Mobile में Reminder कैसे Set करे ? फ़ोन कैलेंडर में रिमाइंडर कैसे लगाए

0
mobile me reminder set kaise kare

लगभग सभी लोग कॉल करने के लिए, रिचार्ज या पेमेंट करने आदि सभी कामो के लिए मोबाइल का उपयोग करते है, और अगर कैसा हो अगर आपका मोबाइल ही आपको बताए कि आपको क्या काम करना है, या आपके काम को Remind कराए, तो ऐसा Mobile में Reminder set करके कर सकते है, कभी कभी हम कुछ बातों को भूल जाते है, जैसे कि किसी काम को करना हो, या कोई Event हो, या किसी को Birthday Wish करना हो आदि, लेकिन यह छोटी छोटी बाते भी महत्वपूर्ण होती है,

लेकिन अगर आप सभी बातों को याद नही रख सकते है तो मोबाइल का यूज़ कर सकते है, Mobile में किसी काम को कब करना है, उसका reminder सेट कर सकते है, आप जितने टाइम को सेलेक्ट करते है उतने टाइम बाद आपको नोटिफिकेशन मिलता है, और आपने जिस भी काम के लिए रिमाइंडर सेट किया था उसके बारे बताया जाता है, यह एक अच्छा तरीका है जिससे कि आपको सभी बातों को याद नही रखना होता है, और सभी लोग अपना मोबाइल अपने पास ही रखते है, और जिस तरह आप Alarm Clock set कर सकते है उसी तरह ही आप रिमाइंडर भी लगा सकते है।

Mobile में Reminder कैसे लगाए ?

Contents

अगर आप Reminder क्या होता है इसके बारे में नही जानते है तो मैं बताना चाहूंगा, कि इसका यूज़ करके आप किसी भी काम करने के लिए Schedule सेट कर सकते है, और इसमें आप अलग अलग Notes भी लिख सकते है, जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है, कि आप जिस काम के लिए Reminder set करते है, उसके बारे में यह आपको याद दिलाता है, आपने Mobile में Alarm Clock देखा होगा, और आप जितने टाइम के लिए अलार्म सेट करते है

उतने टाइम बाद अलार्म बजने लगता है, इसी तरह जितने टाइम के लिए मोबाइल में Reminder set करते है उतने टाइम बाद वो रिमाइंडर आपको दिखने लगता है, और इसमे आप कुछ भी लिख सकते है, आप अपने Study, Work आदि किसी भी काम के लिए मोबाइल में रिमाइंडर का उपयोग कर सकते है।

Mobile में Reminder Set कैसे करे ? फ़ोन कैलेंडर में रिमाइंडर कैसे लगाए

हर किसी Smartphone में यूज़र्स को Reminder set करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है लेकिन अगर आपके फ़ोन में यह ऑप्शन नही है तो इसके लिये किसी एप्लीकेशन का यूज़ कर सकते है, यहां पर आपको एक नही बल्कि 2 एप्प्स के बारे में बताने वाला हु, जिनका यूज़ करके आप अपने फोन में Reminder Set कर सकते है,

वैसे तो फ़ोन के कैलंडर में ही रिमाइंडर वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, लेकिन अगर आपके मोबाइल के कैलंडर में यह ऑप्शन नही है तो इसके लिए Google Calendar App का यूज़ कर सकते है, इसमे यूज़र्स को Reminder के साथ मे Events, Task आदि ऑप्शन भी मिल जाते है और Events में Video Conferencing, Photo, Video आदि को भी ऐड कर सकते है।

Google Assistant से Phone Reminder कैसे Set करे ?

जैसा कि आप जानते होंगे कि Google Assistant एक Voice Assistant है जिससे आप बोलकर अपने मोबाइल में कई सारे काम जैसे गाना सुनना, कैमरा चालू या बंद करना, किसी को कॉल करना, आदि काम करा सकते है और इससे आप फ़ोन में Reminder भी set कर सकते है, यह एक बहुत ही सरल तरीका है क्योकि Google Assistant में आप बोलकर ही सभी काम कर सकते है।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Assistant को ओपन करे, इसके बाद आपको यहा पर set A Reminder बोलना है, अगर आपको इसमे Typing करके रिमाइंडर को सेट करना चाहते है तो यहां पर कीबोर्ड वाले आइकॉन पर क्लिक कर सकते है, इसके बाद आपको Typing वाला ऑप्शन दिखने लगेगा, जिंसमे आप Set A Reminder लिख सकते है, फिर आपको कुछ ऑप्शन दिखने लगेगे।
mobile me reminder set kane ka tarika

Reminder – इसमे आप अपने जिस भी काम के लिए रिमाइंडर सेट कर रहे है, उसे यहां पर लिख सकते है।
Add a Time – यहां पर आप रिमाइंडर के लिए टाइम सेलेक्ट कर सकते है, इस ऑप्शन से आप Time जे साथ ही Date भी सेलेक्ट कर सकते है।
Add A Place – अगर आप कोई Place को यहा पर Add करना चाहते है, इस ऑप्शन का यूज़ कर सकते है।
Save – इन ऑप्शन का यूज़ करने के बाद Save वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

इसके बाद आपके मोबाइल में Reminder Set हो जाएगा, और जितना टाइम और डेट आपने सिलेक्ट किया है उतने टाइम में दिखने लगेगा।

Google Calendar Se Mobile में Reminder कैसे लगाए ?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Calendar App को डाउनलोड करना होगा, एंड्राइड यूज़र्स इस एप्प को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
    Calendar App को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, इसके बाद आपको Google Account select करने के लिए कहा जायेगा, यहां पर आप अपना अकाउंट सेलेक्ट कर सकते है।
  • फिर आपको यहां पर कैलंडर दिखने लगेगा, आपको + Icon पर क्लिक कर देना है, उसके बाद कुछ ऑप्शन Goal, Task, Event आदि दिखेगे जिनमेसे आपको Reminder वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Remind Me To – यहां पर अपने कोई भी काम के बारे में या कुछ भी लिख सकते है।

All Day – यह वाला ऑप्शन पहले से Enable होगा, जिसका मतलब है कि आप हर दिन के रिमाइंडर को सेट कर सकते है, और यहा पर आपको Day और Date वाला ऑप्शन दिखेगा, जिससे कि आप Date और Day को बदल भी सकते है, लेकिन अगर आप रिमाइंडर के लिए टाइम भी सेलेक्ट कर करना चाहते है तो इसके लिए आपको All Day वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसे डिसेबल कर देना है, इसके बाद आपको Time वाला ऑप्शन भी दिखने लगेगा, जिससे कि आप टाइम को भी सेलेक्ट कर पाएंगे।

सभी ऑप्शन को सही से भरने के बाद Save वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

निष्कर्ष –

Mobile में Reminder कैसे लगाए, Android Smartphone में कई सारे फीचर मिल जाते है और पहले जिन कामो के लिए दूसरे डिवाइस का यूज़ करना होता था, उन सभी कामो को मोबाइल से ही किया जा सकता है, जैसे कि मोबाइल में कैमरा, रेडियो, अलार्म, GPS आदि मिल जाते है, जिससे की आप फ़ोन से ही पिक्चर क्लिक कर सकते है और इसमे रेडियो सुन सकते है।

दोस्तो mobile में Reminder Set कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here