Mi Pay क्या है ? Xiaomi Mi payment App को कैसे Use करे

0
mi pay kya hai aur kaise use kare

Mi Pay क्या है और कैसे Use करे, Mi Pay से पैसे कैसे भेजें और प्राप्त कैसे करे, xiaomi कंपनी अपने budget phone बनाने के लिए india में बहुत लोकप्रिय है इस chinese smartphone maker कंपनी xiaomi को आज कल सभी लोग जानते है और mi phone use करने वालो की संख्या बढ़ती जा रही क्योकि इनका price बहुत कम होता है और हमारे budget में रहता है

और इसी के साथ इसमे मिलने वाले फीचर भी दूसरे costly phone जैसे ही होते है अगर आप भी mi user है तो आप जानते ही होंगे कि xiaomi ने अपने payment app को india में लांच कर दिया हौ इस app का नाम mi pay है जो दूसरी payment apps की तरह NFC और Upi पर काम करता है

Mi Pay क्या है ? What is Mi Payment App in Hindi

Contents

mi pay एक digital payment app है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल से किसी को भी सेकंड में पैसे भेज सकते है और कीसी से पैसे प्राप्त भी कर सकते है। ये एप्प unified payment interface ( UPI ) पर आधारित है

जिसमे आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक्ड करना होता है और जब ये एप्प आपके बैंक से कनेक्ट हो जाता है तब आप इसका इस्तेमाल करके Qr code के द्वारा या upi id के द्वारा किसी को भी money send औए received कर सकते है

Xiaomi की इस payment app में आप 1 दिन में 1 लाख रुपया तक money transfer कर सकते है और ये एप्प पूरी तरह safe and secure है mi pay से पैसे भेजने के अलावा mobile recharge और bills payment ( water, gas, electricity bill ) भी कर सकते है इसमे paytm upi की तरह Qr code generate भी कर सकते है

और इस qr code को अपने दोस्तों, रिस्तेदारो या किसी को share करके उनसे money received भी कर सकते है। और अपने linked bank account का balance check भी कर सकते है सरल शब्दों में कहा जाए तो mi pay दूसरे upi payments app जैसे google pay, paytm upi की तरह ही है और उन्ही की तरह काम करता है।

xiaomi ने payUmoney और ICICI Bank के साथ पार्टनरशिप कर अपनी इस डिजिटल पेमेंट एप्प को इंडिया में लांच किया है इंडिया को डिजिटल बनाने के लिए digital transaction को बढ़ावा दिया जा रहा है और ऐसे और भी बहुत से एप्प इंटरनेट पर उपलब्ध है जो upi based है जैसे truecaller pay, whatsapp pay, phone pe आदि

Xiaomi Mi Pay को कैसे Use करे

Mi pay का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे अपने bank account से linked करना होगा जिसके लिए debit card या credit card का इस्तेमाल कर सकते है ये लगभग सभी बैंक के debit & credit card को support करता है

xiaomi mi payment app आपको google play store में नही मिलता है इसे आपको mi apps store से download करना होगा वैसे अगर आप redmi phone user है तो आपके phone में ये app पहले से install होगा। या नही है तो इसे Apps store से डाउनलोड करके अपने mobile में install करले

Mi Payment App से पैसे Transfer और Received कैसे करे

Mi-pay app को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद open करे और फिर ये आपसे phone number enter करने के लिए बोलेगा अगर आपका पहले से mi account है तो यहां पर sign in using password वाले option पर क्लिक करके अपना ईमेल और password enter करके mi pay में login कर सकते है।

  • Mi pay में login होने के बाद यहां पर आपको बहुत से option दिखेगे इनमेसे start upi payment by simply linking your bank account वाले option पर क्लिक करदे।
  • फिर आपसे bank account add करने के लिए पूछा जाएगा add bank account पर क्लिक करे और फिर यहां पर आपको सभी बैंक के नाम दिखेगे इनमेसे जिस भी बैंक में आपका अकाउंट है उसको select करे।
  • फिर आपके बैंक account से जो number linked होगा उसपर एल verification कोड आएगा और वो automatically verify हो जाएगा।

Note – आपके बैंक अकाउंट से जो मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है उस नंबर का सिम कार्ड आपके फ़ोन में होना जरूरी है।

  • Bank account linked करने के बाद आपसे upi pin generate करने के लिए बोला जाएगा। जिसमें आपको credit और debit card की detail देनी होती है या आपने पहले से upipin generate की हुई हौ तो दुबारा करने की जरूरत नही है।
  • इस तरह इन simle steps को follow करके mi pay app को अपने bank account से linked कर सकते है और अपने दोस्तों या रिस्तेदारो को पैसे भेजने के लिए यहां पर send money में जाकर अपने दोस्त की upi id या account number डालकर money transfer कर सकते है
  • और किसी से पैसे प्राप्त करने के लिए request money option में जाये यहां पर आपको अपने mobile के contacts मेसे उन लोगो के contacts दिखेगे जो mi pay का इस्तेमाल करते होंगे
  • इनमेसे जिस से पैसे लेना है उसपर क्लिक करके जितने पैसे भी लेना चाहते है तो amount में fill करके request पर क्लिक करदे।
  • और इसी तरह आप अपने friend को अपनी upi id और Qr code बताकर भी उससे money send करने के लिए कह सकते है।

Mi Pay App के फायदे (Benefits) –

  1. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी दूसरे third party app को download करने की जरूरत नही है।
  2. Mi pay में आप अपने किसी भी UPI Enabled Bank को linked करके इस्तेमाल कर सकते है।
  3. इसमे अपने friends और family member को money send और received बहुत आसानी से upi id और account number के द्वारा कर सकते है।
  4. Mi pay से पोस्टपेड मोबाइल, लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और डीटीएच बिल पेमेंट और water, gas एंड electricity bill payment भी कर सकते है।
  5. इससे किसी भी shop पर goods और services के लिए payment कर सकते है जो upi payments को accept करती है।

दोस्तो mi pay क्या है, xiaomi की mi payment app की पूरी जानकारी ये आप सीख ही गए होंगे ये पोस्ट आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट पर share जरूर करे और ऐसी और भी internet से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here