फ़ोन को जब आप ऑन करके रखते है तो इससे मोबाइल बैटरी भी यूज़ होती है, इसलिए कई सारे लोग Power Button से Phone को Off करते है, इससे मोबाइल की स्क्रीन ऑफ हो जाती है, लेकिन आप बिना Power Button के भी मोबाइल की Auto Screen Off कर सकते है इसी के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु, फ़ोन में वैसे तो अनेक तरह के फ़ीचर्स है लेकिन बहुत से लोगो का मोबाइल की बैटरी परसेंट थोड़ी ही देर में कम होने लगती है, जबकि वह किसी भी एप्प कस यूज़ नही करते और न ही इंटरनेट इनेबल होता है तो फिर इसका एक कारण मोबाइल की स्क्रीन ऑन होना भी हो सकता है,
जब आपके मोबाइल का स्क्रीन ऑन होता है तो उससे भी बैटरी का यूज़ होता है, अभी कुछ लोग अपना मोबाइल जब नही यूज़ करते है तो उसे ऐसे ही रख देते है, लेकिन कुछ मोबाइल में Phone की Screen Automatically Off ही नही होती है तो इसका एक कारण Auto Screen Off time होता है, क्योकि उसमे स्क्रीन के बंद होने का अधिक समय रहता है, इस फ़ीचर्स के बारे में जायदातर लोग जानते है लेकिन इस फीचर्स को कैसे उपयोग करते है, यही बताने वाला हु।
Mobile में Auto Screen Off कैसे करे ?
Contents
कुछ लोगो को मोबाइल की स्क्रीन का ऑटोमटिकॉली बंद होना अच्छा लगता है और कुछ लोगो को अच्छा नही लगता क्योकि जब आप मोबाइल में कोई PDF या Document को पढ़ रहे है तो Automatically Screen Off हो जाए तो इससे आपको फिरसे मोबाइल को ऑन करना होगा, और इसी तरह कुछ ही सेकंड में बार बार स्क्रीन ऑफ होने के कारण डॉक्यूमेंट को रीड करना भी कठिन हो जायेगा, इसलिए कुछ लोग Auto Screen Off Time को बढ़ाना भी चाहते है, इससे आपके मोबाइल की स्क्रीन सेकंड में बंद नहीं होती है, और किसी भी Pdf और Text Document को आसानी से Read कर सकते है, इसके लिए एप्लीकेशन का उपयोग नही करना होता है
बल्कि लगभग सभी मोबाइल में ही यह फीचर रहता है, यानी कि जिस तरह से मोबाइल की ब्राइटनेस को कम और जाएदा करने के लिये ऑप्शन होता है, जिससे की फोन की रोशनी को कम और अधिक कर सकते है, उसी तरह ही ऑटोमटिकॉली स्क्रीन को बंद और चालू करने वाला ऑप्शन भी होता है, और इस एंड्रॉइड फीचर के बारे में अधिकतर लोग जानते है, लेकिन इस फ़ीचर का यूज़ करके आप फोन की स्क्रीन ऑफ होने से रोक सकते है, और किसी भी File को भी अच्छे से देख सकते है।
Mobile में Auto Screen Off Time कैसे Set करे ? फोन की स्क्रीन ऑटोमटिकॉली बंद कैसे करे
फ़ोन की Display & Brigtness वाले ऑप्शन में यूज़र्स को Auto Screen Off Time को set करने वाला ऑप्शन मिल जाता है, इससे आप मोबाइल की स्क्रीन को कितने समय बाद अपने आप बंद करना चाहते है, इसे सेलेक्ट कर सकते है, वैसे तो Display & Brightness में Auto Brightness वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, जिससे कि आपको मोबाइल की ब्राइटनेस को कम और जाएदा नही करना होता है बल्कि ऑटोमटिकॉली ही फ़ोन की ब्राइटनेस कम और जाएदा हो जाती है, इसी तरह ही Auto Screen Off वाले फीचर का उपयोग करने से ऑटोमटिकॉली फ़ोन की स्क्रीन भी बंद हो जाती है,
एंड्रॉइड मोबाइल में का यह Display फीचर एक अच्छा फीचर है जिसे आप अपने हिसाब से स्क्रीन बंद कब करना चाहते है सेलेक्ट कर सकते है, और इससे Mobile की बैटरी का भी जाएदा यूज़ नही होता है, क्योकि फ़ोन की स्क्रीन बंद होती है, इस फ़ीचर का यूज़ करने से फ़ोन को आपको बार बार बंद भी नही करना होता है, क्योकि ऑटोमटिकॉली ही फ़ोन की स्क्रीन बंद हो जाती है और उसपर लॉक भी लग जाता है, जिसे अनलॉक करने के बाद ही स्क्रीन ओपन होती है।
Mobile की Auto Screen Off कैसे करे ?
- अपने Phone की Setting को ओपन करे, इसके बाद Display & Brightness वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- यहां पर आपको Auto Screen Off वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
Note – अगर आपको Display में यह ऑप्शन नही Show कर रहा है तो आप Settings के search Bar पर क्लिक करे और auto Screen लिखकर सर्च करे, इसके बाद यह ऑप्शन दिखने लगेगा।
- अभी auto Screen Off Time सेलेक्ट करने के लिए ऑप्शन दिखेगे, यहां पर 15 Second, 30 Second, 10 Minute, 30 Minute आदि ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे जितने भी टाइम के बाद मोबाइल की स्क्रीन को ऑफ करना चाहते है उतना time select कर सकते है, उदहारण के लिए अगर आप कुछ ही समय मे मोबाइल की Screen बंद करना चाहते है तो 15 Second सेलेक्ट कर सकते है, और यदि आप चाहते है कि आप जब भी कोई Text File को पढ़ रहे हो तो स्क्रीन बंद न हो तो 30 Minute को सेलेक्ट कर सकते है।
निष्कर्ष –
Mobile की Auto Screen Off कैसे करे, आपने auto Rotate वाला फीचर भी फ़ोन में देखा होगा, जिससे कि स्क्रीन ऑटोमटिकॉली ही रोटेट हो जाती है, इस फीचर से आप.किसी भी Photo या वीडियो को रोटेट करके देख सकते है, यानी कि किसी भी फ़ोटो या वीडियो को अच्छे से व्यू कर सकते है, Android Phone में यूज़र्स को Lock Screen के लिए भी बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है, जैसे कि उसकी Notification और Sound को भी सेलेक्ट कर सकते है और उसपर फ़ोटो भी लगा सकते है, यानी कि आप अपने मोबाइल में 2 अलग अलग वॉलपेपर को सेट कर सकते है, एक फ़ोटो को फोन के होम पर सेट कर सकते है जबकि दूसरे फ़ोटो को मोबाइल की लॉक स्क्रीन पर लगा सकते है,
जिससे जब भी आपका डिवाइस लॉक होता है तब वो फ़ोटो दिखाई देता है, और एंड्राइड में यूज़र्स को फिंगरप्रिंट और फेस लॉक को सेट करने वाला ऑप्शन भी मिलता है जिससे कि अपने लॉक स्क्रीन।पर फिंगरप्रिंट या फेस लॉक सेट कर सकते है, इससे आप अपने फिंगरप्रिंट से भी डिवाइस को अनलॉक कर सकते है, और App management वाले ऑप्शन में App को manage करने के लिए ऑप्शन होते है, जिससे कि Default Apps को सेलेक्ट कर सकते है और Apps की Permission को भी manage कर सकते है।
दोस्तो Mobile में Auto Screen Off Time कैसे Set करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे, ऐसी और भी नयी जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।