अगर अपने मोबाइल से बोलकर कॉल करना चाहते है यानी कि आप फोन को बिना हाथ लगाए अपने फ्रेंड या किसी भी contact को फ़ोन करना चाहते है तो इसका तरीका जानेंगे, बहुत बार हम कोई काम कर रहे होते है और मोबाइल को टच नही करना चाहते है लेकिन किसी को फोन करना जरूरी है , तो Mobile से Bolkar Call Kaise Kare इसका तरीका जानेंगे, यह फीचर iPhone में तो यूजर्स को मिल जाता है,
क्योकि इसमे आपको मोबाइल असिस्टेंट मिलता है, जिससे आप Call, Message और Reminder set करने के लिए भी कह सकते है, लेकिन अभी आप अपने एंड्राइड मोबाइल में भी गूगल असिस्टेंट का उपयोग करके वौइस् कॉल, मैसेज आदि कर सकते है।
वैसे तो Voice Dialer App बहुत सारे है, लेकिन अगर आप किसी डायल ऐप्प का उपयोग नही करना चाहते है और बिना किसी Dialer के ही Bolkar Call करना चाहते है तो इसका तरीका ही बताऊंगा।
इन्हे भी पढ़े
- फ़ोन में Volume Button से App Lock कैसे करते है
- Deleted Number कैसे रिकवर करते है
- Phone Contacts Hide करने का तरीका
- बिना इंटरनेट के Free Video Call करने का तरीका
Mobile से Bolkar Call कैसे करे ( बोलकर कॉल कैसे लगाए 2023 )
Contents
मोबाइल से बोलकर कॉल करने के लिए एंड्रॉइड फोन में गूगल असिस्टेंट का यूज़ किया जाता है, इससे आपको अपने डिवाइस को टच भी नही करना होता है और अपने कांटेक्ट मेसे किसी को भी कॉल कर सकते है, इसमे सिर्फ आपको कांटेक्ट का नाम बोलना होता है।
उदहारण के लिए अगर आपके डिवाइस में मनीष नाम से कोई कांटेक्ट सेव है तो Bolkar Call करने के लिए गूगल असिस्टेंट को इनेबल करने के बाद Call Manish कहना होगा, और अगर आपने हिंदी भाषा मे गूगल असिस्टेंट किया हुआ है तो आपको मनीष को फोन करे कहना होगा, इस तरह ऑटोमेटिकली कॉल लग जाएगा, वैसे तो Google Assistant से मोबाइल के बहुत सारे कामो को करा सकते है, आप म्यूजिक और वीडियो को प्ले करके के लिए भी कह सकते है,
अपनी पसंद का गाना सुनना चाहते है तो आप इसमे Music App या कोई भी ऐप्प को ओपन करने के किये Voice Command दे सकते है, और अपनी आवाज में Bolkar Call करने के साथ ही Alarm Set भी कर सकते है यानी कि आपको अलार्म सेट करने के लिए क्लॉक ऐप्प को ओपन नही करना होगा, आप गूगल असिस्टेंट को इंस्ट्रक्शन बताकर अपनी आवाज से ही जितनी भी बजे की अलार्म लगाना चाहते है उतने समय के लिए Alarm सेट कर सकते है, इससे अलार्म और रिमाइंडर सेट करना बहुत ही सरल है, आपको सिर्फ वौइस् कमांड देना होता है।
मोबाइल से Bolkar Call कैसे करे ( Using Google Assistant )
- अपने फोन में गूगल असिस्टेंट को इनेबल करना है, अगर आपके डिवाइस में यह असिस्टेंट नही है तो आपको Phone की Playstore में जाने के बाद Google Assistant को लिखकर सर्च करना है और इस ऐप्प को डाउनलोड करना है।
- इसके बाद गूगल असिस्टेंट को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, और यदि आपके डिवाइस में पहले से यह असिस्टेंट है तो आपको अपने डिवाइस की होम बटन या साइड बटन पर क्लिक होल्ड करना है।
- इसके बाद आपको bolkar call करने के लिए Hay Google कहना है फिर आपसे यह बोलेगा, That’s Me, How Can i Help इसका मतलब की आपको क्या हेल्प चाहिए।
- अभी आप अपने जिस भी फ्रेंड को कॉल करना चाहते है और उसका नंबर आपके फोन में सेव है तो आपको Calling Manish इस तरह बोलना होगा, यानी कि Calling के बाद अपने फ्रेंड या कांटेक्ट का नाम बोलना होगा, फिर आपके डिवाइस में एक ही नाम के कुछ और कांटेक्ट सेव है तो आपको सारे Contacts दिखने लगेंगे, फिर आपको जिस इन एक जैसे कांटेक्ट मेसे जिस को भी कॉल करना है उसका पूरा नाम बोलना होगा।
Note – अगर आपने Google Assistant में Hindi भाषा को सेट किया हुआ है तो आपको अपने फ्रेंड का नाम bolkar Call करो कहना होगा।
फिर आपके Mobile से Call लग जाएगा, और इसके लिए आपको डिवाइस को एक भी बार टच नही करना होगा।
मोबाइल से बोलकर अलार्म कैसे सेट करे
- मोबाइल से बोलकर अलार्म सेट करने के लिए Google Assistant को ओपन करने के बाद में आपको Set Alarm बोलना है।
- यहाँ पर आपको Time, Repeats आदि ऑप्शन दिखेगे, जिनको अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते है आपको जितने भी समय के लिए Alarm Set करना है उतना समय सेलेक्ट कर सकते है, जैसे कि आप 10 बजे की अलार्म लगाना चाहते है तो आपको Time 10 PM कहना होगा, इसी तरह अगर आप यहाँ पर PM की जगह Am भी कह सकते है, इससे आप आसानी से अलार्म को सेट कर पाएंगे।
- अगर आप अपने द्वारा सेट की गई Alarm को बंद करना चाहते है तो इसके लिए आपको इस गूगल Assistant में open Alarm बोलने के बाद आपको यहाँ पर बहुत सारे Alerms Clock App में दिखने लगेंगे, जिनको आप Remove भी कर सकते है।
- इसी तरह ही आप bolkar Sms भेजने के लिए इसका यूज़ कर सकते है, और मैसेज लिखने वाला ऑप्शन भी इसमे मिलता है, अगर आप Bolkar Call करने वाला ऐप्प फाइंड कर रहे है तो इंटरनेट पर बहुत सारे Voice Dialer App है, इन ऐप्प में आपको Voice Dialing के साथ मे Voice Recognition वाला ऑप्शन भी मिल जाता है।
FAQs –
1. मोबाइल में बोलकर कॉल कैसे करे ?
अपने एंड्राइड मोबाइल में बोलकर कॉल करने के लिए आपको गूगल असिस्टेंट का उपयोग करना होता है, इसमे आप Contacts मेसे किसी को भी कॉल कर सकते है, अगर आपने Google के Contacts App में अपने Phone Number को सेव किया हुआ है, तो उन कॉन्टेक्ट्स को वौइस् से कॉल करना बहुत सरल है।
2. Bolkar Call करने वाला Apps कौनसा है ?
बोलकर कॉल करने वाले एप्प्स Voice Call Dialer, Voice Dialer आदि है, इनसे आप अपने मोबाइल का डायलर बदल सकते है और जिस भी पर्सन को Call करना चाहते है उसका नाम बोलकर उसे फोन कर सकते है या आप अगर किसी नंबर को डायल करना चाहते है तो Number को bolkar Call कर सकते है, इन ऐप्पस में Contacts List Hide करने के लिए भी विकल्प है जिससे की आप अपनी मोबाइल की Contacts List को दूसरों से छुपा सकते है, डिवाइस में एक जैसे बहुत से नंबर है तो इसमे default Number को सेट करने के बाद जब आप कांटेक्ट का नाम बोलते है तो उसी नंबर पर कॉल होता है।
इन्हे भी पढ़े –
- Voice Typing करने का तरीका हिंदी में
- Phone Dialer में फोटो सेट कैसे करते है
- Audio File को टेक्स्ट में बदलने का तरीका
- Call Auto Answer कैसे करते है
दोस्तो Mobile से Bolkar Call कैसे करे इसके बारे में सीख ही गये होंगे, यह एंड्राइड मोबाइल से संबंधित नयी जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ भी सोशल मीडिया पर साझा करे