मोबाइल की सुंदरता को बढ़ाने के बहुत से लोग सुंदर वॉलपेपर को सेट करते है, क्योकि आपके मोबाइल में सबसे पहले वॉलपेपर ही दिखता है, यह होम स्क्रीन पर सेट होता है, और Apps के साथ मे दिखता है, मोबाइल में Wallpaper कैसे लगाए इसके बारे में सभी लोग जानते ही है लेकिन क्या आप जानते है कि आप Mobile में Video Wallpaper भी लगा सकते है,
मतलब की किसी भी वीडियो को Home Screen पर सेट कर सकते है, लगभग सभी फ़ोन में Video को Record करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, और आप vertical or horizontal View में भी वीडियो को रिकॉर्ड सकते है, और साझा भी कर सकते है, लेकिन जब आप मोबाइल गैलरी में किसी वीडियो को व्यू करते है तो वहां पर आपको एडिट वाला ऑप्शन मिलता है
उसपर क्लिक करके आप उसकी स्पीड को स्लो या फ़ास्ट कर सकते है, लेकिन आपको Video Wallpaper को Home Screen पर सेट करने के लिए कोई भी ऑप्शन नही मिलता है, इज़लिये आपको इसके लिए एप्लीकेशन का उपयोग करना होता है।
Mobile में Video Wallpaper कैसे लगाए ?
Contents
लगभग सभी फ़ोन में Home Screen और Lock Screen पर Wallpaper set करने का ऑप्शन मिलता है, और होम स्क्रीन पर आप अपनी किसी भी फ़ोटो, 3D Picture या Live Wallpaper को भी लगा सकते है, और इसमें Video Wallpaper को भी लगाया जा सकता है, लेकिन जिस तरह गैलरी की किसी फोटो पर Set As wallpaper वाला ऑप्शन मिल जाता है, जिससे कि आप उस फ़ोटो को होम स्क्रीन पर सेट कर सकते है ऐसा ऑप्शन वीडियो पर नही मिलता है,
इसलिए मोबाइल में Video Wallpaper को लगाने के लिए एप्प का यूज़ करना होता है, यहां पर मैं आपको Live वॉलपेपर के बारे में नही बताने वाला हु, क्योकी इसके बारे के सभी लोग जानते ही है और लगभग सभी फ़ोन में Live Wallpaper मिल जाते है, जो कि एनीमेशन की तरह दिखते है, इससे भी आपकी फ़ोन की होम स्क्रीन अच्छी दिखती है,
लेकिन आप अगर अपने मोबाइल के किसी भी Video को Wallpaper में बदलना चाहते है, यानी कि होम स्क्रीन पर वीडियो को चलाना चाहते है, तो ऐसा कर सकते है।
Mobile में Video Wallpaper कैसे Set करे ? वीडियो वॉलपेपर लगाने का तरीका
वैसे तो मोबाइल में वॉलपेपर लगाने के लिए किसी भी एप्प का उपयोग नही करना होता है लेकिन अगर आप किसी Video को Wallpaper में बदलना चाहते है तो इसके लिए इंटरनेट पर कई सारे एप्प्स उपलब्ध है लेकिन यहा पर आपको सिर्फ एक ही एप्प के बारे में बताने वाला हु, जिसका यूज़ करके आप अपने मोबाइल के किसी भी वीडियो को वॉलपेपर में बदल सकते है और उसे मोबाइल की होम स्क्रीन पर सेट कर सकते है,
यहां पर आपको Online Video Wallpaper वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, जहां पर कई सारे वीडियो वॉलपेपर होते है और इनमेसे किसी को भी आप अपने फ़ोन पर सेट कर सकते है, इस एप्प की खास बात यही है कि इसमे आपको ऑडियो के साथ मे Video Wallpaper सेट करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है,
जिसका यूज़ करके आप Sound या ऑडियो के साथ मे होम स्क्रीन पर वॉलपेपर को सेट कर सकते है, आपने मोबाइल की होम स्क्रीन पर जायदातर बिना साउंड की ही फ़ोटो सेट देखी होगी, और Live Wallpaper में भी Sound या Music नही होता है, इसलिये आप अगर ऑडियो वाले फ़ोटो को होम स्क्रीन पर दिखाना चाहते है, या 3D और 4D wallpaper को फ़ोन पर सेट करना चाहते है तो इसके लिए इस एप्प में ऑप्शन मिल जाता है।
Mobile में Video Wallpaper कैसे लगाए
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में video Live Maker नाम का एप्प डाउनलोड करना होगा, एंड्राइड यूज़र्स इस एप्प को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
- इस एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, इसके बाद आपको Online Video Wallpaper और Online Image wallpaper यह 2 ऑप्शन दिखेगे, अगर आप किसी ऑनलाइन वीडियो वॉलपेपर को होम स्क्रीन पर सेट करना चाहते है, तो 1st ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है लेकिन अगर आपके मोबाइल में कोई Video है जिसे की आप Home Screen पर Set करना चाहते है तो यहां पर 3 लाइन ( मेनू ) वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
- मेनू वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहां पर Local Videos वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
- यहां पर आपको अपने मोबाइल गैलरी कर सारे वीडियो दिखने लगे, इनमेसे जिसको भी Video Wallpaper बनाना चाहते है उसपर क्लिक करे, फिर आपको Set As Launcher Wallpaper वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपकी फ़ोन की होम स्क्रीन पर Video wallpaper दिखने लगेगा, इसी तरह से मोबाइल की Lock Screen पर भी पिक्चर को लगा सकते है, यह एक अच्छा तरीका है जिससे कि आप 4k Wallpaper को भी मोबाइल पर सेट कर सकते है, और यह आपकी मोबाइल स्क्रीन पर फिट हो जाता है।
निष्कर्ष –
Mobile में Audio Wallpaper कैसे लगाए, यहां पर आपको ऑडियो के साथ वीडियो वाला वॉलपेपर बनाकर होम स्क्रीन पर सेट कैसे करना है, इसके बारे के बताया है, इस एप्प में आपको Video Wallpaper के लिए Audio को Enable और Disable करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, यानी की आप वीडियो की ऑडियो के साथ मे या बिना ऑडियो के होने स्क्रीन पर सेट करना चाहते है, यह सेलेक्ट कर सकते है,
वैसे तो Mobile में Video Wallpaper को स्क्रीन पहले से अच्छी दिखने लगती है, लेकिंन इससे मोबाइल बैटरी भी जाएदा यूज़ होती है, मतलब की अगर आप वीडियो वॉलपेपर को Set करते है तो इससे साधारण वॉलपेपर की तुलना में फ़ोन की बैटरी का ज्यादा यूज़ होता है, क्योकि इसमें होम स्क्रीन पर वीडियो चलता रहता है, जबकि आप किसी Simple Photo को होम स्क्रीन पर सेट करते है, तो वह स्थिर रहती है, जिससे कि आपकी मोबाइल बैटरी का जाएदा यूज़ नही होता है, और इससे बैटरी बैकअप भी अच्छा रहता है।
दोस्तो Mobile में Video wallpaper कैसे लगाए इसके बारे में सीख ही गए होंगें, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे।अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।