WhatsApp Deleted Messages को Recover कैसे करे ? या डिलीट मैसेज कैसे देखे

0
whatsapp deleted messages ko recover kaise kare working tarika in hindi

दोस्तो WhatsApp से Deleted Messages वापस कैसे लाये, Whatsapp Deleted Messages को Recover कैसे करे ये आज में आपको इस पोस्ट में बताने वाला हु जैसा कि आप जानते ही होंगे कि whatsapp एक पॉपुलर social messaging app है जिसमे हमे बहुत सारे features मिलते है इस पर हम अपने दोस्तो के साथ chat कर सकते है उनको voice और video call कर सकते है और भी ऐसे बहुत से feature इसमे हमे मिल जाते है। अभी एक question बहुत से लोग सोचते है की whatsapp पर जब हम किसी message को delete कर देते है

तो क्या उसे वापस लाया जा सकता है। या whatsapp deleted chat को recover किया जा सकता है तो आपके सवाल का जवाब है कि yes आप ऐसा कर सकते है। और इसके लिए आपको किसी भी app का use करने की जरूरत भी नही है आप बिना किसी app का इस्तेमाल किये ही अपने whatsapp deleted messages को देख पाएंगे।

Whatsapp Deleted Messages वापस कैसे लाये ?

Contents

Whatsapp पर जभी भी हम किसी को messages करते है या कोई भी हमे message करता है या photo या video send करता है तो कभी कभी जल्द बाजी में हम वो message delete कर देते है। यानी ऐसे ही जब हम फालतू messages को delete कर रहे होते है तो जल्द बाजी में important messages भी delete हो जाते है और भी बहुत से reason रहते है

जिनके कारण बहुत से लोग अपने whatsapp deleted messages को पढ़ना चाहते है। इसमे आप अपने chat या का backup भी बना सकते है। इसके बारे में अपनी अगली पोस्ट में बताऊंगा लेकिन अभी main topic है कि कैसे आप old whatsapp deleted messages को recover कर सकते है और कितने दिन वाले old messages को recover किया जा सकता है। तो आप 7 days old deleted chat को recover कर सकते है।

अब बात आती है कि Delete For Everyone वाले whatsapp messages को कैसे देखे। अगर आपको नही पता है कि ये क्या है तो में आपको बताना चाहुंगा की whatsapp ने अपना delete for everyone feature कुछ month पहले ही launch किया है जिसका इस्तेमाल करके आप sent messages को delete कर सकते है। इस feature के बहुत से फायदे है

जैसे कि अगर हम whatsapp पर गलती से किसी person को कोई गलत message send कर देते है means जैसे कि आपको अपने एक दोस्त को कोई मैसेज भेजना है और वो गलती से दूसरे दोस्त को चला जाये तो ऐसी situation में आप delete for everyone वाले feature का इस्तेमाल कर सकते है। ये बहुत ही अच्छा feature है लेकिन बहुत से लोग इस feature का बहुत ही जाएदा इस्तेमाल करते रहते है और अपने sent message को delete करते रहते है।

और आप जब किसी whatsapp friend से chat करते है या करती है तो वो कोई message delete कर देता है और आपको उस message को देखना है जो आपके friend ने delete for everyone कर दिया है तो yes आप whatsapp delete for everyone और recall message को भी recover कर सकते है।

WhatsApp से Deleted Messages कैसे Recover करे पूरी जानकारी हिंदी में

अब आप भी अपने old delete हुए messages को वापस लाना चाहते है यानी recover करना चाहते है तो यहां में आपको एक बिल्कुल सरल तरीका बताने वाला हु जिसमे आपको जाएदा कुछ नही करना है और न किसी app का इस्तेमाल करना होगा और इसके लिए computer या laptop भी use नही करना है। अपने मोबाइल से ही whatsapp deleted messages को recover या restore कर पाएंगे। इस तरीके से आप सिर्फ़ deleted messages ही नही बल्कि delete हुए photo video भी recover कर सकते है।

WhatsApp Deleted Messages को कैसे देखे Trick 2018

  • सबसे पहले आपको अगर अपने 7 days के old messages जो recover करना है तो बहुत आसानी से कर सकते है इसके लिए अपने mobile की setting में जाना है और फिर यहां पर नीचे की तरफ scroll करे यहां आपको installed apps वाला option दिखेगा इसपर क्लिक करदे।

tap-on installed-apps

  • अब यहां पर आपको अपने mobile की सभी installed apps दिखेगी फिर search box में whatsap लिखकर सर्च कर फिर यहां पर आपको  इसका app दिख जाएगा और फिर उसपर क्लिक करदे।

whatsapp-delete-message-recover-karne-ka-tarika

  • अब यहां पर बहुत से option दिखेगे इनमेसे uninstall पर क्लिक करदे।
  • Now whatsapps को uninstall करने के बाद इसे दुबारा install करे और फिर अपना number enter कर verify करे।
  • और फिर आपको यहां पर backup  वाला option दिखेगा यहां पर restore वाले option पर click करदे। अब आपके सभी messages photo, video आदि restore होना start हो जायेगे।

अब आपको अगर अपने 7 days से पहले के messages को पढ़ना है तो इसके लिए भी यहां में आपको working method बता रहा हु

WhatsApp पर Delete Messages को कैसे पढ़े ? Read करे

tap-on-whatapp-database-option

  • अपने mobile में file manager app को open करे फिर यहां पर sd card या internal storage में whatsapp नाम का folder दिखेगा इसपर क्लिक करदे । और फिर यहां पर databases वाले folder पर क्लिक करदे।

whatsapp-me-delete-message-ko-restore-karne-ka-tarika

  • अब यहां पर आपको बहुत सी files देखेगी इसमे से आपको जिस भी date के delete messages को restore करना है उस date वाली file पर finger से hold करे और फिर यहाँ कुछ option दिखेगे इनमेसे rename वाले option पर क्लीक करदे।

tap-on-ok

  • अब आपको इस messages restore वाली file के last में .backup लिखना है यानी ये फ़ाइल msgstore-2018-09-25.1.db.crypt12 इस तरह होगी इसको change करके msgstore-2018-09-25.1.db.crypt.backup इस तरह करना है और फिर file को rename करने के बाद ok पर क्लिक करके save करदे।

tap-on-clear-data-option

  • अब अपने mobile की setting में जाए और installed apps में जाकर whatsapp को open करे और फिर यहां कुछ option दिखेगे इनमेसे clear data वाले option पर click करदे।

अब whatsapp को open करे और number verify करे और फिर आपको restore option दिखेगा जिसपर click करदे फिर आपके old messages भी recover हो जायेगे।

दोस्तो Whatsapp Deleted Messages को कैसे Recover करते है, WhatsApp पर Delete Messages Photo Video को Recover करने का तरीका वाला ये पोस्ट आपको अच्छा लगा और आपके लिए useful रहा तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर कर और ऐसी और भी tips and tricks से related post daily read करने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here