Youtube Shorts Viral कैसे करे ( शॉर्ट्स वीडियो वायरल 2024 )

0
youtube shorts viral kaise kare in hindi

Youtube पर चैनल बनाने के बाद शॉर्ट वीडियो को अपलोड कर रहे है और फिर भी व्यूज बहुत कम आ रहे है, तो Youtube Shorts को Viral कैसे करे इसी का तरीका सीखेंगे, यूट्यूब पर लाखो की संख्या में चैनल है, और उनपर Tech, Education, Social Media आदि सभी प्रकार की जानकारी मिलती है, लेकिन एक नए चैनल पर सब्सक्राइबर लाना बहुत कठिन होता है, क्योकी आपके वीडियो सर्च में नही दिखते है औरत ही उनपर व्यूज आते है,

क्या आपका Video पर Shorts Feed से व्यूज बहुत कम आते है, और आपने बहुत से Videos को चैनल पर अपलोड कर दिया है फिर भी आपके चैनल पर व्यूज नही बढ़ रहे है तो आपको कुछ सेटिंग्स को बदलना होता है, और फिर आपकी Shorts पर Views Increase होने लगते है और वो Viral हो जाती है।

Youtube Shorts Viral कैसे करे ( 5 तरीके 2024 )

Contents

यूट्यूब शॉर्ट्स को वायरल करने के लिए Tags, Title, Thumbnail के साथ ही और भी बहुत सी चीजों का यूज़ करना होता है,आपको Tags का यूज़ सिर्फ टाइटल में न करके Video Settings में भी करना चाहिए।

Youtube Shorts Viral करने के लिए Best Timing बहुत जाएदा आवश्यक होती है, क्योकि Audience जिस समय एक्टिव होती है उस समय कंटेंट अपलोड करने पर वीडियो पर बहुत जाएदा व्यूज आते है, और आपका वीडियो वायरल होने लगता है, यहां पर आपको 5 तरीको के बारे में बताऊंगा, जिनसे की आप Youtube Shorts को Viral कर सकते है।

youtube shorts viral karne ka tarika

1. Video का Title SEO Friendly लिखे

अपने यूट्यूब वीडियो का Title Seo Friendly रखते है तो इससे आपका Video Search में दिखने लगता है, एक टॉपिक पर हजारो Videos होते है, और अगर आपको अपना वीडियो यूट्यूब सर्च में रैंक करना है तो आपको इसका Title को भी दूसरों से अलग और अच्छा रखना होता है, अगर आप एक जैसा टाइटल रखते है तो इससे आपका वीडियो सर्च में दिखाई नही देता है, इसलिए आपको Main Keywords को title में यूज़ करना होगा और कम से कम शब्दों में अच्छा टाइटल लिखना होता है।

2. Youtube Tags का Use करके Shorts Viral करे

यूट्यूब टैग्स से वीडियो को Shorts Feed, Search में दिखा सकते है, वैसे तो आप जब आप कोई शॉर्ट्स को मोबाइल से अपलोड करते है तो वो ऑटोमेटिकली ही शॉर्ट्स फीड में दिखाई देता है, लेकिन डेस्कटॉप से वीडियो अपलोड करते है तो Tags का उपयोग करके Youtube Shorts Viral कर सकते है, यूट्यूब पर अधिकतर लोग अपने शॉर्ट्स वीडियो में टैग्स का उपयोग ही करते है, इसे आप Title में लिख सकते है, आप इन 5 Tags का उपयोग कर सकते है।

  1. #Shorts
  2. #Viral
  3. #Facts
  4. #Viralvideo
  5. #Trending

3. Attractive Thumbnail को सिलेक्ट करे

Youtube Long Video की तरह Shorts में Thumbnail नही ऐड कर सकते है, लेकिन आप वीडियो के कुछ पार्ट को थंबनेल की तरह उपयोग कर सकते है, मतलब की आपने जो वीडियो बनाया है और जिस भी पार्ट को Thumbnail में सिलेक्ट किया है वही Shorts Feed में दिखाई देता है, और अगर आप Video के बहुत अच्छे पार्ट को thumbnail बनाते है तो उसपर अधिक से अधिक लोग क्लिक करते है और Youtube Shorts Viral हो जाता है, आप किसी वीडियो में सिर्फ एक बार ही Thumbnail को Change कर सकते है और उसे दुबारा से एडिट नही किया जा सकता है।

4. Shorts Viral करने के लिए Best Time पर अपलोड करे

Long Video की तरह Shorts को आप एक निश्चित समय पर अपलोड नही करते है तो आपके वीडियो पर व्यूज बहुत कम आते है, क्योकि शॉर्ट्स एक बार ही व्यूअर को दिखती है, और आप जब ऐसे समय पर वीडियो को पब्लिश करते है जिस समय आपके चैनल के सब्सक्राइबर एक्टिव नही है, या यूट्यूब पर जाएदा ऑडियंस एक्टिव नही है तो आपके वीडियो पर व्यूज ही नही आते है और 5 से 10 व्यूज के बाद ही Views आना बंद हो जाता है,

ऐसे ही अगर आप एक ऐसे समय पर अपना शॉर्ट्स अपलोड करते है जिस समय Audience जाएदा एक्टिव होती है तो आपके Views भी बढ़ते है, वैसे तो Shorts Upload करने के लिए कोई भी Best Time नही है लेकिन आप 1 बजे से 4 बजे और 5 बजे से 8 बजे तक कोई भी शॉर्ट्स को अपने चैनल पर पब्लिश करते है तो आपके Youtube Shorts Viral होने के Chances बढ़ जाते है।

और इसी तरह अगर आप देखना चाहते है कि आपके Channel के Subscriber किस समय जाएदा एक्टिव रहते है तो इसके लिए आपको Youtube Studio को अपने Mobile में Download और Install करना होता है।

  • Youtube Shorts Viral करने के लिए यूट्यूब स्टूडियो को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करना है और अपने चैनल को सेलेक्ट करना है।
  • और Analytics पर क्लिक करने के बाद में Audience पर क्लिक करना है।
  • आपको When Your Viewers Are on Youtube वाले ऑप्शन में देख सकते है की आपके Subscriber किस समय सबसे जाएदा एक्टिव रहते है तो उसी समय पर आपको शॉर्ट्स को अपलोड करना चाहिए।

5. Shorts को Unlisted करके Upload करे

Youtube Shorts को Unlisted करके यूट्यूब स्टूडियो से पब्लिश करने से भी Shorts viral कर सकते है, अधिकतर लोग 25 से 50 शॉर्ट्स भी अपलोड कर देते है फिर भी उनकी शोर्ट्स पर 100 से 200 Views ही आते है, इसका कारण वीडियो में Keywords और Tags का यूज़ नही करना होता है,

Youtube App से Shorts Upload करने पर आपको Description लिखने वाला ऑप्शन नही दिखता है, इसलिए जब आप इससे Video Upload करे तो पहले उसे Unlisted करके Upload करे और इसके बाद में Youtube Studio से उसमें Keywords और Tags को ऐड करके Public करे।

FAQs –

हां, अगर आप इन 5 मेथड का उपयोग करते है तो आपका नया चैनल भी हो फिर भी आपकी शॉर्ट्स को वायरल कर सकते है।

अगर आप Title, Keywords और Thumbnail को सही नही रखते है तो इससे भी आपके वीडियो पर व्यूज बहुत कम आते है, इसके अलावा Video की Quality अच्छा न होना भी Shorts views कम होने का कारण है।

Youtube Shorts Viral कैसे करे इस जानकारी को सोशल मीडिया पर अपने साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here