Keypad Mobile की Delete Call Detail कैसे निकाले

0
keypad mobile ki delete call detail kaise dekhe

Android Mobile की तरह बहुत से लोग कीपैड मोबाइल से भी कॉल करते है, एंड्राइड में कीपैड की तुलना में अधिक फीचर होते है, लेकिन इसमे भी आप किसी की भी कॉल हिस्ट्री को देख सकते है, Keypad Mobile की Delete Call Detail कैसे निकाले इसके बारे में बताऊंगा, आपके पास कोई फीचर फ़ोन है, यानि की Jio Phone या दूसरे कीपैड मोबाइल का उपयोग करते है,

और आपने कॉल डिटेल्स को गलती से डिलीट कर दिया है और अपनी Delete Call History को वापस लाना चाहते है तो इसका तरीका भी एंड्राइड फ़ोन जितना ही सरल है, इसके लिए आपको अपने Phone को किसी भी दूसरे डिवाइस से कनेक्ट करने की जरूरत नही है।

Keypad Mobile की Delete Call Detail कैसे निकाले ( कॉल सुने 2023 )

Contents

कीपैड मोबाइल की डिलीट कॉल डिटेल्स को देखने के लिए Airtel, VI, MY Jio App को कीपैड फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करके अपने फ़ोन की कॉल्स को देख सकते है।
अभी बहुत से कीपैड मोबाइल भी Feature Phone है, और इनमे भी आप ऐप्प को इनस्टॉल कर सकते है, और Voice Assistant जैसे फीचर का उपयोग भी कर सकते है, Keypad Mobile में Delete Call Details निकालने के आपको इस डिवाइस में जिस भी सिम की डिटेल्स को देखना है उसका ऐप्प डाउनलोड करना होता है,

इसके अलावा अगर आप नही जानते है कि Keypad Phone की कॉल डिटेल कैसे देखे, और Missed Calls, Receive Calls और Dialed Number को देखना चाहते है तो इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

  • अपने Phone को ऑन करने के बाद में Keypad Mobile में Menu Button दबाए और फिर आपको सारे फीचर दिखने लगेंगे।
  • इनमेसे आपको Calls में जाना है, और फिर यहाँ पर आपको Missed Calls, Receive और Dialed वाले ऑप्शन दिखेगें, आपके मोबाइल में किसने कॉल किया है और उनसे आपकी बात नही है इसे देखने के लिए Missed Calls को देख सकते है।
  • और आपके मोबाइल पर जिन भी कॉल्स पर आपने बात की है उनको Receive में देख सकते है।
  • इसी तरह ही आपने मोबाइल से कौनसे नंबर पर फ़ोन किया है, उनको Dialed में देख सकते है।
keypad phone ki delete call detail dekhe

Jio से Keypad Mobile की Delete Call Detail देखे

अगर Jio Phone का उपयोग करते है, तो इसमे जिओ के सारे ऐप्प रहते है, और इससे आप अपने Phone की Delete Call Details को भी देख सकते है।

  • अपने Jio Keypad Mobile में MyJio App को ओपन करना है, सभी एप्प्स के साथ यह ऐप्प भी दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको Phone का Recharge Plan और Data दिखने लगेंगे, आपको Menu पर जाना है।
  • और फिर यहां पर कुछ ऑप्शन के साथ ही Usage वाला ऑप्शन दिखेगा, इसको सिलेक्ट करे।
  • और फिर Data, Calls, SMS आदि ऑप्शन दिखेगें, Calls में आप अपने फोन की सारी कॉल्स को देख सकते है, आपके फोने से जो कॉल डिलीट हो गयी थी वो भी यहाँ पर दिख जाएगी, तो यह बहुत ही सरल तरीका है जिससे कि आप Jio Phone की Delete Call Detail और SMS को देख सकते है,
  • और आपके Keypad Mobile में कौनसा रिचार्ज प्लान एक्टिवेट है और आपने कितने इंटरनेट डाटा का उपयोग कर लिया है, इसे भी चेक कर सकते है।

Airtel Sim वाले Keypad Mobile की Call History देखे

Airtel Sim में Delete Call Detail देखने के लिए आप मैसेज ऑप्शन का उपयोग कर सकते है, आपको कस्टमर केअर को मैसेज भेजना होता है और फिर सारी कॉल हिस्ट्री आपके Email पर प्राप्त हो जाती है, और यह तरीका बहुत ही जाएदा सरल है, इसके लिए आपको एयरटेल सिम के ऐप्प का उपयोग भी नही करना होता ह।

  • कीपैड फोन में में Message को ओपन करे।
  • इसके बाद Write Message को सिलेक्ट करे।
  • फिर यहाँ पर Write Message में EPREBILL लिखे और फिर Space के बाद जिस भी Month की Airtel Delete Call Detail निकालना चाहते है, उस Month के First 3 Letter लिखे, जैसे कि अगर आप February महीने की Call Details Check करना चाहते है तो आपको इस तरह लिखना होगा।
  • इसके बाद यहां पर आपको अपना Email Id लिखना है, ध्यान रखे की इसमें अपना वही ईमेल आईडी इस मैसेज में लिखे जो आपके फोन में लॉगिन हो, और क्योकि इसी ईमेल पर आपको Delete Call Detail की PDF फ़ाइल प्राप्त होगी, तो यहां पर अपना ईमेल लिखे।
  • फिर मैसेज को लिखने के बाद में Phone Number में 121 लिखे और Send करे।
  • अभी आपका मैसेज सफलतापूर्वक सेंड हो जाएगा, और कुछ समय बाद आपको Airtel की तरफ से एक ईमेल प्राप्त होगा, जिसमे एक Pdf File होगी।
  • इस Pdf File पर क्लिक करके इसे डाउनलोड करना है।
  • और इस फ़ाइल को ओपन करेंगे तो आपको सारी Delete Call Detail दिख जाएगी।

Note – Keypad mobile में आप Airtel, Jio Sim ही नही बल्कि Vodafone और Idea Sim की भी कॉल डिटेल को देख सकते है, इसके लिए ऑप्शन Vi App में ही मिल जाता है।

FAQs –

आपके कीपैड फ़ोन में जिस भी कंपनी का सिम कार्ड है, उसके ऐप्प या वेबसाइट से आप उस सिम की कॉल्स को देख सकते है, और आप कस्टमर केअर को कॉल या मैसेज करके भी अपनी Call Detail को Email पर ही PDF में देख सकते है, इसके लिए आपको 2 तरीको के बारे में आर्टिकल में बताया है, और इन दोनो तरीको मेसे आपके कीपैड फ़ोन में जो सिम है, उस वाले मेथड का उपयोग कर सकते है।

कीपैड मोबाइल में डिलीट मैसेज को नही देख सकते है, लेकिन आपको कितने मैसेज आये इसे चेक कर सकते है, मतलब की आपको किसने मैसेज किया और मैसेज में क्या लिखा था इसे चेक नही कर सकते, लेकिन आपके मोबाइल पर Total कितने Message Receive हुए, इसे चेक कर सकते है, और जिस तरह से आप Jio Sim की Delete Call Detail को Check करते है, तो वहीं पर आपको Data, Calls के साथ ही एक SMS वाला ऑप्शन भी दिखाई देता है, इस SMS पर क्लिक करके Phone पर आये SMS को देख सकते है।

Keypad Phone में Delete Call Detail कैसे निकाले इसका तरीका सीख गए होंगे, इस जानकारी को सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here