Paytm Bank Account कैसे खोले, पेटीएम वॉलेट के बारे में तो आप जानते ही होंगे ये एक बहुत ही लोकप्रिय मोबाइल वॉलेट है जिसमें आप ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान, ऑनलाइन टिकट बुकिंग आदि काम कर सकते हैं, और आप अपने अकाउंट से दूसरे यूजर को पैसे भी भेज सकते हैं और उससे पैसे भी प्राप्त कर सकते हैं, इस पेमेंट वॉलेट में Users को बहुत सारी सुविधाएं मिलती हैं और अब आप इसमें बैंक अकाउंट भी ओपन कर सकते है
- Paytm Password कैसे Change करे
- Phonepe Transaction ID कैसे देखे
- Paytm Gift Voucher कैसे Redeem करते है
- Online Payment करने का तरीका
Paytm Bank Account कैसे खोले ( ऑनलाइन सिर्फ 5 मिनट में )
Contents
पेटीएम बैंक अकाउंट को ओपन करने के लिए आपको आधार कार्ड और पैनकार्ड वेरिफिकेशन करना होता है, और आधार वेरिफिकेशन करने के लिए आधार से रेजिस्टर्ड नंबर को भी वेरीफाई करना होता है, और इसी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करने के बाद कुछ ही मिनट में आपका बैंक खाता ओपन हो जाता है, और इस Online Bank Account में आपको दूसरे सेविंग खाते की तरह ही A/c Number, IFSC Code, Passbook, Debit Card सारे फीचर मिल जाते है
अगर अपना Paytm Bank Account खोलना चाहते है तो इसके लिए पहले आपको KYC Process पूरी करनी होगी, बिना केवाईसी के आप पेमेंट बैंक में खाता नहीं खोल सकते हैं और पेटीएम केवाईसी कैसे करे इसके बारे में मैंने अपनी पोस्ट में बताया है, जिसे पेटीएम केटेगरी से पढ़ सकते है।
Paytm Bank Account कैसे खोले 2023
- Paytm App को ओपन करने के बाद Banks पर क्लिक करें।
- आपको यहां पेमेंट बैंक में बताया जाएगा Open Saving Account पर क्लिक करें।
- यहां आपसे Paytm Bank Account के लिए 4 अंकों का Passcode Enter करने के लिए बोला जाएगा, यहां आप 4 अंक का कोई भी नंबर एंटर कर सकते हैं लेकिन लेकिन ऐसा नंबर एंटर करें जो आपको याद रहे।
नोट – ये पासकोड डालने पर ही आपको अपने पेटीएम वर्चुअल डेबिट कार्ड का Month, Year और CVV दिखेगा इसलिए पासकोड डाले उसे याद करले
- आपसे दोबारा पासकोड एंटर करने के लिए बोला जाएगा, आपने जो नंबर पासकोड में डाला था वो दोबारा एंटर करके Confirm करें।
- आपको अपने बैंक खाते में Nominee जोड़ने का विकल्प दिखेगा अगर आप अपने Account के लिए Nominee जोड़ना चाहते हैं, पहले विकल्प का चयन करें और अगर आप कोई भी नॉमिनी नहीं जोड़ना चाहते हैं तो I Do not want to add a nominee वाले विकल्प का चयन करना होगा, आगे वाले बॉक्स पर क्लिक करें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
- अब आपका आधार विवरण सफलतापूर्वक सत्यापित का संदेश दिखेगा, अब Home पर क्लिक करें।
- आपका Paytm Payment Bank Account खुल चुका है और आपको इसका मैसेज भी नंबर पर मिल जाएगा, और इस पेटीएम एप्प में बैंक ऑप्शन में आपको अपने डिजिटल डेबिट कार्ड को भी देख सकते है, इसका सीवीवी देखने के लिए 4 अंकों का पासकोड Enter करना होगा जो आपने डाला था और फिर आपको अपने डेबिट कार्ड की पूरी डिटेल देखने लगेगी।
- यहां नीचे आपको Saving A/C Balance विकल्प दिखेगा, अगर आप इसमें Money Add चाहते हैं तो यहां आपको अपना Account Number दिखेगा, और Add Money to your Account, Money Transfer, Request A/c Statement, Withdraw Cash ऑप्शन दिखने लगेंगे।
- Paytm App में To Bank पर क्लिक करें, इसके बाद To Self Account पर क्लिक करे, फिर यहाँ पर आपको अपना पेमेंट अकॉउंट दिखेगा, इसे सेलेक्ट करने के बाद Proceed क्लिक करे, और फिर आपको अमाउंट एंटर करना है, जितने भी पैसे इस बैंक में ऐड करना चाहते है उतना अमाउंट लिखने के बाद आप पेमेंट सकते है।
पेटीएम बैंक क्या है पूरी जानकारी
पेटीएम पेमेंट बैंक खाता खोलने का मतलब यह है कि आप इस बैंक में अकाउंट ओपन कर रहे है रहे हैं, इसमें भी आपको अन्य बैंकों जैसे ही फीचर मिलते हैं, इसके अलावा Payment bank अकाउंट में आपको और भी बहुत सारे फीचर मिलते हैं, जैसे कि आप इसमे Zero Balance Account खोल सकते हैं मतलब अगर आपने अपना KYC Process पूरा कर लिया है तो आप Free में Paytm Saving Account खोल सकते हैं और इसमे आपको प्रति वर्ष यानी हर साल अपने बैलेंस पर 2% ब्याज भी मिलता है, और FD खाते पर आपको साल में 7.50% ब्याज मिलता है
और Paytm Bank Account Open करना बिल्कुल फ्री है, यानि कि इसमें आपको किसी भी प्रकार का कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होता है, और आपको दूसरे बैंक की तरह इसमें Minimum Balance नहीं रखना होता है और आप पूरा बैलेंस अमाउंट भी स्पेंड कर देते है फिर भी आपका यह पेटीएम बैंक खाता चालू रहता है, इसमें फ्री वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलेगा जिसकी मदद से आप ऑनलाइन भी पेमेंट कर सकते हैं।
- Paytm QR Code कैसे निकाले
- PhonePe UPI ID कैसे बनाते है
- Paytm History Delete कैसे करते है
- Amazon UPI ID कैसे बनाते है
दोस्तो Paytm Bank Account कैसे खोलें वाली ये जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
My paytm Aacount Block ho gaya h 84479 24094
Mara paytm Aacount Block ho gaya h muja koy Response nhi meal plz 🙏 request
aap paytm customer care se baat karo ya support ticket create karo