जब आप किसी पर्सन को कॉल करते है और वो पर्सन किसी अन्य कांटेक्ट बात कर रहा होता है, तो आपको कॉल बिजी बताता है, लेकिन अगर आप किसी से बात भी नही कर रहे है फिर भी Number Busy बता रहा है तो Incoming Call Busy Problem कैसे सही करे, इसके बारे में ही पूरी जानकारी बताऊंगा,
अधिकतर डिवाइस में यह प्रॉब्लम कभी कभी देखने को मिलती है, जिसमे Phone Busy बताने लगता है, इससे आपको Important Call भी रिसीव नही होते है, इसका कारण नेटवर्क सेटिंग और ऐप्प भी हो सकता है, आपने अगर किसी ऐप्प को कॉल, डायल की परमिशन दी है, तो उस ऐप्प के कारण भी Phone Busy प्रॉब्लम हो सकती है, इसके साथ ही बहुत बार जब आप अपने मोबाइल से किसी को फोन करते है तो कॉल कनेक्ट नही होता है और डिवाइस में इंटरनेट भी नही चलता है तो इसका कारण नेटवर्क सेटिंग ही होता है।
- Call Setting करने की पूरी जानकरी हिन्दी
- Phone के Dialer में में फोटो कैसे लगाये
- Free Video Call कैसे करते है
- Video Ringtone कैसे सेट करते है
Incoming Call Busy बता रहा है ( Fix Call Busy Problem 2024 )
Contents
इनकमिंग कॉल बिजी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए फोन को रीस्टार्ट कर सकते है, इसके अलावा नेटवर्क सेटिंग को रिसेट करके भी Phone Busy को सही कर सकते है।
अगर आप किसी दूसरे Dialer App का उपयोग अपने डिवाइस में करते है, तो उस App में Bug होने की वजह से Calling प्रॉब्लम हो सकती है,
क्योंकि डायल को आपने Default App में सेट किया होता है, जिससे कि कॉल स्क्रीन पर नही दिखती है, यह सिर्फ एक कारण नही है बल्कि ऐसे बहुत से कारण होते है, तो किसी भी कारण से Incoming Call Busy बता रहा है, उसको सही कर सकते है, यहाँ पर आपको 4 कॉलिंग प्रॉब्लम सॉल्व करने के तरीको के बारे में बता रहा हूँ।
1. Phone Restart करके Incoming Call Busy प्रॉब्लम सही करे
जैसा कि मैंने बताया कि मोबाइल में नेटवर्क में कोई समस्या होने से भी फ़ोन बिजी बताने लगता है, और कोई भी आपको कॉल करेगा, तो आपका नंबर व्यस्त बताएगा, और नेट भी नही चलेगा तो इसके लिए आप Phone Restart कर सकते है, या मोबाइल को Flight Mode पर भी कर सकते है, जब आप फोन को Restart करते है तो इससे नेटवर्क प्रॉब्लम भी सॉल्व हो जाती है।
- अपने फोन में कुछ समय तक Power Button दबाए।
- फिर यहाँ पर Restart ऑप्शन दिखने लगेगा, इसपर क्लिक करदे,
- अभी आपका डिवाइस रीस्टार्ट हो जाएगा।
- अगर डिवाइस को रीस्टार्ट नही करना चाहते है तो फ़ोन को Flight Mode पर करके भी Incoming Call Busy प्रोब्लम सही कर सकते है।
- फोन में Notification Panel को ओपन करे।
- यहाँ पर Aeroplane Mode पर क्लिक करदे, इसके बाद सिम बंद हो जाएगा।
- इसके बाद आपको दुबारा से Aeroplane Mode पर क्लिक करके इसे ऑफ कर देना है, फिर आपकी सिम चालू हो जाएगी।
2. Mobile की Dialer App को बदले
मोबाइल में अगर दूसरी Dialer या Caller Id App का उपयोग कर रहे है, तो इस ऐप्प को रिमूव करके आपको Default Dialer App को सेट करना होगा, बहुत सारे लोग कॉल पर फ़ोटो या वीडियो लगाने के लिए या Unknown Number का पता लगाने के लिए दूसरी कॉलर आईडी ऐप्प को Dialer में Set कर देते है, इसकी वजह से भी Incoming Call Busy बताने लगता है, इसके लिए आपको देखना होगा कि आपने किन किन ऐप्प को Phone की परमिशन दी है, और उस ऐप्प परमिशन को रिमूव करना है।
- अपनी मोबाइल सेटिंग में Apps पर क्लिक करने के बाद Default Apps पर क्लिक करना है।
- फिर आपको Caller Id पर क्लिक करना है और Phone सेलेक्ट कर देना है।
- इसके बाद आपको Phone App पर क्लिक करने के बाद यहां पर भी फ़ोन को सिलेक्ट करना है।
3. Call Barring Setting बंद करे
हर फ़ोन में Call Barring Settings मिलती है, जिससे आप सभी इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल को ब्लॉक कर सकते है, इससे आपके मोबाइल पर कोई भी कॉल रिसीव नही होती है, अगर आपने Incoming Calling को Block किया हुआ है तो आपको कॉल्स प्राप्त नही होंगे इसलिए इस सेटिंग को ऑफ कर सकते है।
- अपने Phone की Call Settings में जाये।
- यहाँ पर आपको Advanced Settings पर क्लिक करना है।
- फिर आपको Call Barring पर क्लिक कर देना है, इसके बाद Sim को सिलेक्ट करे।
- और फिर यहाँ पर All Incoming Call पर क्लिक करके इसे डिसेबल करदे।
इस तरह भी Settings Off हो जायेगी और आपके मोबाइल में कॉल रिसीव होंने लगेंगे।
4. Mobile में DND ( Do Not Disturb ) को बंद करे
अगर आपने Mobile में DND को इनेबल किया हुआ है तब भी Incoming Call Busy बता सकता है, और उसकी नोटिफिकेशन प्राप्त नही होती है, लगभग सभी एंड्राइड डिवाइस में Dnd वाला फीचर मिल जाता है, इसे आप सेटिंग में देख सकते है।
- अपने मोबाइल सेटिंग में Sound / Vibration पर क्लिक करना है।
- यहाँ पर Do Not Disturb पर क्लिक करना है।
- यह फीचर ऑन होगा, DND पर क्लिक करके इसे ऑफ करदे।
FAQs –
Phone Busy बता रहा है तो क्या करे ?
अगर कोई आपके मोबाइल नंबर पर कॉल कर रहा है तो उसे फ़ोन बिजी बता रहा है, और आपने नंबर को ब्लॉक भी नही किया है, तो फिर आप इस आर्टिकल में बताए मेथड को फॉलो कर सकते है, आप फ़ोन को ऑफ करके दुबारा से ऑन करते है तो इसी से ही यह Incoming Call Busy प्रॉब्लम सॉल्व हो जाती है।
Call Notification को बंद कैसे करे ?
आपको सभी कॉल की जानकारी स्क्रीन पर दिख जाती है, आपके डिवाइस पर कॉल Home Screen पर दिखने लगता है और रिंगटोन भी बजने लगता है, बहुत सारे लोग Mobile Vibrate Mode पर रखते है, जिससे कि साउंड म्यूट हो जाता है, लेकिन अगर कॉल की नोटिफिकेशन को ही बंद करना चाहते है इससे Incoming Call Busy नही बताएगा बल्कि आपको कोई फ़ोन करेगा तो उसकी नोटिफिकेशन प्राप्त नही होगी, इसके लिए आपको Settings में Notification & Status bar पर क्लिक करना है, यहां पर App Notification में आपको Phone के आगे Icon पर क्लिक करके इसे Disable कर देना है इससे नोटिफिकेशन बंद हो जाएगी।
- Truecaller पर Last Seen और On Call का क्या मतलब होता है
- Phone Contacts Hide करने का तरीका
- Call Auto Answer कैसे करते है
- Phone को Silent कैसे करे
Incoming Call Busy बता रहा है कैसे सही करे इसके लिए पूरी जानकारी आर्टिकल में बताई है, यहाँ पर आपको 4 तरीके बताए है जिनसे की आप Incoming Calling Problem सही कर सकते है, इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते है।