Whatsapp Status Privacy कैसे लगाए दोस्तो आप भी अगर whatsapp user है तो जानते ही होंगे इसमे हम status upload कर सकते है लेकिन क्या आप जानते है कि आप उसमे privacy भी लगा सकते है यानी आपका whatsapp status जिन लोगो को दिखाना चाहते है वो select कर सकते है। और जिन लोगो को नही दिखाना चाहते वो भी select कर सकते है
- WhatsApp पर Full DP कैसे सेट करते है
- WhatsApp Video Call Record कैसे करे – AZ Screen Recorder का उपयोग करके
WhatsApp Status Privacy कैसे लगाए ? या Set कैसे करे
Contents
व्हाट्सएप्प में हमें status privacy वाला option भी मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपना whatsapp status किस किस को यानी अपने कोनसे कोनसे friend को दिखाना चाहते है और और किस किस को नही दिखाना चाहते है ये select कर सकते है इससे केवल वही लोग आपका इसे देख पायेगे जिन लोगो को आपने only share with में select किया होगा, और और जिन लोगो को आपने my contact except में select किया होगा, वो लोग आपका स्टेटस नही देख पाएंगे।
ये एक बहुत ही अच्छा feature है जो आपके बहुत काम आता है क्योकि आप कोई image या video आदि कुछ भी व्हाट्सएप्प पर upload करते है और उनको सिर्फ अपने दोस्तों को दिखाना चाहते है और family member या relatives को नही दिखाना चाहते है तो इस whatsapp status privacy feature का इस्तेमाल करके ऐसा कर सकते है।
कुछ लोगों ( विशिष्ट संपर्क ) के लिए अपना WhatsApp Status कैसे Hide करे
- सबसे पहले अपने mobile में Status में जाये और अब यहां पर right side में आपको 3 dot दिखेंगी इपर क्लिक करे और फिर WhatsApp status privacy वाले option पर क्लिक करदे।
- अब यहां से व्हाट्सएप्प स्टेटस जिसको दिखाना चाहते है वो select कर सकते है यहां पर आपको my contacts, only contacts except, only share with 3 option दिखेगे
1. My contact – ये option पहले से enable होगा जिसमें आपके mobile में जिनते भी contacts होंगे उन सभी लोगो को आपका स्टेटस दिखेगा।
2. My contact except – इस option का इस्तेमाल करके जिन लोगो को अपना status नही दिखाना चाहते है उनको choose कर सकते है
3. Only Share With – इसमे आप जिन लोगो के साथ अपना whatsapp status share करना चाहते है उन्हें choose कर सकते है
- अब only share with वाले option के आगे वाले box पर क्लिक करदे अब यहां पर आपको सभी whatsapp friend के contact दिखेगे अब जिनको अपना स्टेटस दिखाना चाहते है उनके नाम के आगे box पर क्लिक करके tick करदे और फिर right mark पर क्लिक करदे।
Congrats अब सिर्फ आपका व्हाट्सएप्प स्टेटस सिर्फ उन्हीं friend को दिखेगा जिनको आपने choose किया है।
WhatsApp Status Privacy कैसे हटाये
WhatsApp Status Privacy को हटाने के लिए 2 Methods है, पहले आप Only Share With में All Contacts को सेलेक्ट कर सकते है, जिसमे बहुत जायदा टाइम स्पेंड होगा क्योंकि आपको सारे कांटेक्ट One By One Select करने होंगे, और दूसरा ऑप्शन है की आप माय कांटेक्ट को सेलेक्ट कर सकते है, इसमें आपका स्टेटस आपके सारे फ्रेंड को दिखने लगेगा और आपको किसी को सेलेक्ट भी नहीं करना होगा।
- WhatsApp Status Privacy में जाये।
- इसके बाद My Contacts वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
- अभी आप कोई भी स्टेटस पोस्ट करोगे तो उसे आपके सभी फ्रेंड देख पाएंगे।
- Tinder App Kya Hai ? Tinder Account Kaise Banaye & Use Kaise Kare
- Instagram Profile Ko Kis Kisne Dekha Check Kiya Kaise Pata Kare
दोस्तो Whatsapp Status Privacy कैसे Set करे ये आप सीख ही गए होंगे ये information अगर अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तो के साथ social media site पर share जरूर करे, और ऐसी और भी व्हाट्सएप्प से रिलेटेड New Information के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।