फ़ास्ट चार्जिंग ऐप्स से Phone Quickly Charge कैसे करे ?

2
fast charging apps se mobile phone quickly charge kaise kare

Hello friends अपने Android Mobile को fast charge कैसे करे, फ़ास्ट चार्जिंग अप्प्स से phone quickly charge कैसे करे ये मैं आज आपको इस पोस्ट में बताऊंगा. अगर आप smartphone का यूज़ करते है तो आपको पता ही होगा की आपका mobile बहुत जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है. एंड आप उसे चार्ज करते है तो उसमे आपको बहुत टाइम लग जाता है यानि अगर आप अपना phone quickly charge कैसे करे ये जानना चाहते है

तो  सही जगह है यहाँ मैं आपको इसी के बारे में बताऊंगा. android user को ये बहुत बड़ी प्रॉब्लम रहती है की उनको mobile charging करने में बहुत टाइम लग जाता है. क्योंकि आपके मोबाइल में बहुत से एप्पस बैकग्राउंड में चलते रहते है जिससे आपके स्मार्टफोन की बैटरी उसमे जाती रहती है.

और उस phone की battery charge में बहुत जायदा टाइम यानि 2 -4 hours तक ले लेती है. और अगर बैकग्राउंड प्रोसेस को क्लोज भी देते है तो भी आपका मोबाइल जल्दी चार्ज नहीं हो पता है क्योंकि data, bluetooth, wifi etc on और off होने पर भी battery level डिपेंड करता है अगर आपको भी ये प्रॉब्लम है तो ये पोस्ट आपके लिए उसेफुल होगी.

Fast Charging Apps से Phone Quickly Charge कैसे करे

Contents

Mobile का discharge होना किसी को पसंद नहीं होता है लेकिन 2 से 4 hours तक कंटिन्यू फ़ोन का इस्तेमाल करने पर उसकी बैटरी डिस्चार्ज हो ही जाती है और फिर charging में भी बहुत जायदा टाइम लगे तो बहुत बेकार लगता है.

phone quickly charge के लिए Normally सभी लोग फ़ोन को स्विच ऑफ कर देते है लेकिन ऐसा करने पर भी बहुत से लोगो के स्मर्टफ़ोने इससे  जल्दी चार्ज नहीं होते है तो आपकी इस प्रॉब्लम के सलूशन के लिए

यहाँ मैं आपको इस अपने मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करे वाली पोस्ट में कुछ अप्प्स बताने वाला हु जो आपके लिए बहुत हेल्पफुल होंगे एंड जिनका उसे करके आप अपने फ़ोन की बैटरी को फास्ट चार्ज कर पाएंगे तो चलिए जानते है.

Mobile को Fast Charge कैसे करे – Top 5 Apps

Dr Battery 

Dr Battery एक बहुत अच्छा ऍप है जो आपके फ़ोन की बैटरी को fast charging करने में बहुत हेल्प करता है इसमे आप देख सकते हैं की कोनसी अप्प्स रनिंग में है यानि चल रही है और बैकग्राउंड प्रोसेस  भी इसमें देख सकते है.

इसमें आप अपने आल अप्प्स जो बैटरी का यूज़ कर रही है उन्हें देखकर स्टॉप कर सकते है और इससमे आप नोटिफिकेशन बार भी ऐड कर सकते है जिसमे brightness, torch, wifi, bluetooth और बहुत से ऑप्शन मिल जाते है.

DU Battery Saver

जैसा की इस एप्प के नाम से ही पता चल रहा है की आपके फ़ोन की बैटरी को सेव करता है यानि डिस्चार्ज होने से रोकता है इसमे आप बैटरी परसेंटेज को देख सकते है की वो कितनी परसेंट है वैसे तो बहुत से स्मार्टफोन में बैटरी कितनी परसेंट है वो दिख जाता है लेकिन जायदातर में नहीं दिखती है इस्सलिये ये फ़ोन के लिए बहुत हेल्पफुल है एंड इससमे आप ये भी देख सकते है की बैटरी कितनी देर तक और चलेगी.

Super Fast Charger 5x

इस एप्प के भी नाम से ही पता चल रहा है कि ये आपके फ़ोन को 4 गुणा रफ़्तार से चार्ज करता है ये आपके स्मार्टफोन की सभी बैकग्राउंड में चलने वाली अप्प्स को स्टॉप कर देता है और विफई & ब्लूटूथ को टर्न ऑफ कर देता है, ब्राइटनेस लेवल को भी कम देता है जिससे आपका फ़ोन सुपर फास्ट चार्ज होता है.

Fast Charging

अगर आप अपने फ़ोन को जाएदा देर तक उसे भी नहीं करते है फिर भी उसकी बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है तो इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते है ये आपके फ़ोन बैटरी को फ़ास्ट चार्जिंग तो करता ही है और साथ में बैटरी सेवर का काम भी करता है यानि फ़ोन को जल्दी डिस्चार्ज होने से रोकता है और इससमे भी आपको ऊपर बताई गयी सभी अप्प्स की तरह शामे फीचर है.

Ax Battery Saver

अक्स बैटरी सेवर भी एक अच्छा ऍप है जिसमे आपको अपने स्मार्टफोन की बैटरी को सेव करने के बहुत से फीचर मिलते है इससमे भी किसी भी रनिंग अप्प्स  को स्टॉप कर सकते है और बैकग्राउंड में चलने वाली प्रोसेस को रोक सकते है 

इस तरह फ्रेंड्स इन 5 फ़ास्ट चार्जिंग अप्प्स मेसे किसी का भी इस्तेमाल करके अपने मोबाइल को फास्ट चार्ज कर सकते है.

ये Mobile Phone Quickly Charge कैसे करते है वाली  ये पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये और ये आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद रहा तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर जरुर करे और एससी और एंड्राइड से रिलेटेड पोस्ट रीड करने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे,

2 COMMENTS

    • yes aapne sahi kaha phone ki battery android user ke liye sabse badi problem hai. and maine iss post me mobile phone fast charge karne ke 5 apps bataye hai jinse aapki problem kuch had tak jarur solve ho hogi or essi or bhi mobile and tech se related post ke liye humari site ko visit karte rahe..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here