Computer / Laptop में Pendrive / DVD का Auto Play Off और बंद कैसे करे

0
computer laptop me pendrive ka auto play off kaise kare

Computer Par Pendrive Ka Auto Play Off Kaise Kare In Hindi, आज कल कंप्यूटर का यूज़ भहुत जाएदा बढ़ गया है, लगभग सभी प्रकार के कामो को कंप्यूटर या लैपटॉप के द्वारा किया जा सकता है, लेकिन अगर आप कंप्यूटर यूज़र्स है और इंटरनेट भी यूज़ करते है तो आप जानते ही होंगे कि कंप्यूटर में वायरस भी आ जाते है,

वैसे तो जो लोग अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंटरनेट का इस्तेमाल नही करते है उनके सिस्टम में वायरस आने के बहुत कम चांस होते है लेकिन क्या आप जानते है कि pendrive से भी कंप्यूटर में वायरस आ सकता है, मतलब की अगर आपकी pendrive में कोई वायरस है

जिसे आप अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करते है तो उससे आपके कंप्यूटर में भी वो वायरस आ सकता है, इसलिए अगर आप चाहते है कि आपका सिस्टम पूरी तरह से सुरक्षित रहे तो आपको पेन ड्राइव के ऑटोप्ले फीचर के बारे में पता होना चाहिए।

Pendrive / USB Drive Auto Play Kya Hota Hai ?

Contents

जब भी आप किसी भी कंप्यूटर में पेनड्राइव को कनेक्ट करते है तो वहां पर पॉप अप में एक विंडो ओपन हो जाती है ऐसा ओनली pendrive नही बल्कि कंप्यूटर में डीवीडी लगाने पर भी होता है, यानी जब भी आप कोई cd/Dvd या pendrive या कोई भी usb Drive को अपने सिस्टम से कनेक्ट करते है तो ऑटोमेटिकली ओपन हो जाता है,

ये फीचर ही इसका Auto play फीचर रहता है और सभी लोगो को अच्छा भी लगता है लेकिन इस फीचर की वजह से कंप्यूटर में वायरस आने के चांसेस भी रहते है क्योकि अगर आप ऐसी pendrive अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करते है जिसमे वायरस है

तो auto play के कारण वो वायरस आपके कंप्यूटर में भी आ जायेगा, ऑटोप्ले से आप Cd/DvD आदि को जल्दी से एक्सेस तो कर सकते है लेकिन इस फीचर से usb drive में जो भी वायरस होते है वो भी लैपटॉप में आ सकते है।

Computer Par Pendrive Auto Play Off Kaise Kare ? In Hindi

जैसा कि मैंने बताया ऑटोप्ले अच्छा फीचर तो है लेकिन इसका यूज़ करने जब भी आप किसी unknown usb drive को अपने सिस्टम में डालेंगे तो इस फीचर की वजह से वो usb drive डायरेक्ट एक पॉप विंडो में ओपन हो जाएगा और अगर उस usb drive में कोई वायरस है तो वो भी आपके सिस्टम में आ जायेगा,

और जैसा कि आप जानते ही होंगे कि वायरस आपके सिस्टम में किंस तरह के बदलाव कर सकता है,इससे आपके कंप्यूटर की स्पीड स्लो हो जाती है और आपकी फ़ाइल भी डिलीट हो सकती है आदि वैसे तो बहुत से लोगो के कंप्यूटर में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर रहता है

लेकिन अगर आपके कंप्यूटर में एंटीवायरस नही है और नही चाहते है कि जब भी कोई USB Drive अपने सिस्टम में डाले तो उससे आपके कंप्यूटर को कोई नुकसान हो, तो pendrive auto Play Off करके ऐसा कर सकते है।

Computer / Laptop Me Pendrive / DVD Ka Auto Play Off Kaise Kare?

कंप्यूटर में बहुत ही आसानी से usb drive के ऑटोप्ले फीचर को बंद किया जा सकता है, इसके लिए आपको किसी भी सॉफ्टवेयर का यूज़ नही करना होगा और न ही किसी थर्ड पार्टी साइट पर विजिट करना होगा बल्कि बिना किसी साइट और अप्प का यूज़ किये ही इसके ऑटोप्ले ऑप्शन को डिसएबल कर सकते है इसके लिए आपको नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना होगा

pen drive auto play off karne ka tarika
  • सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर को ओपन करना है और फिर यहाँ पर सर्च बॉक्स में Run लिखकर सर्च करना है फिर आपको run वाला ऑप्शन शो होगा उसपर क्लिक करदे,या आप डायरेक्ट रन वाले ऑप्शन को ओपन करना चाहते है तो कंप्यूटर कीबोर्ड में windows + R key दोनों को एक साथ प्रेस करे फिर run वाला बॉक्स ओपन हो जाएगा यहां पर gpedit.msc ये लिखकर ok वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
turn off auto play in usb drive
  • फ़िर यहां पर आपको local group policy editor वाला ऑप्शन श करेगा जिसमे user configuration में administrative template वाले ऑप्शन पर क्लिक करके windows components वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे
computer par autoplay off karne ka tarika
  • फिर यहां पर auto play policies वाले ऑप्शन पर क्लिक करके राइट साइड में Turn Off Autoplay वाले ऑप्शन पर डबल क्लिक करदे।
  • फिर turn off autoplay पर क्लिक करने के बाद एक नया विंडो ओपन होगा इसमे enable वाले ऑप्शन पर क्लिक करके turn off autoplay on वाले ऑप्शन में all device सेलेक्ट करे और ok पर क्लिक करदे।

इस तरह आपके कंप्यूटर में usb drive का auto play off हो जाएगा और फिर जब भी आप लैपटॉप में कोई ड्राइव को कनेक्ट करेगे तो वो पॉप अप में ओपन नही होगी।

Conclusion –

Computer Me Virus Aane Se Kaise Roke In Hindi इसके बारे में पता चल गया होगा वैसे ये एक अच्छा तरीका है जिससे आप अपने सिस्टम को सुरक्षित कर सकते है, कोई नही चाहता है कि उनके सिस्टम में कोई भी प्रॉब्लम हो

और इसके लिए कुछ लोग अपने कंप्यूटर पर इंटरनेट का भी कम यूज़ करते है लेकिन इंटरनेट से ही नही बल्कि आप जो भी ड्राइव अपने सिस्टम में कनेक्ट करते है अगर उसमें वायरस है तो उस ड्राइव से भी आपके सिस्टम में वायरस आ सकते है।

दोस्तो computer/ laptop Me Pendrive Ka Auto Play Off Kaise Kare In Hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के सोशल मीडिया साइट पर शेयर करे और ऐसी और भी कंप्यूटर ट्रिक्स से रेलटेड पोस्ट रीड करने के लिए हमारी साइटपर विजिट करते रहे और नयी पोस्ट की जानकारी फेसबुक पर प्राप्त करने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here