किसी भी Phone पर किसी के भी Number से Call कैसे करे, किसी भी मोबाइल पर किसी के भी नंबर से कॉल कैसे करे इस पोस्ट में जानेंगे, एंड्राइड मोबाइल का उपयोग करते है तो जानते ही होंगे, कि इसमे आप किसी को Call करते है, आपके नंबर पर किसी का कॉल आता है, तो उसका Number या Contact Name दिखाई देता है, मैं आपके साथ एंड्राइड की जो ट्रिक शेयर कर रहा हु वो बहुत ही Interesting Trick है जिससे आप अपने फ्रेंड्स के साथ Prank कर सकते है,
आपने देखा होगा की बहुत बार जब कोई आपको कॉल करता है तो उसका जो नंबर रहता है वो 10 डिजिट से जायदा का होता है और उसमें दिखने वाले पहले अंक 1 या 2 होते है, वैसे ये नंबर सिर्फ किसी कंपनी की सिम जैसे Idea, Airtel, Vodafone, Jio Telecom operator या Customer Care की Call आने पर आते है. लेकिन बहुत बार 10 से जायदा डिजिट वाला नंबर आपके फ्रेंड्स भी आपसे Prank करने के लिए यूज़ करते है
Fake call / call spoofing क्या है?
Contents
आपने न्यूज़ में ये सुना होगा कि बहुत से लोगो के पास कोई Unknown Number से कॉल आता है की आप कोई लाटरी जीती है, आपको आपका प्राइज मिल जाएगा ये फेक कॉल रहते है, Call spoofing का मतलब है अपने फ़ोन से दुनिआ के कोई भी फ़ोन पर कही से भी किसी भी नंबर से कॉल करना या फेक नंबर से किसी को कॉल करना ये Spoofing कहलाता है,
Fake Call या Call Spoofing एक ऐसी तकनीक है जिसका उपयोग कॉलर आईडी छुपाने के लिए किया जाता है, इसका उपयोग करके आप किसी को कॉल करते है तो उस पर्सन को आपके रियल नंबर न दिखाई देकर Fake Number दिखाई देता है, तो इसे ही Fake Call कहते है ।
किसी के Phone पर किसी भी Number से Call कैसे करे ( Updated 2023 )
अगर आप अपने फ्रेंड्स के साथ प्रैंक करना चाहते है तो ये तरीका आपके लिए ही है इसमे आप अपने दोस्तों को Unknown या Fake Number से कॉल करके थोड़ा बहुत परेशान कर सकते है लेकिन इस्सके जायदा इस्तेमाल न करे नहीं तो फिर बाद मैं आपको प्रॉब्लम हो सकती है,
अगर आप किसी के Phone पर किसी भी Number से Call कैसे करे, इसके बारे में ही सर्च कर रहे है, और अपने फ़ोन से दूसरे फ़ोन पर Fake Number से कॉल करना चाहते है तो अपने फ़ोन में ऐप्प के द्वारा कर सकते है, Prank Calls करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे एप्प्स है, यहाँ पर एक ही ऐप्प के बारे में बताया है, जिसे यूज़ कर सकते है।
अपने फ़ोन से किसी भी Mobile Number पर Fake Call कैसे करे
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से एक एप्प डाउनलोड करना है जिसका नाम है Phone ID Faker इससे डायरेक्ट आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है।
- अब इस एप्प को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे यहाँ आपको स्क्रीन पर कुछ आप्शन दिखेंगे।
- Caller id- यहाँ आपको कोई भी Fake Number डालना है जो आप फ्रेंड्स के फ़ोन पर दिखना चाहते है. जैसे 123456780000 (आप यहाँ जो नंबर उसे करेगे वो ही आपके फ्रेंड्स की फ़ोन की स्क्रीन पर दिखेगा )
- To– यहाँ उस पर्सन का Number डाले जिससे आपको आप फेक कॉल करना चाहते है।
- Dial – अब जैसे ही आप डायल पर क्लिक करेगा, आपके फ्रेंड्स को फ़ोन लग जायेगा एंड उसे वही नंबर दिखेगा जो आपने इस अप्प में उसे किया है।
- Hang up– इस्सके यूज़ करके आप कॉल कट कर सकते है, जैसे कि मोबाइल में रेड बटन रहता करने का ये same उसी की तरह है।
- Sound icon- इस्सके यूज़ करके आप अपनी वौइस् यानि आवाज को भी फेक बना सकते है आप अपनी आवाज इससे मेल या फीमेल में इस्तेमाल कर सकते है।
Important- फ्रेंड्स फेक कॉल करने की ये ट्रिक सिर्फ आपकी टेक जानकारी को बढ़ने के लिए शेयर की गयी है लेकिन अगर आप इस ट्रिक का मिसयूज करते है या आप इस ट्रिक का गलत इस्तेमाल करते है तो आपको इससे जो प्रॉब्लम होगी उसके जिम्मेदार आप ही होंगे, इससमे मैं हमारी साइट की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
इस तरह फ्रेंड्स आप आसानी से Kisi Ke Phone Par Kisi bhi Number Se Call Kaise Kare इसके बारे में सीख गए होंगे, ये पोस्ट अगर अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे. और ऐसी ही टेक से रिलेटेड नई इनफार्मेशन के लिए हमारी साइट पर डेली विजिट कर।
Money mobile balance transfer
akshay bro aapka question samajh me nahi aaya plz thoda better explain kare..
Koi aisa app bta jo free of cost calling ho
Isme rupye lgte h bhai
isske alawa ek or app hai uska name hai fake call app aap ussko try kar sakte hai aur kisi ke mobile par kisi ke bhi number se call kar sakte hai
Abhishek chauhan ko message bheje
Hello