My Jio App में Linked Number कैसे हटाये ? लिंक्ड अकाउंट डिलीट करे

0
my jio app se linked number kaise hataye or delete kare

जायदातर जिओ सिम यूज़र्स अपने सिम का बैलेंस देखने, रिचार्ज प्लान देखने और सिम में रिचार्ज करने के लिए My Jio App का यूज़ करते है, इस एप्प में बहुत से फीचर है जो कि जाएदा से जाएदा लोगो को पसंद भी आते है, इसमे यूज़र्स को अपनी Call Details को Check करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, और अपनी फोन नंबर पर आने वाले सभी Calls को देख सकते है, इससे आप दूसरे Jio Number की कॉल डिटेल को भी देख सकते है जो कि आपने इस एप्प में लिंक्ड किया होता है, My Jio App में Linked Number कैसे Delete करे इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु,

वैसे तो लगभग सभी टेलीकॉम कम्पनी अपनी एप्प को एंड्राइड और आईओएस दोनों ही प्लेटफार्म के लिए प्रदान करती है, जिससे की आपके सिम में कितना डाटा है, या आपने कितने Data का यूज़ कर लिया इसे देख सकते है, लेकिन जिओ एप्प में यूज़र्स को और भी बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है, इसमे आप statement, Voucher आदि देख सकते है, इसी एप्प में अभी कॉलर ट्यून सेट करने वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, यानी कि आपको कॉलर ट्यून सेट करने के लिए किसी भी दूसरी एप्प को डिवाइस में इनस्टॉल नही करना होता है।

My Jio App में Linked Number / Account क्या है और कैसे हटाये ?

Contents

जिओ एप्प में यूज़र्स को दूसरे Jio Number को भी जोड़ने या लिंक्ड करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, जिससे कि आप किसी भी दूसरे नंबर को इस एप्प में ऐड कर सकते है, इसका फायदा यह होता है जिस भी Number को आप जिओ एप्प में जोड़ते है, उसकी डिटेल भी आपको इस एप्प में दिखने लगती है, कि उस नंबर पर कौनसा प्लान एक्टिव है, या उसमे कितना डेली डाटा मिलता है, या कितने इंटरनेट डाटा का उपयोग कर लिया है,

और उसकी कॉल हिस्ट्री को भी देख सकते है, इस फीचर का यूज़ करके आप अपने फ्रेंड या किसी के भी नंबर पर My Jio App से Recharge भी कर सकते है, दो से जाएदा अकाउंट को भी लिंक्ड कर सकते है और उन्हें इस एप्प के होमपेज पर ही देख सकते है, इसी तरह My Jio App में Switch Account वाले ऑप्शन का यूज़ करके जितने भी Linked Number / Account है उनको देख सकते है, इसके बारे में मैंने अपनी पोस्ट में भी बताया है, और यह एक अच्छा तरीका है जिससे कि आप अपने एक से जाएदा नंबर की भी डिटेल्स को चेक कर सकते है।

My Jio App में Linked Number कैसे हटाये ? लिंक्ड अकाउंट डिलीट / रिमूव करे

अगर आपने My Jio App में बहुत सारे नंबर को लिंक कर दिया है और उनमेसे कुछ को रिमूव करना चाहते है तो ऐसा कर सकते है इसके लिए इस एप्प में ऑप्शन मिल जाता है, आप जिस भी अकाउंट को हटाना चाहते है उसे सेलेक्ट करके रिमूव कर सकते है, बहुत से लोग My Jio App से Linked Number कैसे Delete करे इसके बारे में सर्च करते है तो सही जगह पर है, जिस तरह से इस एप्प में नंबर को जोड़ना आसान है उसी ही तरह उनको हटाना भी आसान है

और इसके लिए My Jio App में ही ऑप्शन मिल जाता है, यानी की आपको डेस्कटॉप पर जिओ की साइट को ओपन नही करना और मोबाइल से ही इस एप्प में किसी भी अकाउंट को Unlink कर सकते है, ध्यान रहे कि जब आप किसी अकाउंट को Unlink या Remove कर देते है तो वो उसकी Recharge plan, Calls History आदि की डिटेल्स नही दिखती है, और और आप Call Statement को डाउनलोड भी नही कर सकते है, जब आपका Linked Number जिओ एप्प से रिमूव हो जाता है, लेकिन उसे फिरसे कनेक्ट कर सकते है, इसके लिए आपको दुबारा अकाउंट को जिओ एप्प में लिंक्ड करना होता है।

My Jio App से Linked Number कैसे Delete & Remove करे ?

  • अपने मोबाइल में My Jio App को ओपन करे, इसके बाद यहां पर 3 लाइन ( Menu ) वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे, यहाँ पर Profile & Setting, Recharge For a Friend, My Plan, My Usage, statement आदि ऑप्शन दिखेगे।
tap on setting option in jio  app
  • आपको Linked Number Remove करने के लिए नीचे की तरफ स्क्रॉल करना है, यहां पर Setting वाला ऑप्शन दिख जाएगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
my jio app se linked number kaise delete kare
  • Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहां पर Linked Account वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • यहां पर आपको my Jio App के सभी Linked Number दिखेगे, और उनके आगे Remove वाला ऑप्शन दिखेगा,
  • यहां पर आपको Link new account वाला ऑप्शन दिखेगा, जिससे कि आप किसी नंबर को इस एप्प में लिंक्ड कर सकते है लेकिन अभी आपको Linked Account को Remove करने का तरीका बता रहा हु, तो इसके लिए आप जिस भी लिंक्ड नंबर को हटाना चाहते है उसके आगे Remove वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
my jio app se linked number kaise remove kare
  • इसके बाद आपसे एक और बार कन्फर्म करने के लिये कहा जायेगा कि आप इस अकाउंट को रिमूव करना चाहते है आपको Yes, Remove Account वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

अभी वो लिंक्ड अकाउंट आपके My Jio App से Remove और Delete हो जाएगा, इसी तरह जिओ एप्प में दिख रहे किसी भी अकाउंट को हटा सकते है और Remove कर सकते है।

निष्कर्ष –

My Jio App से Linked Number कैसे Delete करे, जब आप जिओ एप्प में लिंक्ड अकाउंट को डिलीट कर देते है तो वो अकाउंट एप्प से ही हट जाता है और आपको उसके Plan, Usage, Statement आदि नही show करते है, अगर आपने जिस अकाउंट को हटाया है उसे फिरसे जिओ एप्प में जोड़ना चाहते है तो उसे दुबारा से Linked करना होता है, वैसे तो My Jio App में यूज़र्स को Fiber, Music, UPI, Mart आदि ऑप्शन भी मिल जाते है, यानी अगर आपको किसी को Number, UPI ID पर Money send करना है तो Jio Upi के द्वारा कर सकते है और Money Receive भी कर सकते है, इसमे आप QR Code के द्वारा भी पैसे भेज सकते है और balance Check करने वाला ऑप्शन भी दिख जाता है, जिससे कि अपने Bank का बैलेंस चेक कर सकते है और इसमे Mart वाला ऑप्शन भी मिलता है जिससे की आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते है और इलेक्ट्रॉनिक, फ़ैशन आदि सभी कैटेगरी के प्रोडक्ट मिल जाते है।

दोस्तो My Jio App से Linked Number कैसे हटाये इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here