पेटीएम में कुछ कैशबैक गिफ्ट वाउचर में भी मिलता है, इसलिये Paytm Gift Voucher क्या है इसके बारे में जानेंगे, बहुत से ऑनलाइन पेमेंट्स ऐप्प में गिफ्ट कार्ड वाला फीचर मिलता है, जिससे कि शॉपिंग, बिल भुगतान आदि कर सकते है, इसी तरह पेटीएम में भी यह फीचर गिफ्ट वाउचर के नाम से मिल जाता है, और इससे आप Online Shopping और Offline Store पर भी पेमेंट करते है,
जब आप किसी को पेटीएम पर Number या UPI के द्वारा भगतान करते है तो वो पेमेंट आपको Wallet या Bank में देखने को मिलता है, लेकिन अगर आपको कोई गिफ्ट कार्ड प्राप्त होता है तो वो बैलेंस और हिस्ट्री Paytm Wallet के साथ Voucher में दिखता है।
- Paytm का Qr Code कैसे निकाले
- Amazon Gift Card को Redeem करने का तरीका
- Paytm Cashback Points क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
- Freecharge Pay Later कैसे Activate करते है
Paytm Gift Voucher क्या है ? पूरी जानकारी
Contents
पेटीएम गिफ्ट वाउचर एक ऑनलाइन गिफ्ट वाउचर है जिसका यूज़ करके मोबाइल रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल, ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग आदि काम कर सकते है, एक Gift Voucher 10000 रुपए तक के अमाउंट का हो सकता है।
Paytm Gift Voucher को आप अपने Friends, Family आदि को Send कर सकते है, और इसमे अपने हिसाब से अमाउंट लिख सकते है, आप अपने खुद के लिए भी Gift Card खरीद सकते है, ध्यान रखे की यह फ़ीचर्स सिर्फ पेटीएम ऐप्प यूज़र्स के लिए ही है, मतलब की आप अपने उन Friends को ही गिफ्ट कार्ड भेज सकते है जो पेटीएम में रजिस्टर्ड है, और जिन लोगो का Paytm Account नही है, उनको Gift Voucher नही भेज सकते है।
अगर आप अपने फ्रेंड्स को कोई ऐसा ऑनलाइन गिफ्ट देना चाहते है, जिससे की वो Shopping, Movie, Travel आदि में यूज़ कर सके तो इसके लिए गिफ्ट वाउचर का उपयोग कर सकते है।
Paytm Gift Voucher कैसे भेजे
पेटीएम गिफ्ट वाउचर को भेजने के लिए कोई भी अतिरिक्त चार्ज नही लगता है, बल्कि आप जितना अमाउंट का वाउचर खरीदते है उतने ही अमाउंट का पेमेंट करना होता है।
Paytm Gift Card को खुद को और अपने Friends को भेज सकते है और किसी भी मेथड से पेमेंट कर सकते है।
- Paytm App को ओपन करने के बाद में All Services पर क्लिक करना है।
- फिर यहाँ पर Recharge & Pay Bills, Games, Loan & Credit Card आदि ऑप्शन मेसे Wallet पर क्लिक करे।
- इसके बाद यहां पर Gift Voucher वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- इस Paytm Gift Voucher में For Self और For Friends / Family वाले ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे आपको For Friends / Family वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- और Recipient’s Name / Mobile Number पर क्लिक करना है, फिर आपको मोबाइल नंबर लिखने के लिए ऑप्शन दिखने लगेगा, यहाँ आपको अपने Phone Contacts भी दिखेगे, तो आप अपने Contacts में से किसी को गिफ्ट कार्ड भेजना चाहते है तो उसका नाम इसमें लिखेंगे, तो उसका कांटेक्ट नंबर दिखने लगेगा, उसपर क्लिक करदे।
- फिर आपको कांटेक्ट नंबर दिखने लगेगा, इसके बाद Amount पर क्लिक करके आप जितने भी रुपए का गिफ्ट कार्ड अपने फ्रेंड को भेजना चाहते है उतने अमाउंट को लिख सकते है यहाँ पर 10000 रुपए तक का गिफ्ट कार्ड भेज सकते है।
- अमाउंट को एंटर करने में बाद Proceed पर क्लिक करदे।
- अभी आप Paytm Payments Bank, UPI आदि किसी भी मेथड से Gift Card का भुगतान कर सकते है।
- अगर आप खुदको गिफ्ट कार्ड भेजना चाहते है तो यहाँ पर For Self वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- फिर यहाँ आपको अपना नाम और Number दिखता है, और इसके नीचें Amount पर क्लिक करके कुछ भी अमाउंट लिख सकते है।
- फिर Proceed पर क्लिक करने के बाद में Upi, Net Banking, Debit & Credit Card आदि से पेमेंट कर सकते है।
- इसके बाद अपने Paytm Gift Card को वॉलेट ने देख सकते है।
Paytm Gift Voucher कैसे Use करे
पेटीएम गिफ्ट कार्ड को यूज़ करने के लिए आपको इस ऐप्प से कोई भी ट्रांसक्शन करने पर Wallet ऑप्शन को चुनना होता है, क्योकि जितने भी रुपए का गिफ्ट वाउचर होता है, उतना अमाउंट Paytm Wallet में दिखाई देता है।
इसी तरह आप Qr Code से किसी भी स्टोर पर पेमेंट करते समय भी इस ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते है, और पेटीएम की सर्विसेज का यूज़ करते समय भी गिफ्ट कार्ड का यूज़ कर सकते है।
Paytm Gift Voucher के फायदे
- इससे ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है, और किसी भी ऑफलाइन शॉप पर भी पेमेंट कर सकते है।
- मूवी टिकट बुकिंग, बस और ट्रेन टिकट बुकिंग, फ्लाइट टिकट बुकिंग आदि के लिए Paytm Gift Voucher का उपयोग किया जाता है।
- पेटीएम गिफ्ट वाउचर को अपने फ्रेंड्स को भेज सकते है, आप जिसे भी यह वाउचर भेजते है, उसे इसकी नोटिफिकेशन प्राप्त होती है।
- प्रीपेड और पोस्टपेड नंबर का रिचार्ज भी इसके द्वारा कर सकते है।
- पेटीएम पर आप खुदको भी वाउचर सेंड कर सकते है, यानि कि आप अपने फ्रेंड या किसी को Gift Card नही भेजना चाहते है तो इसमें Self वाले विकल्प का उपयोग कर सकते है।
FAQs –
1.क्या Paytm Gift Voucher को Bank में Transfer कर सकते है ?
नही, गिफ्ट वाउचर के अमाउंट को बैंक मे ट्रांसफर करने के लिए पेटीएम ऐप्प में कोई भी ऑप्शन नही मिलता है, लेकिन आप Qr Code को स्कैन करके इससे पेमेंट कर सकते है।
2..पेटीएम वाउचर कहाँ पर दिखते है
अपने वाउचर को वॉलेट में देख सकते है, और आपको किस डेट को कितने रुपए का वाउचर प्राप्त हुआ, इसे भी चेक कर सकते है।
3..पेटीएम वॉलेट हिस्ट्री कैसे देखे ?
अपनी पेटीएम ऐप्प की वॉलेट हिस्ट्री को देखने के लिए इस ऐप्प को ओपन करने के बाद Balance & History पर क्लिक करे, इसके बाद यहां पर Payment History में आपको सारे ट्रांसक्शन की लिस्ट दिख जाएगी, अगर आप सिर्फ यहाँ पर अपने वॉलेट की हिस्ट्री को देखना चाहते है तो यहाँ पर Filters में Filter Payment वाले ऑप्शन में आपको Paytm Wallet को सिलेक्ट करने के बाद में Apply पर क्लिक करना है, इसके बाद वॉलेट के सारे ट्रांसक्शन की लिस्ट दिखने लगेगी।
4.क्या Paytm Gift Voucher के लिए कोई अतिरिक्त चार्ज लगता है ?
नही गिफ्ट वाउचर को खरीदने के लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नही देना होता है, आप जितने भी अमाउंट का Gift card खरीदते है आपको सिर्फ उतने ही अमाउंट का भुगतान करना होता है।
- Paytm UPI Pin को बदलने का तरीका
- Paytm History को Delete कैसे करते है
- Phonepe Rewards क्या है पूरी जानकारी
- Phonepe Historyको Delete कैसे करते है
Paytm Gift Voucher क्या है और कैसे यूज़ करे इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताई गई है।
bahut badhiya jankari di hai apne
Thanks for your valuable comment keep visiting and stay connected with us
Nice Article
thanks..