो भी उसे डिलीट कर सकते है, इससे कोई भी आपका इंस्टाग्राम देखेगा तो उसे नही पता चलेगा कि आपने किस किससे चैट की है।

Instagram Chat Delete कैसे करे

  • अपने डिवाइस में Instagram को ओपन करने के बाद Message Icon पर क्लिक करना है।
instagram chat delete karne ka tarika
  • फिर आपने जिन लोगो से भी चैट की है उन सबकी लिस्ट दिखने लगेंगी, और आप किसी भी फ्रेंड या यूजर की चैट पर क्लिक करके इनबॉक्स देख सकते है, और सारे Photo, Audio आदि भी देख सकते है।
tap on delete option in message
  • इस लिस्ट मेसे आप अपने जिस भी Instagram Friend की Chat Delete करना चाहते है उसकी चैट पर क्लिक होल्ड करना है, इसके बाद कुछ ऑप्शन Move to general, Mark as Unread आदि दिखने लगेंगे, जिनमेसे Delete पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपको बताया जाएगा की जिस पर्सन ने आपको मैसेज भेजे है वो अभी भी आपकी Conversation को देख पायेगा और दुबारा से आपको मैसेज भी सेंड कर सकता है, Delete ऑप्शन पर दुबारा से क्लिक करदे।

Instagram पर Send Message Delete कैसे करे

कभी कभी Instagram Chat करते समय Message में कोई word गलत हो जाता है, और फिर आप उस शब्द को डिलीट करते है तो सिर्फ मैसेज आपके इनबॉक्स से ही डिलीट होता है, लेकिन अगर आप चाहते है कि आप किसी को भी इंस्टाग्राम पर कोई भी Message भेजे और उसे दूसरे के मोबाइल से भी Delete कर सके तो इसके लिए Unsend फीचर का उपयोग कर सकते है, यह फीचर आपको इनबॉक्स में ही मिल जाता है।

  • Instagram में Messenger icon पर क्लिक के बाद जिसके Message, Photo को Delete करना है, उसकी चैट पर क्लिक करे।
  • फिर आप उस पर्सन का इनबॉक्स दिखने लगेगा, यहाँ पर उसकी और आपकी सारी Conversation को देख सकते है, ध्यान रखे कि आप अपने द्वारा भेजे गए मैसेज को ही डिलीट कर सकते है, इसलिए आपने जो भी Message गलती से भेज दिया है उसपर Long Press करे।
  • इसके बाद Unsend वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • अभी आपने जिसे भी मैसेज भेजा था उसके मोबाइल से भी आपका Instagram Chat Delete हो जाएगा, इसी तरह ही आप सिर्फ Text को नही बल्कि भेजी गई मीडिया फ़ाइल जैसे फ़ोटो, वीडियो, ऑडियो, इमोजी, स्टीकर आदि को भी Delete कर सकते है।

Note – वह यूजर जो आपके फॉलोवर और फॉलोइंग में शामिल नही है, आपको कोई मैसेज भेजता है तो उसके द्वारा भेजे गए संदेश को Message Request में देख सकते है, और रिक्वेस्ट को भी एक्सेप्ट कर सकते है, और Deny भी कर सकते है, और ऐसा जरूरी नही है कि आपके मैसेज, फोटोज, वीडियो को रिसीवर देख लेगा, तभी उसे डिलीट कर पाएंगे, अगर आपने किसी को कुछ भी टेक्स्ट लिखकर भेजा है और वो टेक्स्ट अगर उस इंस्टाग्राम यूजर ने नही देखा है तब भी उस टेक्स्ट को डिलीट कर सकते है।

FAQs

1. Instagram मे Message Request कैसे देखते है ?

जैसा कि मैंने बताया कि जब कोई यूजर पहली बार कोई मैसेज भेजता है तो वो Request में show करेगा, जिसे आप Chat Section में ही देख सकते है, यहाँ पर Chats में Primary, General और Requests यह 3 ऑप्शन मिल जाते है, और किसी के द्वारा भेजे गए Message को Requests Section में देखा जा सकता है।

2. क्या Instagram Chat Delete करने के बाद रिकवर कर सकते है ?

अभी इंस्टाग्राम में यूज़र्स को डाटा डाउनलोड करने वाला विकल्प भी मिल जाता है, जिससे कि आप Deleted Message, media आदि को रिकवर कर सकते है, इंस्टाग्राम चैट एक महत्वपूर्ण डाटा होता है इसलिए आपको सिर्फ उन्ही चैट को हटाना चाहिय जो कि महत्वपूर्ण नही है, आपको महत्वपूर्ण मैसेज को डिलीट नही करने चाहिये, और अगर आप अपनी Instagram Chat Delete कर रहे है तो उसका Backup बना ले, जिससे कि उसे अपने मोबाइल में कभी भी देख सकते है।

इन्हे भी पढ़े

दोस्तो Instagram Chat Delete कैसे करे वाली जानकारी अगर आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो में साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here