अगर आपने मोबाइल में बहुत सारी Call Recording की थी और वो डिलीट हो चुकी है और अपनी Deleted Call Recording Kaise Wapas Laye इसी के बारे में सर्च रहे है तो सही जगह पर है, लगभग सभी फ़ोन में यूजर्स को किसी भी कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, यह साउंड आपके मोबाइल के डाटा में ऑडियो के फॉरमेट में स्टोर होता है, जिसे फ़ोन स्टोरेज में देखा जा सकता है, यहां पर आपको Voice या Sound Record नाम का फोल्डर भी दिख जाता है, जहां पर सारी रिकॉर्डिंग को देख सकते है,
लेकिन कभी कभी हम किसी Music या Audio File को Delete कर रहे होते है, तो गलती से रिकॉर्डिंग भी डिलीट हो जाती है, और बहुत से लोग सोचते है कि क्या इसे भी फ़ोटो और वीडियो की तरह ही रिकवर किया जाता है, वैसे तो जायेदातर फ़ोन में Recently Delete और Trash Bin रहता ही है,
इस फीचर से जब आप किसी भी फ़ोटो और वीडियो को फोन से डिलीट कर देते है तो वो हमेसा के लिए डिलीट नही होता है, और उसे रिकवर भी कर सकते है, लेकिन Deleted Call Recording जो कि ऑडियो फॉरमेट में होती है, इसलिए यह Photos और गैलरी में नही दिखती है, इसलिए डिलीट हुई रिकॉर्डिंग को वापस लाने का तरीका भी अलग होता है।
इन्हे भी पढ़े –
- Phone Contacts Hide करने का तरीका
- Phone से Memory Card में Data Copy कैसे करते है
- Mobile में Call Auto Answer करने का तरीका
- Call Forward करने की जानकारी
Deleted Call Recording वापस कैसे लाये ( Recover Delete Call Record 2023 )
Contents
मोबाइल की डिलीट कॉल रिकॉर्डिंग को वापस लाने के लिए Audio Recording, Recover Deleted Audio Files App आदि ऐप्प उपलब्ध है इनसे फोन से डिलीट हुई रिकॉर्डिंग के साथ किसी भी गाने, ऑडियो, साउंड को भी रिकवर कर सकते है,
Deleted Call Recording को Recover करने के लिए डिवाइस के Default Recorder App में भी ऑप्शन रहता है, और अगर आपके रिकॉर्डर में Deleted Item को Recover करने लिए विकल्प है तो दूसरी किसी भी ऐप्प का यूज़ भी नही करना होगा, लेकिन हर मोबाइल का यूजर इंटरफ़ेस अलग अलग रहता है,
और किसी एक एंड्राइड फ़ोन में जो ऑप्शन मिलते है, वो ऑप्शन दूसरे एंड्राइड फोन भी मिले ऐसा संभब नही है, क्योकी Dial, Gallery, File Manager आदि ऑप्शन सभी डिवाइस में एक जैसे नही होते है।
बिना किसी ऐप्प के Deleted Call Recording कैसे वापस लाये
- फोन के Recorder App से डिलीट हुए कॉल रिकॉर्डिंग को वापस लाया जा सकता है, आपने जो भी Sound Recording की है, यानी कि आपने जो भी बोलकर ऑडियो रिकॉर्ड की है, या आपने कॉल पर बात करते समय रिकॉर्डिंग की है दोनो ही तरह की डिलीटेड ऑडियो को रिकॉर्डर ऐप्प से रिकवर किया जा सकता है, यह ऑप्शन कुछ ही डिवाइस में मिलता है
- अपने फोन की होमस्क्रीन पर बहुत सारे Apps दिखेंगे, इनमेसे Tools पर क्लिक करने पर Recorder पर क्लिक करे।
- इसमे आपको राइट साइड में Setting आइकॉन दिखेगा, इस आइकॉन पर क्लिक करदे।
- यहां पर बहुत सारे विकल्प दिखने लगेंगे, और नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर Recently Deleted Items नाम का ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करदे।
- अभी आपको अपनी सारी Deleted Call Recording दिख जाएगी, इनपर क्लिक करके सुन भी सकते है, यहॉ पर जिस भी रिकॉर्डिंग को रिकवर करना चाहते है, उसपर क्लिक करके Restore या Recover वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Audio File को रिकवर भी किया जा सकता है।
Important –ध्यान रखे कि इस तरीके से आप अपनी 30 दिन तक की ही Deleted Call Recording को Recover कर पाएंगे, अगर आपकी रिकॉर्डिंग 30 दिन से पहले की है, या आपने बहुत दिन या महीने पहले किसी ऑडियो फ़ाइल को रिमूव किया है, तो वो फ़ाइल रिकवर नही होगी।
Audio Recovery App से Deleted Call Recording कैसे निकाले
ऑडियो रिकवरी ऐप्प में Delete MP3, MP4 आदि फ़ाइल को देख सकते है , इसमे Voicemail, Ringtones, Sound, Voice Recording को Recover किया जा सकता है, इस ऑप्शन से आप फ़ोन स्टोरेज ही नही बल्कि SD Card से डिलीट हुई ऑडियो को रिकवर भी कर सकते है।
- अपने मोबाइल में Audio Recovery App को प्लेस्टोर से डाउनलोड और इनस्टॉल करे।
- इसके बाद ऐप्प आपसे कुछ media की परमिशन लेगा, Allow पर क्लिक करके परमिशन देदे।
- फिर यहां पर कुछ ऑप्शन दिख रहे है जिसमे Deleted Call Recording के लिए Recovery Method 1 वाले ऑप्शन को चुनना है, इसके बाद Start पर क्लिक करे।
- अभी First Algorithm से Media File Recovery प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगी, अगर आपके फोन में बहुत सारे मीडिया फ़ाइल है तो इस प्रोसेसिंग में थोड़ा समय भी लग सकता है।
- फिर यह प्रोसेस कम्पलीट हो जाएगी तो आपको Finish वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अभी आपकी Deleted Call Recording सफलतापूर्वक Recover हो जाएगी, इसे देखने के लिए आपको इस एप्प में मेनू आइकॉन पर क्लिक करना है।
- फिर File Browser पर क्लिक करना है, और उसके बाद View Recovered Audio पर क्लिक कर देना है।
- यहां पर आपको सारी डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग दिख जाएगी, इन्हें फाइल मैनेजर में भी देख सकते है।
- File manager में जाने के बाद यहां पर Internal Storage पर क्लिक करना है, और फिर All Recovered Audio Folder दिखेगा, इसपर क्लिक करदे।
FAQs –
Q.1 मोबाइल में Deleted Call Recording कैसे देखे ?
फोन में डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग को रिकॉर्डर ऐप्प में देख सकते है, इसमे सारी मीडिया फ़ाइल को रिकवर किया जा सकता है
Q.2 Deleted Voice Recording को कैसे Recover करे ?
जब आप अपने फोन से कोई भी Sound या Voice को Record करते है तो वो वौइस् रिकॉर्डिंग कहलाती है, यह ऑडियो में ही होती है और फ़ोन की इंटरनल स्टोरेज में ही सेव होती है, Audio Recovery App से इस वौइस् रिकॉर्डिंग को भी रिकवर किया जा सकता है, और फिरसे इसे अपने फोन में देख सकते है, और किसी के साथ भी फ़ाइल को आसानी से शेयर भी कर सकते है।
इन्हे भी पढ़े –
- Call Recording कैसे करते है
- Outgoing Call कैसे बंद करते है
- Deleted Number कैसे रिकवर करते है
- My Jio App से Linked Number हटाये
दोस्तो Deleted Call Recording कैसे वापस लाये इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे दूसरे दोस्तो के साथ भी सोशल मीडिया पर भी साझा करे और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।
Delete Hui recording wapas lena hai