अगर आपके पास वोडाफ़ोन या आईडिया का सिम कार्ड है तो अपना नंबर पता करने के लिए आपको किसी को कॉल भी नही करना होगा, VI Sim का Number कैसे निकाले इसके सारे तरीको के बारे में बताऊंगा, कोई भी जब नया सिम कार्ड खरीदता है तो उसपर लिखा नंबर कोई याद नहीं रखता है, और आप भी अपनी वोडाफ़ोन या आईडिया का नंबर भुल चुके है, तो USSD Code Dial करके भी पता कर सकते है, कस्टमर केअर सपोर्ट से बात करके भी अपना Number जान सकते है, और इसे अपने कांटेक्ट में अपने नाम से भी सेव कर सकते है।
- Block Number पर Call कैसे करे
- Incoming Call Busy बता रहा है
- JIo Sim में Data Usage Alert कैसे Set करते है
- Phone में Number Save करने का तरीका
VI Sim Ka Number Kaise Nikale ( वोडाफ़ोन आईडिया का नंबर जाने )
Contents
VI Sim का Number पता करने के लिए कस्टमर केअर, सिम ऑपरेटर ऐप्प, USSD Code आदि मेथड का उपयोग करना होता है।
आपके वोडाफ़ोन आईडिया सिम में कोई भी रिचार्ज नही है, और आप किसी को कॉल नही करना चाहते है, तो Vi सिम का नंबर पता करने के लिए इन 4 तरीको का उपयोग कर सकते है।
USSD Code से अपना VI Sim Number कैसे निकाले
इस मेथड का यूज़ करने के लिए आपको न ही किसी ऐप्प को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा और कस्टमर केअर को कॉल किये बिना भी अपना Vodafone Idea Number Check कर सकते है, कीपैड मोबाइल यूज़र्स के लिए USSD Code वाला तरीका सबसे Best है, क्योंकि इससे आप एक कोड डालकर ही अपना नंबर देख सकते है।
- मोबाइल के डायल में जाने के बाद आपको *199# यह USSD Code Dial करना है।
- और आपके फोन के जिस भी Sim Card स्लॉट में Vi का सिम है, उस सिम पर क्लिक करे।
- अभी यह USSD Code Dial होने लगेगा, और फिर प्रोसिंग कम्पलीट होने के बाद आपको अपना नंबर दिख जाएगा।
Customer Care को Call करके VI Number जाने
कस्टमर केअर को कॉल करके Vi Number पता करना बहुत सरल है, यह मेथड भी एंड्राइड और कीपैड मोबाइल दोनो में काम करता है और हर कोई अपना नंबर आसानी से पता कर सकता है।
- अपने फ़ोन से 199 नंबर को डायल करना है, ध्यान रखे कि आप इसको अपनी Vi Sim से ही डायल करे।
- फिर आपको IVR Menu में Customer Care से बात करने वाले विकल्प को चुनना है, इसमे आप लैंग्वेज को भी चुन सकते है, आप English और हिंदी भाषा मे भी बात कर सकते है।
- जब Customer Care से कॉल कनेक्ट हो जाए, तब उसे बता सकते है कि आप अपना नंबर जानना चाहते है, यह सबसे सरल तरीका है।
Call करके VI Sim का Number पता करे
हर मोबाइल यूजर को यह मेथड पता होता है, लेकिन मोबाइल ने रिचार्ज न होने के कारण वो इस तरीके का यूज़ नही करते है, लेकिन अगर आपके Phone में कोई भी अनलिमिटेड प्लान वाला रिचार्ज है तो आप कुछ सेकंड में अपना Vi Sim का Number पता कर सकते है।
- अपने मोबाइल से Friend या किसी का भी Number पर कॉल करे, आप जिसको भी कॉल कर रहे है, उसका डिवाइस आपके पास ही होना चाहिए,
- तो आप जैसे कि किसी को कॉल करेंगे उसके मोबाइल की स्क्रीन पर आपका नंबर दिखेगा, इसे आप अपने Phone के Dial में लिखकर अपने नाम से Save कर सकते है।
Note – अगर आप जिसको कॉल कर रहे है, वो पर्सन दूर भी है तो भी आप उसे कॉल करके कह सकते है कि आपका नंबर बतादे या मैसेज में लिख दे।
VI App में अपना Number Check करे
वोडाफ़ोन और आईडिया का नंबर और कॉल हिस्ट्री देखने के लिए आपको Vi Recharge App को अपने फोन में इनस्टॉल करना होता है, इसमे अपने डाटा प्लान को भी देख सकते है, इसमे आपको अपने Mobile Number से ही लॉगिन करना होता है, तो तीनो मेथड से जब आप अपना नंबर पता करले तब इस मेथड का यूज़ करे।
- अपने मोबाइल में Vi App को Download और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे।
- इस ऐप्प में Enter Mobile में अपना Number लिखना है और Send Otp पर क्लिक करे।
- फिर आपके फ़ोन नंबर पर एक One Time Verification Code आएगा, इस कोड को एंटर करने के बाद आप सफलतापूर्वक Vi ऐप्प में लॉगिन हो जाओगे।
- अभी यहाँ पर अपने VI Sim नंबर के साथ ही Balance और Data Plan को भी देख पाओगे।
इसका एक फायदा ये है कि आपको जब भी अपना नंबर देखना है तो इस ऐप्प को ओपन करके देख पायेंगे और आपको बार बार अपने फोन की कांटेक्ट लिस्ट को भी नही देखना होता है, और न आपको अपना नाम लिखकर सर्च करना होता है।
FAQs –
Vodafone Sim का Balance कैसे देखे ?
वोडाफ़ोन का बैलेंस चेक करने के लिए Vi Recharge App का यूज़ करे, इसमें अपने Current Recharge Plan के साथ ही Daily Data Limit भी दिखती है।
Idea Sim का Number कैसे निकाले
Idea और Vodafone Sim ( VI ) अभी एक ही है तो इनमें सारे ऑप्शन भी एक जैसे हो चुके है, यानि कि आप *199# dial करके अपना Idea Sim का नंबर तो देख सकते है और वोडाफ़ोन का Number भी इस मेथड से दिख जाता है।
अपना सिम नंबर कैसे चेक करे
सभी टेलीकॉम ऑपरेटर जैसे कि Airtel, Jio आदि में Number Check करने का तरीका अलग होता है, Vi का तरीका मैंने बताया है, Airtel में आपको *282# USSD Code को Dial करना होता है और Jio में आप *1# Dial करके आप अपना नंबर चेक कर सकते है।
क्या VI Sim Number Check करने का चार्ज लगता है?
नही, आप अपना नंबर चेक करते है तो इसके लिए कोई भी चार्ज नही लगता है, इसी तरह ही आप Balance, Data Plan, Calling Plan, Sms Plan को भी Free में Check कर सकते है।
- Keypad Mobile की Delete Call Detail कैसे निकाले
- बिना इंटरनेट के Free Video Call कैसे करते है
- Network Or Sim Card Error को सही करने का तरीका
- Flight Mode में Internet कैसे यूज़ करे
VI Sim Number Check कैसे करे इसका Complete Tutorial बताया है, इसे साझा कर सकते है।