Phonepe History Delete कैसे करे ( फोनपे हिस्ट्री हाईड करने के 2 तरीके )

0
phonepe history delete kaise kare in hindi

जब भी आप Phonepe से किसी भी प्रकार का कोई ऑनलाइन भुगतान करते है यानी कि इससे किसी के मोबाइल नंबर पर, यूपीआई आईडी पर, बैंक अकाउंट में मनी सेंड करते है या आप अपनी Phone UPI id पर Money Receive करते है तो ये सारे Transaction आपको फोनेपे एप्प की हिस्ट्री में दिखते है, लेकिन क्या Phonepe History Delete कर सकते है, वैसे तो जायदातर Payment Apps में यूज़र्स को Transaction History को Hide और Delete करने के लिए ऑप्शन नही मिलता है,

और Phonepe में भी Transaction Hide करने वाला ऑप्शन नही मिलता है, लेकिन अगर आप अपनी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को किसी को नही दिखाना चाहते है तो इसके लिए आपको फोनेपे एप्प में Support Ticket क्रिएट करना होता है जिसके बारे में ही पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताने वाला हु, इससे आप हिस्ट्री को डिलीट कर सकते है जिससे कि किसी को आपकी अकाउंट की हिस्ट्री नही Show करेगी।

Phonepe History क्या है और कैसे Delete करे ?

Contents

अगर आप Phonepe पर किसी particular Transaction की History Delete करना चाहते है, या आप किसी Month में किये गए ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते है तो सही जगह पर है, क्योकी इसी के बारे में बताने वाला हु, सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि Phonepe History क्या होती है, फोनपे एप्प से जब आप रिचार्ज, डीटीएच, इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट या किसी को भी इस एप्प से मनी सेंड, मनी रिसीव आदि कोई भी ट्रांजैक्शन करते है तो वो सारे हिस्ट्री में दिखते है, सरल शब्दों में कहा जाए तो इसे अपने द्वारा किये गए ऑनलाइन भुगतान का इतिहास भी कह सकते है,

जहां पर अपने सारे ट्रांजैक्शन को देख सकते है, जिस प्रकार Paytm या दूसरी Payment App से आप कोई online ट्रांजैक्शन करते है तो उसकी हिस्ट्री भी उस एप्प में दिखती है, यह एक online Payment Apps का सबसे अच्छा फीचर है क्योकि अगर आप किसी को Money Send करते है तो जिसे आपने पैसे भेजे, वो कहता है कि उसे पैसे प्राप्त नही हुए तो आप उसे Transaction History दिखा सकते है,

इसका एक फायदा यह भी होता है कि आपका ट्रांजैक्शन successful हुआ है Failed हो गया है इसे भी देख सकते है, कभी कभी किसी को UPI App से Money send करते टाइम Transaction Failed हो जाता है, जिससे की आपके बैंक अकाउंट से तो Money Deduct हो जाता है लेकिन जिसको आपने पैसे भेजे, उसके अकाउंट में अमाउंट क्रेडिट नही होता है, जब भुगतान सफल नही होता है तो आपके बैंक से जितना भी Amount Deduct हुआ उतना अमाउंट आपको Refund कर दिया जाता है।

Phonepe History Delete कैसे करे ( फोनेपे ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट 2022 )

बहुत से लोग ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए फोनेपे एप्प का उपयोग करते है, Phonepe History Delete करने के लिए आपके पास 2 तरीके होते है, आप यहां पर ट्रांजैक्शन में जाकर किसी Month को select कर सकते है, इससे आपको सिर्फ उस Month की ट्रांजैक्शन हिस्ट्री दिखेगी, और दूसरे Month की हिस्ट्री नही दिखेगी,

Phonepe Account बनाने के बाद इसमे अपने बैंक अकाउंट को ऐड करने के बाद आपकी UPI ID बन जाती है, और इस इस एप्प का उपयोग करके किसी को भी यूपीआई के द्वारा भुगतान कर सकते है, इसकी सबसे अच्छी बात यही है कि आप फोनेपे से जो ऑनलाइन भुगतान करते है उसके लिए किसी भी प्रकार का Extra Charge नही देना होता है, और इससे आप कुछ ही सेकंड में किसी भी तरह का ऑनलाइन भुगतान कर सकते है।

Phonepe Transaction History कैसे देखे ( Check करे )

आपने फोनेपे अकाउंट से किये गए सारे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को देखना चाहते है तो इसकी हिस्ट्री में देख सकते है, यहां पर आपको Successful और Failed Transaction आदि सभी की हिस्ट्री दिख जाती है।

tap on history option
  • अपने फोन में Phonepe App को Open करे, इसके बाद Home, Stores, Insurance आदि ऑप्शन दिखेगे, इनमेसे आपको History वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
phonepe history delete karne ka tarika
  • यहां पर आपको सारे Transaction की History दिखने लगेगी, और कुछ ऑप्शन भी दिखेगे।
phonepe ki history delete kaise kare
  • Filter वाले ऑप्शन में आपको UPI / Bank Account, Gift Card, Phonepe Wallet और Failed, Pending, Successful आदि ऑप्शन दिखेगे, अगर आप सिर्फ UPI और बैंक से किये गए ट्रांजैक्शन को देखना चाहते है तो यहां पर UPI / Bank Account को सिलेक्ट कर सकते है, अगर आपको Gift Card को देखना तो इस ऑप्शन को चुन सकते है, Phonepe Wallet से आपने कोई रिचार्ज, बिल भुगतान या कोई भी ट्रांजैक्शन किया है तो उसे देखने मे लिए इस Wallet वाले ऑप्शन को चुन सकते है,

अगर आप अपने सभी Failed Transaction को देखना चाहते है तो Failed वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद में Apply वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, और इसी तरह जो ट्रांजैक्शन न ही Successful हुए है और न ही Failed हुए है वो Pending में दिखते है, इस Filters वाले ऑप्शन में आप किसी Phonepe wallet को चुन कर Apply कर सकते है इससे आपकी दूसरे Transaction की Phonepe History Hide हो जाती है लेकिन वो Delete नही होती है।

phonepe history delete kaise kare
  • यहां पर आपको Categories वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, जिसमे Cashback, Merchant Payments, Merchant Refund, Money Received, Recharge & Bill Payments, Money Sent आदि ऑप्शन रहते है, जिससे आप कैटेगरी के अनुसार भी अपने भुगतान को देख सकते है, अगर आप सिर्फ यह देखना चाहते है कि आपने कितने लोगों को Money send की है, तो यहां पर Money Sent वाले ऑप्शन को चुन सकते है,

और आपको कितना Cashback प्राप्त हुआ इसे चेक करने के लिए Cashback वाले ऑप्शन को चुन सकते है, इस Categories ऑप्शन से भी Phonepe History को Hide कर सकते है, इससे History Delete नही होती है, इसमे आप cashback, Recharge & Bill Payment आदि किसी ऑप्शन को चुन सकते है इससे दूसरे भुगतान की डिटेल नही Show करती है।

Month – इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद जिस भी Month की History को देखना चाहते है उस महीने को सिलेक्ट कर सकते है, और Apply वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

Phonepe History Delete कैसे करे ?

  • अपने डिवाइस में Phonepe App को ओपन करे और History वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आप जिस भी Phonepe Transaction की History को Delete करना चाहते है उस ट्रांजैक्शन पर क्लिक करे, इसके बाद यहां पर आपको Contact Phonepe Support वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • यहां पर आपको English, Hindi, Gujrati, Punjabi, Marathi आदि भाषाएं दिखेगी, जो भी भाषा आपको अच्छे से समझ मे आती है उस भाषा को सेलेक्ट कर सकते है, आप यहां पर Hindi को सेलेक्ट कर सकते है।
  • इसके बाद आपसे पूछा जायेगा, की आपका भुगतान सफलतापूर्वक हो चुका है और कुछ ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे किसी ऑप्शन को चुन सकते है इसके बाद Phonepe History Delete करने के लिए आपने एक Ticket Create कर दिया है, जिसे आप View Ticket में जाकर देख सकते है।
  • यहां पर आपको Reply वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहाँ पर आपको यह नीचे दिया Message लिखना है।

मैं किसी व्यक्तिगत कारण की वजह से अपनी इस फोनेपे हिस्ट्री को डिलीट करना चाहता हु, कृपया मेरी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को डिलीट करदे।

  • यहां पर व्यक्तिगत कारण में आप जिस भी कारण अपने Phonepe History Delete करना चाहते है उस कारण को लिख सकते है, या आप इस मैसेज में कोई बदलाव नही करना चाहते है तो यही Message लिखकर Send कर सकते है।
  • इसके बाद फोनेपे कस्टमर केअर की तरफ से आपको 24 Hours तक रिप्लाई किया जायेगा, जिसमे की उन्हें आपकी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को डिलीट करने की रिक्वेस्ट उचित लगेगी, तो आपकी अकाउंट हिस्ट्री को डिलीट कर दिया जाएगा।

Phonepe Transaction को Hide कैसे करे ?

अगर आप अपनी Phonepe History को Delete नही करना चाहते है तो इसे Hide भी कर सकते है, इसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई सपोर्ट टिकट भी नही बनाना होता है और कुछ ही सेकंड में फोनेपे से ही ट्रांजैक्शन को हाईड कर सकते है।

  • Phonepe App के History वाले ऑप्शन में जाने के बाद Month वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
choose month and apply
  • यहां पर आपको बहुत सारे Month दिखेगे, इनमेसे आप उस Month को सेलेक्ट कर सकते है जिस Month की Phonepe History को दिखाना चाहते है और Apply वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • इसके बाद आपने जिस महीने को सेलेक्ट किया है सिर्फ उसी महीने के ट्रांजैक्शन दिखेगे, और दूसरे Transaction Hide हो जाएंगे।

Phonepe से Contact करके History Delete कैसे करे ?

अपने सभी फ़ोनपे ट्रांजैक्शन की हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए इस मेथड का उपयोग कर सकते है, जब Contact Phonepe Support वाले ऑप्शन को चुनते है तो वहाँ पर आपको History Delete से रिलेटेड कुछ भी ऑप्शन नही Show करता है, इसलिए आप फोनेपे की वेबसाइट से भी इसमे Contact कर सकते है।

  • आपको अपने मोबाइल या डेस्कटॉप किसी भी ब्राउज़र में Support.Phonepe.Com इस Url को एंटर करके सर्च करना है।
  • इसके बाद आपसे मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए कहा जाएगा, इसमें अपना वो फ़ोन नंबर एंटर करे जिसकी Phonepe history को Delete करना चाहते है, और Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको Recaptcha दिखेगा, इसको एंटर करने के बाद Submit & Get OTP पर क्लिक करे, फिर आपके फ़ोन नंबर पर एक Otp कोड आएगा, उसको एंटर करने के बाद कन्फर्म करे।
  • फिर यहां पर Phonepe Account Related, Bank Account Related आदि ऑप्शन दिखेगे, इसमे आपको Other Issues नाम का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।

अभी आपको मैसेज लिखने के लिए ऑप्शन दिखने लगेगा, यहाँ पर आप Phonepe History Delete करना चाहते है इसके बारे में लिखना है और हिस्ट्री को क्यो डिलीट करना चाहते है इसके बारे में भी बताना है और जब आप मैसेज उसके बाद Send वाले ऑप्शन पर क्लीक करदे।

Phonepe History Delete कैसे करते है ( FAQs )

फोनेपे से कांटेक्ट कैसे करे ?

फ़ोनपे से आप सपोर्ट टिकट क्रिएट करके या कस्टमर केअर नंबर पर कॉल करके Contact कर सकते है, सपोर्ट टिकट आप अपनी भाषा मे भी क्रिएट कर सकते है, हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी आदि किसी भी भाषा को सिलेक्ट कर सकते है।

फोनेपे की हिस्ट्री कैसे देखे और डिलीट करे

Phonepe App में हिस्ट्री को देखने के लिए इसके History वाले सेक्शन में जाना होता है, यहां पर सभी Transaction की List दिख जाती है, और History Delete करने के लिए किसी भी Transaction पर क्लिक करके Contact Phonepe Support इस ऑप्शन को चुन सकते है

फोनेपेPending Transaction क्या है ?

जब आप किसी को फोनेपे के द्वारा Money send कर रहे होते है, तो जब आपका ट्रांजैक्शन सक्सेसफुल भी नही होता और Failed भी होता तो वो Pending रह जाता है, और आपको जब तक वो भुगतान पूरा न हो जाये, तब तक भुगतान नही करना चाहिए।

फोनेपेमें Failed Transaction कैसे देखे ?

इसके लिए Phonepe History में जाने के बाद Filters में Failed वाले ऑप्शन को चुनकर Apply वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, फिर आपको वो सारे ट्रांजैक्शन दिखने लगेंगे जो सफल नही हुए है।

निष्कर्ष –

Phonepe History Delete कैसे करे, जैसा कि मैंने बताया की जायदातर Online Payment Apps में यूज़र्स को Transaction को Hide और Delete करने वाला ऑप्शन नही मिलता है, क्योकि ट्रांजैक्शन की हिस्ट्री बहुत ही जाएदा महत्वपूर्ण होती है, Phonepe में यूज़र्स को Wallet, Rewards आदि ऑप्शन भी मिल जाते है इसमे आप Paytm Wallet की तरह Money add भी कर सकते है, और फोनेपे से आपको जो भी कैशबैक प्राप्त होता है वो भी आपके Gift wallet में क्रेडिट होता है,

Phonepe History Delete तो कर ही सकते है और अगर आप अपने वॉलेट का बैलेंस चेक करना चाहते है तो यहां पर फोनेपे एप्प के होमपेज पर ही आपको wallet वाला ऑप्शन दिख जाता है, इसमे आपको Notification वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, जिसमे आप Recharge Reminder, Payment Request आदि को देख सकते है, और अपनी प्रोफाइल में जाकर नाम, प्रोफाइल फोटो और ईमेल को बदल भी सकते है, अगर आप अपने फोनेपे अकाउंट की पिक्चर या नाम को बदलना चाहते है तो इसकी Profile में जाकर पर्सनल डिटेल को एडिट कर सकते है।

दोस्तो Phonepe History Delete कैसे करे, इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here