Online Payment कैसे करे ( ऑनलाइन पेमेंट करने के 4 तरीके )

0
online payment kaise kare in hindi

आज कल रिचार्ज, ट्रैन टिकट, बस टिकट, मूवी टिकट बुकिंग आदि सभी काम ऑनलाइन कर सकते है, इसके लिए Online Payment कैसे करे इसकी जानकारी होनी चाहिए, पहले शॉपिंग और रिचार्ज करने के लिए या किसी भी प्रकार का बिल भुगतान करने के लिए बहुत जाएदा समय लगता था,

क्योकि पहले आपको ऑफलाइन तरीके से ही भुगतान करना होता था, लेकिन अभी आप बैंक अकाउंट से किसी को पेमेंट कर सकते है, और कुछ ही सेकंड में एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे भी भेज सकते है, इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज भी नही देना होता है।

Online Payment करने पर कैशबैक ऑफर भी मिलते है और इससे आपका समय भी बचता है, और इसके द्वारा आप कितने भी अमाउंट का पेमेंट आसानी से कर सकते है।

Online Payment कैसे करे ( ऑनलाइन पेमेंट करने के 4 तरीके )

Contents

ऑनलाइन पेमेंट नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग ऐप्प आदि के द्वारा कर सकते है, इनसे मोबाइल रिचार्ज, बिल, ट्रैन और बस टिकट, पोस्टपेड रिचार्ज, मूवी टिकट, शॉपिंग आदि का पेमेंट कर सकते है।

Online Payment के लिए Phonepe, Paytm, Gpay आदि किसी भी ऐप्प का यूज़ किया जा सकता है, इनसे आप किसी भी प्रकार के रिचार्ज और बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकते है, और इन ऐप्प से अपने बैंक अकाउंट से किसी के भी बैंक अकाउंट में मनी ट्रांसफर भी कर सकते है, इसके लिए आपको यूपीआई आईडी बनाना होता है।

Online Payment करने के 4 तरीको में बारे में बताने वाला हु, जिनमे नेट बैंकिंग, एटीएम कार्ड आदि से पेमेंट करना शामिल है, जो भी मेथड अच्छा लगता है उसका उपयोग कर सकते है।

online payment karne ka tarika

1.ATM / Debit Card से Online Payment कैसे करे

जिन लोगो का बैंक अकाउंट होता है उनके पास डेबिट कार्ड भी होता है, इसे एटीएम कार्ड कहते है, इस कार्ड का यूज़ करके आप कुछ ही सेकंड में ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है, इसके लिए आपको जिस भी ऐप्प या साइट पर पेमेंट करना है उसमे Debit Card वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना होता है।

  • अगर आप Paytm से किसी भी रिचार्ज, बिल के लिए Atm Card से Online Payment करना चाहते है तो आपको Paytm App को ओपन करे, और Recharge & Bill में Mobile recharge या Electricity Bill पेमेंट करना चाहते है उस ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
  • इसके बाद सभी जानकारी को भरने के बाद आप Proceed to pay पर क्लिक करेंगे तो यहाँ पर स्क्रॉल करने पर New Payment Option में Prepaid, Debit and Credit Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Card Number, Expairy / Validity, CVV आदि ऑप्शन में आपको कार्ड की डिटेल एंटर करना है।
  • इन सभी ऑप्शन को भरने के बाद Pay वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है।
  • फिर आपने बैंक अकाउंट से जिस नंबर को लिंक किया है, या जो नंबर अकाउंट से रजिस्टर्ड है उसपर एक ओटीपी कोड आएगा, उस कोड को एंटर करने के बाद आपका Online Payment सफलतापूर्वक हो जाएगा।
  • इसी तरह आप सिर्फ Paytm से नही बल्कि जहाँ पर भी आपको Debit Card वाला Payment Method दिखता है, वहाँ पर इस तरीके से पेमेंट कर सकते है।

2. Net Banking से Online Payment करने का तरीका

नेट बैंकिंग से आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस और ट्रांसक्शन देख सकते है और इससे ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते है, इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

  • जिस भी ऐप्प या साइट में Online Payment करना चाहते है, उसमें पेमेंट मेथड मेसे Netbanking को सिलेक्ट करे।
  • इसके बाद आपको HDFC, SBI, Axis, Kotak, ICICI Bank आदि दिखेगी, इनमेसे जिस भी बैंक में आपका अकाउंट है, उस बैंक पर क्लिक करके सिलेक्ट कर सकते है, अगर आपको अपने बैंक का नाम नही दिख रहा है तो आप View All Bank वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है, और सर्च में अपने बैंक का नाम लिखकर सर्च कर सकते है, कुछ साइट में यह ऑप्शन Select Bank के नाम से भी हो सकता है, जिसमे आपको अपने बैंक को सेलेक्ट करना होगा।
  • बैंक सिलेक्ट करने के बाद Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, कुछ ऐप्प या साइट में यह ऑप्शन Payment के नाम से भी होता है।
  • फिर आपको User ID और Password करके लॉगिन करना है।
  • और पेमेंट कन्फर्म कर देना है, इससे आपका ऑनलाइन Payment सफलतापूर्वक हो जाएगा।

3.Credit Card से ऑनलाइन पेमेंट करे

क्रेडिट कार्ड से भी जायदातर Online Payment कर सकते है, लेकिन इससे आप किसी के Bank Account में Money Transfer नही कर सकते है, क्रेडिट कार्ड में उपयोगकर्ता को एक स्पेंड लिमिट मिलती है, जिसे शॉपिंग, रिचार्ज आदि में यूज़ किया जा सकता है।

  • Phonepe App को ओपन करने के बाद Mobile Recharge पर क्लिक करना है, इसके बाद नंबर लिखने के बाद रिचार्ज प्लान को सिलेक्ट करके Proceed to Pay पर क्लिक करे।
  • फिर यहाँ पर आपको नीचे की तरफ Add Debit /Credit Card ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करदे।
  • इसके बाद Card Number, Valid Till, CVV आदि को भरने के बाद Add New Card पर क्लिक करे।
  • फिर आपका कार्ड फोनेपे में ऐड हो जाएगा, और इसे सिलेक्ट करके Recharge का Online Payment कर सकते है।

4. UPI Apps से Online Payment कैसे करे

अधिकतर लोग किसी भी ऑनलाइन भुगतान के लिए UPi पेमेंट मेथड का ही उपयोग करते है, क्योकि इसमे आपको ओटीपी कोड को एंटर नही करना होता है, बल्कि Upi Pin के द्वारा बहुत ही आसानी से भुगतान कर सकते है।

Upi Payment करने के लिए ऐप्प –

  1. BHIM UPI
  2. Paytm
  3. Phonepe
  4. Google pay
  5. Amazon Pay Upi

इन ऐप्प का यूज़ करने के लिए आपको इन Online Payment Apps में बैंक अकाउंट को लिंक करना होता है, यानी कि जिस Number से Paytm, Phonepe, Google Pay, Amazon UPI में अकाउंट बनाते है वो नंबर आपका बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड होना चाहिए तभी इन UPI Apps से पेमेंट कर सकते है, और आपको UPI PIN भी बनाना होता है, Phonepe UPI ID कैसे बनाते है इसके बारे ने विस्तार से मैंने अपनी पोस्ट में बताया है उस पोस्ट को यहाँ से पढ़ सकते है।

अपनी UPI ID बनाने के बाद आप Transfer money वाले ऑप्शन Mobile Number, UPI ID, Qr Code आदि किसी भी मेथड से पेमेंट कर सकते है।

FAQs –

1.क्या मोबाइल से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है ?

हां, मोबाइल में यूपीआई ऐप्प से कुछ ही सेकंड में ऑनलाइन भुगतान कर सकते है, और इसका कोई चार्ज नही लगता है।

2.क्या शॉपिंग करने के बाद Online Payment कर सकते है ?

हां, फ्लिपकार्ट, अमेज़न आदि बहुत सी शॉपिंग साइट पर आपको ऑनलाइन पेमेंट करने वाले बहुत सारे मेथड मिल जाते है, नेटबैंकिंग, क्रेडिट और डेबिट कार्ड, यूपीआई आईडी आदि किसी भी मेथड का यूज़ कर सकते है।

इन 4 तरीको से Online Payment कैसे करे इसके बारे में सीख गए होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here