बहुत बार मोबाइल पर प्रमोशन वाले या टेलीकॉम कंपनी के बहुत सारे मैसेज आते रहते है जो जरूरी भी नही होते है फिर भी आपकी फोन स्टोरेज का उपयोग करते रहते है, इसलिए Mobile में SMS Block कैसे करे इसका तरीका सीखेंगे, इसके लिए 2 तरीके के बारे में बताने वाला हूँ, जब भी हम किसी भी ऐप्प या साइट में रजिस्टर लॉगिन करते है तो हमको वेरिफिकेशन कोड भी SMS में प्रदान किया जाता है, तो ये मैसेज जरूरी तो होते है,
लेकिन जैसा कि मैने बताया कि बहुत बार हमारे मोबाइल में बहुत सारे ऐसे मैसेज भी स्टोर रहते है जो कि जाएदा महत्वपूर्ण नही होते है, इन संदेशो को डिलीट करने के बाद दुबारा से ऐसे ही मैसेज आने लगते है, या रिचार्ज ऑफर, शॉपिंग ऑफर और डिस्काउंट, टेलीकॉम कंपनी के SMS होते है जिनको Block भी किया है, जिस तरह से किसी के मोबाइल नंबर को ब्लॉक करते है उसी तरह ही किसी के मैसेज को ब्लॉक किया जा सकता है।
- Mobile पर किसी भी Number से Call कैसे करे
- Sim का PUK Code कैसे पता करे
- Line App से Video Call & Message कैसे करे
- WhatsApp पर Message Find कैसे करते है
Mobile में SMS Block कैसे करे ( 4 तरीके )
Contents
अपने मोबाइल में SMS को Block करने के लिए DND Service का उपयोग कर सकते है, इससे एयरटेल, जिओ, वीआई आदि के Promotional Message को रोक सकते है, सभी सिम कार्ड में DND Service को Activate करने वाला ऑप्शन रहता है, इसके अलावा आप किसी Specific Number के Message Block करना चाहते है तो इसके लिए भी ऑप्शन मिल जाता है,
इसके लिए App का उपयोग भी किया जा सकता है, कभी कभी बहुत सारे ऐसे मैसेज भी प्राप्त होते है जिनमें कोई लिंक रहता है, इसलिए इस तरह के Spam SMS को रोकने के लिये भी यह अच्छा तरीका है, ध्यान रखे कि आपको एक साथ सभी नंबर को ब्लॉक नही करना है क्योकि इससे आपको किसी के द्वारा मैसेज प्राप्त नही होंगे, इसलिए सिर्फ उन्ही नंबर को ब्लॉक करे, जो जरूरी नही है।
DND Activate करके SMS Block कैसे करे
Airtel, VI में DND Service को एक्टिवेट करके अपने मोबाइल पर आने पर वाले स्पैम कॉल्स और मैसेज को रोक सकते है, इसके लिए नीचे बताये मेथड को फॉलो करना है।
अपने डिवाइस के Message App को ओपन करने के बाद में Start Chat पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको To वाले ऑप्शन में 1909 इस नंबर को लिखना है और अपनी एयरटेल सिम को सेलेक्ट कर देना है।
- इसके बाद आपको Text में START 0 लिखना है।
- और आपको Send वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अभी आपने सफलतापूर्वक Airtel, Vi Sim पर आने वाले SMS Block कर दिया है।
Jio Sim में DND Activate करने का तरीका
- Jio App में Sign in करने के बाद Menu पर क्लिक करना है।
- मेनू पर क्लिक करने के बाद Settings ऑप्शन पर क्लिक करे।
- यहाँ पर आपको Do not disturb वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करदे।
- इसके बाद आपको यहां पर Promotional Communication Blocked वाले ऑप्शन को Enable कर देना है।
Message App से SMS Block कैसे करे
मैसेज ऐप्प में भी यूज़र्स को SMS Block करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, इसमे आप किसी भी Unknown Number को Blocked कर सकते है, जिस तरह से आप फ़ोन पर आने वाले किसी भी Unknown Call को ब्लॉक करते है उसी तरह ही इस मेथड का उपयोग कर सकते है।
- अपने फोन में Message App को ओपन करे, इसके बाद यहाँ पर इनबॉक्स में आपको बहुत सारे SMS दिखने लगेंगे।
- जिनमेसे जिस भी SMS को Block करना चाहते है उसपर Long Press करे।
- इसके बाद कुछ ऑप्शन दिखने लगेंगे, इन ऑप्शन मेसे 3 डॉट पर क्लिक करने के बाद Block पर क्लिक करदे।
- फिर आपको कन्फर्म करने के लिए Ok पर क्लिक कर देना है।
इस तरह अभी जिस भी नंबर या नाम वाले SMS को Block किया है, उसके द्वारा आपको कोई भी नया मैसेज प्राप्त नही होगा।
SMS Block करने वाला ऐप्प 2023
एंड्राइड फ़ोन के लिए एसएमएस को ब्लॉक करने वाले बहुत सारे ऐप्प है, जिनमेसे दो ऐप्प के बारे में जानेंगे।
इस ऐप्प का यूज़ करके आप अपने मोबाइल पर आने वाले नंबर, बिना नंबर के स्पैम मैसेज को ऑटोमेटिकली ब्लॉक कर सकते है, इसमे Text Message को ब्लॉक करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, इसमे आपको SMS का Backup लेने के भी ऑप्शन मिलता है, आप गूगल ड्राइव में अपने मैसेज का बैकअप ले सकते है और उन्हें दुबारा से रिस्टोर कर सकते है।
Truecaller –
ये एक पॉपुलर कॉलर आईडी ऐप्प है, जिसमे Spam SMS को Block करने वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, इसमे आप न सिर्फ अपने Calls को देख सकते है, बल्कि मैसेज को भी देख सकते है, और ब्लॉक भी कर सकते है, इस कॉलर आईडी ऐप्प में मैसेज के लिए भी बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है, किसी भी Conversation या Chat को Pinned करने वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, जिससे की किसी भी चैट को पहले देख सकते है।
FAQs –
1.Phone में SMS Block कैसे करे ?
फोन में मैसेज ऐप्प को ओपन करने के बाद जिस भी चैट या कन्वर्सेशन को ब्लॉक करना चाहते है उस Conversation पर क्लिक होल्ड करने के बाद ब्लॉक वाले ऑप्शन को चुनना है, इस तरीके का यूज़ करने के लिये फोन में किसी दूसरी Message App को इनस्टॉल नही होगा, क्योकि यह Spam & Block वाला ऑप्शन सभी डिवाइस में मिल जाता है।
2.Block SMS को Unblock कैसे करे ?
ब्लॉक किये गए नंबर को देखने वाला ऑप्शन भी Message App में मिल जाता है, किसी नंबर को अनब्लॉक करने के लिए आपको मैसेज ऐप्प को ओपन करने के बाद मेनू आइकॉन पर क्लिक करना है, यहाँ पर Spam & Blocked नाम से एक ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक कर देना है, यहाँ पर सारे Block Sms दिख जाएंगे, जिस भी ब्लॉक मैसेज को अनब्लॉक करना चाहते है उसपर क्लिक करने के बाद में आपको Unblock वाले ऑप्शन को चुनना है।
इन्हे भी पढ़े –
- Call Setting कैसे करते है
- Phone को Unreachable करने का तरीका
- मोबाइल से Bolkar Call कैसे करते है
- Deleted Number कैसे रिकवर करते है
दोस्तो Mobile में SMS Block कैसे करते है इसका तरीका सीख गए होंगे, सोशल मैसेजिंग ऐप्प की तरह ही मैसेज ऐप्प में भी एसएमएस को ब्लॉक और अनलॉक किया जा सकता है, इसके लिए दो तरीको के बारे में बताया है, यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करे और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।