Pendrive में Photo Password कैसे लगाये इसी के बारे में आप इस आर्टिकल में जानेंगे, कंप्यूटर से किसी भी फाइल जैसे वीडियो, इमेज, डॉक्यूमेंट आदि को एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर में या मोबाइल में शेयर करने के लिए हम पेन ड्राइव का यूज़ करते है,
पेनड्राइव का साइज बहुत छोटा है जिससे आप कही भी एक जगह से दूसरी जगह पर ले जा सकते है, और यह बहुत से साइज के जैसे 4gb, 6gb, 8gb, 32gb, 64gb आदि के होते है जिनमे आप अपना डाटा स्टोर कर सकते है, बहुत से लोगो को अपना डाटा जैसे image, document, video आदि कही न कही स्टोर करके रखना होता है जिससे उनका डाटा सेफ रहे, और उस डाटा को कही पर शेयर करना चाहे तो आसानी से शेयर कर पाए, तो पेनड्राइव के द्वारा ऐसा कर सकते है, इसमे आपका डाटा पूरी तरह से सेफ रहता है,
और आप उसको कही पर भी आसानी से ले जा सकते है, यानि एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में Pendrive की हेल्प से डेटा शेयर कर सकते है, बहुत से लोग इसका आइकॉन चेंज करना चाहते है यानि की वो Pendrive में अपना Photo या Password लगाना चाहते है, जिससे की उनका डाटा सिर्फ वही देख पाये और उसे कोई दूसरा न एक्सेस कर सके तो इसी के बारे में आप इस आर्टिकल में जानेंगे।
Pendrive में अपना Photo Password कैसे लगाये 2023
Contents
पेनड्राइव में अपना फोटो और पासवर्ड लगाने के लिए फोटो को आइकॉन में कन्वर्ट करना होगा और फिर नोटपैड में एक कोड लिखकर फाइल बनानी होगी और इस फाइल को पेन ड्राइव में पेस्ट करना है, और इसमें पासवर्ड सेट करने के लिए Bitlocker को Turn On करना होगा
Pendrive में अपना Photo Password लगाने के लिए आपको किसी भी सॉफ्टवेयर का यूज़ नहीं करना होगा, यहाँ पर में आपको एक बहुत ही आसान तरीका बताने वाला हु, बहुत से लोगो के पास एक से जाएदा पेनड्राइव होती है और वो उनको एक साथ कंप्यूटर या लैपटॉप में कनेक्ट करते है तो इससे उनको ये समझना थोड़ा डिफिकल्ट हो जाता है की कौनसी Drive में कौन सा डेटा है।
क्योंकि वो सभी एक जैसी ही दिखती है इसलिए उनका icon Change करके आसानी से पता लगा सकते है की आपकी कौनसी Pendrive में Image, Video, Audio Data है और इससे वो अच्छी भी दिखती है, में आपको जो तरीका बताने वाला हु उसका यूज़ करके आप अपने उसकी ड्राइव ही नहीं बल्कि sd card, memory card में भी अपना Photo Password लगा सकते है, आपने Pendrive में फोटो लगाने के बारे में सुना होगा लेकिन अगर आपको इसकी पूरी जानकारी नहीं है तो इस आर्टिकल को रीड करके आपको इसके बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी।
1. Pendrive में अपना Photo कैसे लगाये
- अगर आप भी अपनी Pendrive के icon को Change करना चाहते है तो नोटपैड की हेल्प से ऐसा कर सकते है इसके लिए आपको अपने PC में अलग से कोई भी सॉफ्टवेयर नहीं डाउनलोड करना होगा।
- सबसे पहले आपको किसी भी फोटो को icon में Convert करना होगा इसके लिए आप ऑफलाइन किसी भी फोटो एडिटर जैसे फोटोशॉप, पिक्सआर्ट आदि का यूज़ कर सकते है।
- लेकिन अगर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में Photo Editing App नहीं है तो ऑनलाइन फोटो एडिटर का यूज़ करके भी Photo का साइज कम करके उससे आइकॉन में कन्वर्ट कर सकते है, और उसमे Password भी सेट कर सकते है
- इस्सके लिए आपके Recizeimage.net की साइट पर जाना होगा जिसपर आप यहाँ से जा सकते है।
- Resize Image Site पर जाने के बाद आपको यहाँ Upload a Image में वो फोटो अपलोड अपलोड करना है जिसको आप पेण्ड्रीवे में लगाना चाहते है उस फोटो को अपलोड ा इमेज वाले में सेलेक्ट कर सकते है, फिर आपको यहाँ पर निचे Crop your Image वाला ऑप्शन Show होगा।
- यहाँ पर आपको Selection Area में W के आगे वाले बॉक्स में 256 टाइप करना है ये Width रहता है और h वाले ऑप्शन में 232 टाइप करना है ये Height रहती है फिर आपकी इमेज पर जो आपने अपलोड की है उसपर एक क्रॉप बॉक्स शो होने लगेगा उसपर आपको इमेज की उस जगह पर ले जाना है जहाँ से आप इमेज को क्रॉप करना चाते है और फिर क्रॉप पर क्लिक कर देना है।
- इस तरह आपकी फोटो एक आइकॉन की तरह बन जाएगी अभी आपको यहाँ पर और भी ऑप्शन जैसे rotate, Resize वाले option show होंगे इन सब में आपको कोई चेंज नहीं करना है आपको सिर्फ select your output image format में bmp सेलेक्ट करना है, optimize your image में resize वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- और फिर आपको Download Image पर क्लिक करदे।
- आपकी Photo icon Download हो जाएगी। ( यह Password Photo लगाने के लिए पहली स्टेप है, जिससे की ड्राइव में फोटो आइकॉन दिखा सकते है )
- अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में नोटपैड को ओपन करना है इस्सके लिए अपने Computer में Windows icon पर क्लिक करके Notepad लिखकर सर्च करना है और इसपर क्लिक करे।
[autorun]
icon=xyz.bmp
- Notepad को ओपन करने के बाद ये वाला कोड कॉपी करके Notepad में Paste करदे।
- ये कोड नोटपैड में करने के बाद इस Code में आपको कुछ बदलाव करने होंगे, यहाँ पर आपको कोड में XYZ लिखा है उसको हटाकर आपने Image icon बनायीं थी और जिस नाम से सेव की थी वो Name लिखना इसकी जगह पर लिखना है, एक बात का ध्यान रखे आपने जो इमेज आइकॉन बनायीं है उसका नाम जैसा है वैसे का वैसा ही लिखना है और फिर File वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और Save as वाले option को choose करे।
- फिर आपको यहाँ पर File Name में autorun.inf ये टाइप करना है और Save As टाइप में All Files सेलेक्ट करनी है और फिर Save पर क्लिक कर देना है।
- आपने Notepad से जो फाइल बनाया है और आपका जो Photo icon है उन दोनों को आपको एक ही जगह पर रखना है।
- और फिर आपको अपने कंप्यूटर में वो पेनड्राइव लगानी है है जिसका icon Change करना चाहते है, और जिसमे Photo Password लगाना चाहते है।
- आपको उस Pendrive को Format कर देना है, और फिर आपकी जो Imgae icon और File है उसको कॉपी करके पेनड्राइव में Paste कर देना है।
- फिर पेन ड्राइव को लैपटॉप से निकलना है और फिरसे लगा देना है फिर Pendrive का आइकॉन चेंज दिखेगा, इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके drive में फोटो लगा सकते है यानि कि उसका आइकॉन बदल सकते है।
2. Pendrive में Password कैसे लगाये
अगर आप अपनी Pendrive में अपना Important Data Store करते है और नहीं चाहते है उसे कोई रीड कर पाये तो आप इसमें Photo के साथ ही Password लगा सकते है पेन ड्राइव में पासवर्ड लगाना बहुत ही सरल है, इसके लिए आपको किसी भी सॉफ्टवेयर का उसे नहीं करना होगा।
- सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में Pendrive को लगाना है।
- फिर आपको अपने लैपटॉप में डेस्कटॉप पर My Computer या This PC वाले पर क्लिक कर देना है।
- यहाँ पर आपको अपने कंप्यूटर की सभी Hard Drive Show होगी और निचे Removable नाम से आपकी पेण्ड्रीवे शो करेगी आपको उसपर माउस से राइट क्लिक करना है फिर कुछ ऑप्शन शो होंगे उनमेसे turn on bitlocker वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इस्सके बाद एक नया ऑप्शन Show होगा उसमे आपको use a password to unlock a drive पर टिक करना है उसके निचे एंटर योर पासवर्ड में आप जो भी पासवर्ड डालना चाहते है वो लिखे और फिर re-enter में वही पासवर्ड दुबारा एंटर करके Confirm कर देना है, और फिर Next पर क्लिक करना है।
- नाउ पासवर्ड एंटर करने के बाद नेक्स्ट पेज में आपको Recovery वाला एक ऑप्शन Show होगा जिसका उपयोग करके करके आप पासवर्ड भूल जाते है तो उसे रिकवर भी कर सकते है आपको Save to file पर क्लिक करना है, जिससे आपका file save हो जायेगा। ( यह Password Photo की दूसरी स्टेप है, जिससे की ड्राइव सिक्योर बना सकते है )
- और फिर आपको 2 और ऑप्शन मिलेंगे उनमेसे 1st वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और Next पर क्लिक करना है।
- फिर आपको नई विंडो में start encrypting पर क्लिक कर देना है, फिर encrypting process start हो जायेगा इसमें थोड़ा टाइम लग सकता है और फिर प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद आपकी Pendrive में Photo Password सेट हो जायेगा।
Important –
दोस्तों Pendrive में अपना Photo Password कैसे लगाये ये आप सीख ही गये होंगे ये जानकारी आपको अगर अच्छी लगी तो इससे अपने दूसरे फ्रेंड्स के साथ में सोशल मीडिया साइट पर शेयर जरुर करे और ऐसी और भी इंटरनेट और कंप्यूटर ट्रिक्स से रिलेटेड पोस्ट रीड करने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।