Paytm से Bank Balance Check कैसे करे ? UPI के द्वारा (Easy Method)

0
paytm se bank balance check kaise kare in hindi

ऑनलाइन बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए पेटीएम का उपयोग कर सकते है, वैसे तो जब आप किसी बैंक में अकाउंट ओपन कराते है तो आपको Net Banking की सुविधा भी प्रदान की जाती है, लेकिन अगर आप नेट बैकिंग का उपयोग नही करना चाहते है तो Paytm से Bank Balance Check कर सकते है इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु, लगभग सभी लोग Paytm App का उपयोग करते है इसका सबसे जाएदा यूज़ सभी प्रकार के रिचार्ज और बिल भुगतान करने के लिए किया जाता है, इससे रिचार्ज करने पर Promo Code का उपयोग करते है तो Cashback भी प्राप्त होता है,

पेटीएम बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए भी ऑप्शन प्रदान करता है, और इसमे आप कुछ ही मिनट में इस एप्प में भी अकाउंट को ओपन कर सकते है, जिसमे आप बैंक बैलेंस चेक कर सकते है, और Money Add भी कर सकते है, इसमे Virtual Debit Card भी मिलता है जिसका उपयोग ऑनलाइन ट्रांसक्शन करते समय कर सकते है, ऐसी बहुत सी सुविधाए इसमें मिल जाती है।

Paytm से Bank Balance कैसे Check करे ?

Contents

Paytm से Bank Account Balance Check करने के लिए UPI का उपयोग करना होता है, UPI ( Unified Payment Interface ) Payment Method का उपयोग करके ही जायदातर लोग अपने मोबाइल से भुगतान करते है, वैसे तो बहुत सारे यूपीआई एप्लीकेशन है, जिनसे भी Bank Balance Check किया जा सकता है, लेकिन Paytm भी यूज़र्स को UPI वाला फीचर प्रदान करता है जिससे की आप अपने बैंक को Paytm Account से लिंक्ड कर सकते है, इससे आप यूपीआई द्वारा भुगतान कर सकते है और बैंक बैलेंस भी चेक कर सकते है, Paytm UPI ID में आप किसी भी नंबर पर, Qr Code और Account में भी Instantly Money Transfer कर सकते है, ऐसा नही कि सिर्फ आप Paytm Bank Account से UPI ID बना सकते है,

बल्कि आप अपने दूसरे बैंक अकाउंट को इसमे Linked कर सकते है, जिस तरह से आप दूसरी UPI App जैसे कि GPay, Phonepe आदि में अपना बैंक एकाउंट जोड़ते है या लिंक करते है उसी तरह ही पेटीएम में भी कर सकते है और जब आपका Bank Account Paytm से जुड़ जाता है तो उसका Balance Check भी कर सकते है, और कुछ ही सेकंड में अपने खाते की शेष राशि को देख सकते है, बैंक अकाउंट की शेष राशि को देखने के लिए इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग भी नही करना होता है।

Paytm से Bank Balance Check कैसे करे ( UPI के द्वारा बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका )

वैसे तो कई सारे बैंक में अकाउंट बैलंस को चेक करने के लिए टोल फ्री नंबर भी दिया रहता है, जिसपर आप कॉल करके अपने Bank Balance का पता कर सकते है, बैंक के टोल फ्री नंबर पर Missed Call करने पर आपको बैंक की तरफ से मैसेज आता है जिसमे आपके अकॉउंट का बैलेंस दिखता है और आप इस मेथड से आप अपने Last 5 Transaction की Statement भी देख सकते है, जिसे Mini Statement कहा जाता है, लेकिन यहां पर आपको Paytm से Bank Balance Check करने का तरीका बताने वाला हु, जिसमे आपको सिर्फ अपने मोबाइल में Paytm App को ओपन करना होता है और अपनी UPI Pin से कुछ ही सेकंड में अपने अकाउंट का बैलेंस देख सकते है,

यह बहुत ही सरल तरीका है जिसे कोई भी यूज़ कर सकता है और इसके लिये किसी भी प्रकार का चार्ज भी नही देना होता है, जब आप यूपीआई के द्वारा या डेबिट कार्ड से किसी भी प्रकार का कोई ऑनलाइन भुगतान करते है या किसी से अपनी UPI id पर Money Receive करते है तो आपको बैंक खाते में कितने पैसे प्राप्त हुए या नही या आपने जो ऑनलाइन भुगतान किया इससे आपके अकाउंट से कितनी Money Deducted हुई इसे चेक कर सकते है, इससे आपको Bank Passbook में भी जाकर भी ट्रांसक्शन की एंट्री नही करानी होती है और न ही आपको Bank Balance को Check करने के लिए Internet और Mobile Banking का उपयोग करना होता है, आपको अपने मोबाइल में अपनी बैंक एप्प का भी यूज़ नही करना होता है।

Paytm से Bank Account कैसे Linked करे ( पेटीएम में बैंक खाता जोड़े )

जब तक आपका Bank Account Paytm में Linked या Connect नही होगा तब तक आप उसका Balance Check नही कर पाएंगे, और न ही आप UPI से Money send और Receive कर पाएंगे, और इसमे Bank Account को लिंक करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है।

  • Paytm App को ओपन करे, इसके बाद यहां पर होमपेज में Paytm Wallet, Paytm Bank, Postpaid & All Services आदि ऑप्शन दिखेगे, आपको यहाँ पर Left Side में अपनी Profile Icon पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद Profile Settings, Cashback & Offers आदि ऑप्शन दिखेंगे, यहां पर Payment Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • अभी आपको UPI & Linked Bank Accounts नाम का ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे, यहां पर आपने अपने जितने भी बैंक अकाउंट को Paytm से लिंक्ड किया है वो सारे दिखेंगे, अगर आपने अपने किसी भी बैंक खाते को इससे लिंक नही किया है तो आपको Add new Bank Account वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपसे अपनी बैंक को सेलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा, यहां पर Sbi, Bob, Union, Axis, Bank Of India आदि Banks दिखेंगे जिस भी बैंक में अकाउंट है उसे सेलेक्ट करे।
  • इसके बाद Verification Process होने के बाद कुछ जी सेकंड आपका अकाउंट Paytm से जुड़ जाएगा, फिर आप अपना Bank Balance Check कर पाएंगे

Important – आपने जिस नंबर से पेटीएम खाता बनाया है वही आपका रजिस्टर्ड नंबर होता है, और इसी नंबर से आपका दूसरा बैंक अकाउंट होना चाहिए तभी उसे Paytm से लिंक कर सकते है, अगर आपका बैंक खाते में दूसरा नंबर रजिस्टर्ड है और उसे पेटीएम से लिंक करना चाहते है तो इसके लिए आपको Paytm रजिस्टर्ड नंबर को बदलना होगा या उस दूसरे नंबर से इस एप्प में लॉगिन या रजिस्टर करना होगा।

Paytm से Bank Balance Check कैसे करे ?

paytm se bank balance check karne ka tarika
  • अपने फ़ोन में Paytm App को ओपन करने के बाद यहां पर UPI Money Transfer के नीचे Balance & History नाम का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
paytm se bank balance check kaise kare
  • यहाँ पर Account Balance & History में Paytm Balance, Postpaid आदि ऑप्शन दिखेगे, और यहाँ पर आपको Linked Bank भी दिखेगे, अपने जिस भी Bank का Balance Check करना चाहते है उसके आगे Check Balance वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद UPI PIN एंटर करने वाला ऑप्शन दिखेगा, UPI Pin डालने के बाद आपका Bank Account balance दिखने लगेगा, इसी तरह आप सिर्फ 2 स्टेप्स में ही अपना बैलेंस चेक कर सकते है।

Paytm Bank का Balance कैसे Check करे ?

इसी तरीके से आप पेटीएम बैंक खाते का भी शेष राशि देख सकते है, आपको Balance & History में जाने के बाद सिर्फ आपको अपनी बैंक की जगह पर पेटीएम बैंक के आगे Check Balance पर क्लिक करना होता है ऐसा नही की सिर्फ एक ही तरीके से आप इस बैंक अकाउंट का बैलंस चेक कर सकते है, यहां पर आप दूसरे तरीके से भी Balance के साथ मे Account Statement भी देख सकते है

  • Paytm App को ओपन करने के बाद Paytm Bank पर क्लिक करे, इसके बाद आपसे Passcode एंटर करने के लिये कहा जायेगा, अपना Passcode enter करे।
  • इसके बाद आपको Total Available Balance में अपना Bank Account Balance Check कर सकते है, अगर आप अपने Transaction को देखना चाहते है तो इसके लिए यहाँ पर Services में Passbook वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • यहाँ पर Passbook में आपको अपने बैंक अकाउंट से किये गए सारे Transaction दिखने लगेंगे, अगर आप अपने पासबुक स्टेटमेंट को डाउनलोड करना चाहते है तो यहां पर Request statement वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है और जितने टाइम के स्टेटमेंट को डाउनलोड करना चाहते है उस Period को सेलेक्ट कर सकते है, और दुबारा Request Statement पर क्लिक करके अपने बैंक अकाउंट के स्टेटमेंट को डाउनलोड कर सकते है।

Paytm से Bank Balance Check कैसे करे ( FAQs) –

1.पेटीएम से बैंक बैलेंस चेक करने का सरल तरीका क्या है ?

Paytm से Bank balance Check करने का तरीका यही है जिसके बारे में पोस्ट में बताया है इससे आप कुछ ही सेकंड में अपना अकाउंट बैलेंस देख सकते है।

2.क्या Paytm से Bank Statement भी देख सकते है ?

नही, पेटीएम से सिर्फ आप अपने लिंक्ड बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है, Statement check नही कर सकते है।

3.मोबाइल से बैंक बैलेंस कैसे देखे और चेक करे ?

फ़ोन से बैलंस देखने के लिए मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर सकते है, इसमे आपको अपने बैंक की एप्प को डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल करना होता है और उससे आप Account Balance Check करने के साथ ही अपने अकाउंट के स्टेटमेंट को भी चेक कर सकते है।

4.पेटीएम एप्प से बैंक बैलेंस कैसे Check करे

पेटीएम एप्प को ओपन करने के बाद Balance & History वाले ऑप्शन में अपने बैंक के नाम के आगे Check balance पर क्लिक करके अपने खाते का शेष राशि देख सकते है।

निष्कर्ष –

Paytm App से Bank Balance Check कैसे करे, ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक करने के बहुत सारे तरीके है जिनमेसे UPI वाला मेथड बहुत ही Fast है, ऑनलाइन भुगतान करने का चलन बढ़ता ही जा रहा है और कभी कभी आप किसी यूपीआई एप्प से किसी को Money Send करते है तो Transaction Failed हो जाता है

लेकिन ट्रांसक्शन पूरा नही होने पर भी आपके अकाउंट से Money Deduct तो नही हुई इसे चेक करने के लिए आपको अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करना होता है, BHIM UPI, Gpay और Phonepe App में भी यूज़र्स को Bank Balance Check करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है वैसे तो लगभग सारे बैंक अपने ग्राहकों को Internet, Mobile Banking, Missed Call Banking आदि सुविधाए प्रदान करते है, लेकिन अगर आप अकाउंट स्टेटमेंट को नही सिर्फ अपने खाते की शेष राशि को देखना चाहते है तो इसे पेटीएम एप्प से भी देख सकते है।

दोस्तो Paytm App से Bank Balance Check कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिये हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here