अगर आपके Mobile में Camera, Speaker आदि सही से काम नही कर रहा है, या फ़ोन का स्पीकर खराब हो गया है या Charger, Battery, Data Cable आदि खराब हो जाती है, तो Warranty Period में इनको फ्री में रिप्लेस करा सकते है, इसलिए Online Vivo Mobile की Warranty कैसे Check करे इसी के बारे में बताऊंगा,
लगभग सभी फ़ोन के साथ मे वारंटी मिलती है, और यह वारंटी बिल में ही लिखी रहती है, इसी के साथ मे इसमे आपके Mobile की Puchase Date भी लिखी रहती है, लेकिन सिर्फ बिल से नही बल्कि Online Vivo Mobile की Warranty को भी चेक किया जा सकता है, इसके लिए वीवो की साइट पर IMEI Authentication करना होता है और इससे आपको अपने डिवाइस की सारी जानकारी दिख जाती है।
- Mobile में Volume Lock कैसे करते है
- Phone की Brightness कम करने का तरीका
- OSIE Vision Effect क्या है
- Game Mode क्या होता है
Online Vivo Mobile की Warranty कैसे Check करे 2023
Contents
ऑनलाइन वीवो मोबाइल की वारंटी को चेक करने के लिए Vivo Support में जाने के बाद IMEI Number Enter करके फोन की वारंटी को चेक कर सकते है।
Vivo Mobile खरीदने के बाद इस डिवाइस में E-Warranty Card मिलता है, इसे एक्टिवेट करने पर आपको अपने डिवाइस की वारंटी डेट दिख जाती है, इसके लिए 2 तरीके है, IMEI Number वाले तरीके के बारे में अधिकतर लोग जानते है,
लेकिन Vivo App के द्वारा भी Mobile की Warranty को Check कर सकते है, इसके लिए आपके मोबाइल में सिम कार्ड होना चाहिए, और फिर इस ऐप्प में Phone Model के साथ ही IMEI Number को भी देख सकते है।
अपने Vivo Phone की Warranty कैसे देखे
- मोबाइल के होमपेज पर Apps दिखेगें, इन एप्प्स मेसे Vivo.com वाले ऐप्प पर क्लिक करके इसे ओपन करना है।
- इसके बाद यहाँ पर आपको Shop करने वाला ऑप्शन मिलता है, जिससे New Mobile, Headphone आदि को Purchase कर सकते है, यहाँ पर Support वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
- अभी आपको अपना E- Warranty Card दिखने लगेगा, इसमे आपके Vivo Mobile की Warranty के साथ ही Purchase Date और Device model को भी देख सकते है।
- इसमे आपको Service Center नाम का ऑप्शन भी दिखता है, जिससे की अपने सिटी में Vivo Service Center को Find कर सकते है, सर्विस सेंटर वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद पहले State को सिलेक्ट करना होता है, इसके बाद अपनी सिटी को सिलेक्ट करना होता है।
Online Vivo Mobile की Warranty कैसे पता करे
IMEI Number से Vivo Mobile की Warranty Online Check कर सकते है, इसके लिए आपको अपने फोन का IMEI नंबर पता होना चाहिए, इस नंबर को About में देख सकते है।
- अपने फोन के ब्राउज़र में Vivo की साइट को ओपन करना है, और इसके Support Page पर जाना है।
- इसके बाद यहां पर Please Enter Your IMEI Number में अपने मोबाइल का IMEI Number Enter करना है।
- और इसके बाद Terms वाले बॉक्स पर क्लिक करके इसपर टिक कर देना है।
- फिर Submit पर क्लिक करना है।
अभी आपको अपने Vivo Mobile की Warranty Period की पूरी जानकारी दिख जाएगी।
अपने Vivo Phone का IMEI Number कैसे पता करे
- अपने Vivo Mobile में Settings को ओपन करे।
- इसके बाद About पर क्लिक करे, About वाला ऑप्शन Settings में नही दिख रहा है तो Search बॉक्स पर क्लिक करके About लिखकर सर्च कर सकते है और इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
- फिर यहाँ पर आपको अपने Vivo Mobile की सारी डिटेल दिखने लगेगी, और IMEI Number भी यहाँ देख सकते है।
- इसी के साथ मे Dial में *#06# इस नंबर को डायल करके भी अपने फोन के IMEI Number को देख सकते है, इस मेथड को यूज़ करने के लिए भी आपके डिवाइस में सिम कार्ड होना चाहिए, जब आपके डिवाइस में किसी भी कंपनी का सिम कार्ड लगा हो तभी इस ऑप्शन से Phone का IMEI Number पता कर सकते है।
FAQs –
क्या Vivo Mobile की Warranty Extend कर सकते है ?
अपना Phone खरीदते समय ही फोन की वारंटी को एक्सटेंड करने वाले प्लान को खरीद सकते है, इसके बाद इन प्लान को नही खरीद सकते है।
Vivo में Warrenty Period कितने समय तक होता है ?
जायदातर वीवो फ़ोन का वारंटी पीरियड 1 साल का होता है, यानी कि आपके फोन खरीदने के 1 साल के अंदर उसमें कोई खराबी होती है तभी उसपर वारंटी अप्लाई होगी, अगर आपके मोबाइल को 1 साल से जाएदा हो जाता है, तो Mobile की Battery या Screen खराब होने पर Charge लगता है, क्योकि आपके Vivo Phone की Warranty Expired हो जाती है।
क्या सभी Phone में System Apps होते है ?
हां, सभी स्मार्टफोन में यूज़र्स को सिस्टम ऐप्प मिल जाते है, और कुछ ऐप्प कंपनी के ही होते है, यानी कि जिस कंपनी का फ़ोन खरीदते है उसी कंपनी के ऐप्प फोन में मिलते है, और इनको डिलीट भी नही कर सकते है, लेकिन अगर आप इन ऐप्प का यूज़ नही करना चाहते है, तो इनको डिसेबल कर सकते है।
अपने Phone का Bill कैसे देखे ?
अगर आपने अपना मोबाइल Amazon, Flipkart आदि शॉपिंग साइट से आर्डर किया है, तो आप इन शॉपिंग साइट से भी अपने Payment Bill को Download कर सकते है इसके लिए इन शॉपिंग साइट में ऑप्शन मिल जाता है, यह बिल PDF फॉरमेट में होता है, जिसे आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर आदि किसी भी डिवाइस में देख सकते है, इसके लिए PDF Reader का यूज़ करना होता है।
Vivo Mobile में Warranty क्या है ?
फोन की वारंटी पीरियड में अगर फोन का स्पीकर, बैटरी, स्क्रीन आदि खराब हो जाता है तो इनको ठीक करने के लिए कोई भी चार्ज नही देना होता है, Service Center से अपना मोबाइल बिना किसी शुल्क के सही करा सकते है।
क्या सभी फ़ोन में गारंटी या वारंटी मिलती है ?
हां, जायदातर स्मार्टफोन में 1 साल की वारंटी मिलती है, यह वारंटी फोन के बिल पर लिखी रहती है और Phone की Purchase Date से ही गारंटी या वारंटी स्टार्ट हो जाती है।
Vivo Mobile की Display ख़राब होने पर क्या करे ?
वीवो फोन की डिस्प्ले खराब होने पर इसे सर्विस सेंटर में सही करा सकते है, डिस्प्ले खराब होने के बहुत से कारण हो सकते है, और जब मोबाइल पुराना हो जाता है, तब भी उसकी डिस्प्ले काम करना बंद कर देती है।
- Mobile को Silent करने का तरीका
- Phone में Video Wallpaper कैसे सेट करे
- USB Debugging कैसे Enable करते है
- Focus Mode क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
Vivo Mobile की Warranty कैसे Check कैसे करते है इसके बारे में पूरी जानकारी बताई है, जिससे कि आप ऑनलाइन अपने फोन की वारंटी को देख सकते है।