आज कल मैसेज भेजने के लिए और चैट करने के लिए जायदातर व्हाट्सएप्प, फेसबुक मैसेंजर, इंस्टाग्राम आदि का उपयोग किया जाता है, लेकिन कुछ लोग अभी भी टेक्स्ट मैसेज भेजना पसंद करते है, क्योकि इसमे आप बिना इंटरनेट के भी मैसेज सेंड कर सकते है, इसलिए Message App में Lock कैसे लगाए, इसके बारे में पूरी जानकारी बताऊंगा,
Messages App फोन की सिस्टम ऐप्प होती है,
यानि कि इसको डाउनलोड नही करना होता है बल्कि यह ऐप्प पहले से डिवाइस में इनस्टॉल ही होती है इससे आप किसी भी नंबर या Contacts को Text Message भेज सकते है, इसमे Send किये गए मैसेज को डिलीट करने वाला कोई भी ऑप्शन नही मिलता है।
और न ही इस ऐप्प में आप मैसेंजर की तरह किसी का ऑनलाइन स्टेटस देख सकते है, लेकिन टेक्स्ट में संदेश एंड्राइड स्मार्टफोन से नही बल्कि किसी भी कीपैड मोबाइल से भी भेज सकते है।
- Instagram पर Audio Message कैसे भेजे
- Phone की Camera Quality कैसे बढ़ाते है
- मोबाइल में App Lock कैसे करते है
- 5 Best Gallery Apps डाउनलोड करे
Message App में Lock कैसे लगाए ( टेक्स्ट मैसेज लॉक करे )
Contents
मैसेज ऐप्प में लॉक लगाने के लिए अपने फोन की सेटिंग में प्राइवेसी में जाए, इसके बाद App Lock वाला ऑप्शन चुनें, और फिर मैसेज ऐप्प को सेलेक्ट करने के बाद में ऐप्प लॉक को इनेबल करदे, Message App को लॉक करने वाला फीचर ऐप्प लॉक में मिलता है, जिससे कि इसमे पासवर्ड, पिन और पैटर्न आदि को टेक्स्ट मैसेज में सेट कर सकते है,
ध्यान रखे कि इसमें आपको सिर्फ किसी ऐप्प में पासवर्ड लगाने के लिए ही विकल्प मिलता है आप Particular Message पर पासवर्ड सेट नही कर सकते है, बल्कि इसे आपके सारे संदेशो पर ही Lock Set हो जाता है, जिसे हटा भी सकते है, Message App में Lock लगाने के लिए दूसरा तरीका HideU Calculator और AppLock वाला है, यह कैलकुलेटर एक स्मार्ट ऐप्प लॉक है, जो कैलकुलेटर की तरह दिखाई देता है, इसमे आप किसी भी ऐप्प को हाईड और लॉक कर सकते है।
- मोबाइल की सेटिंग में जाने के बाद में Privacy पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको Permission और Privacy वाले 2 ऑप्शन दिखेगें, जिनमेसे प्राइवेसी पर क्लिक करे।
- यहाँ पर App Lock वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
Note – सभी डिवाइस में कुछ सेटिंग अलग अलग होती है, और उनमें फीचर भी अलग नाम से होते है, इसलिए अगर आपके डिवाइस में प्राइवेसी वाला ऑप्शन नही दिखा रहा है, तो इसका नाम Settings के सर्च बार मे लिखकर भी इसे सर्च कर सकते है।
- अगर आप पहली बार इस लॉक फीचर का उपयोग कर रहे है तो आपको पासवर्ड सेट करने के लिए कहा जायेगा, इसमे आप कोई भी Pin Password को सेट कर सकते है।
- इसके बाद यहां पर आपको Phone के सारे Apps दिखने लगेंगे, इसमे आपको System और Installed सारे Apps दिखेगे, यहाँ पर स्क्रॉल करने पर आपको Message App दिख जाएगा, अगर आपके डिवाइस में बहुत अधिक ऐप्प है तो Search icon पर क्लिक करदे।
- फिर आपको Search Apps में Messages लिखकर सर्च करना है, यह ऐप्प दिखने लगेगा, इसपर क्लिक करके लॉक इनेबल करदे।
- अभी आपकी Messages App में Lock set हो जाएगा।
Important – अगर आप इस मैसेज ऐप्प से Password हटाना चाहते है तो इसके लिए प्राइवेसी में ऐप्प लॉक पर क्लिक करने के बाद में पासवर्ड एंटर करने के बाद Message एप्लीकेशन की आगे वाली आइकॉन पर क्लिक करके इसे डिसेबल कर देना है।
Message App Lock कैसे Set करे
Message App पर अपनी पसंद का लॉक सेट करने के लिए AppLock का उपयोग कर सकते है, इसमे Privacy, Theme आदि ऑप्शन भी मिलते है, और इसमे पैटर्न के डिज़ाइन को सिलेक्ट करने वाला ऑप्शन मिल जाता है, यानी अगर आप Stylish Lock को लगाना चाहते है तो इस तरीके का उपयोग कर सकते है।
- सबसे पहले प्लेस्टोर से फोन में AppLock को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे।
- इसके बाद स्टोरेज, मीडिया की परमिशन लेगा, Allow पर क्लिक करके पेरमिशन दे सकते है।
- फिर इसमे आपको Phone Apps दिखने लगेंगे, Message App पर टिक करने के बाद One-Tap Lock पर क्लिक करे।
- अभी आपसे पासवर्ड को सेट करने के लिये बोला जाएगा, इसमें आप Pin Lock Screen, Custom Pattern Lock को सेट कर सकते है।
- इससे आप सिर्फ Message App ही बल्कि Facebook, WhatsApp, Gallery, Sms, Contacts, Gmail, Settings, Incoming Call आदि में भी अपने पसंद का पासवर्ड सेट कर सकते है।
FAQs –
मैसेज को कैसे छुपाए ?
व्हाट्सएप्प और फेसबुक में मैसेज हाईड करने के लिए Archive वाला ऑप्शन मिल जाता है, लेकिन ऐसा कोई भी ऑप्शन मैसेज ऐप्प में नही मिलता है, इसलिए आप किसी Particular Message को Hide नही कर सकते है बल्कि आपको पूरी ऐप्प को ही हाईड करना होता है।
Message को Private कैसे करे ?
अपने किसी भी मैसेज को प्राइवेट करने के लिए आप उसका बैकअप ले सकते है, या उसे टेक्स्ट फ़ाइल में सेव करके ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज पर स्टोर कर सकते है, इससे आपका टेक्स्ट मैसेज प्राइवेट हो जाता है, इस तरीके के लिए आपको ऐप्प को इनस्टॉल नही करना होगा, क्योकि अधिकतर फोन में नोटपैड होता है, जिससे आप टेक्स्ट फ़ाइल बना सकते है।
Message app से Lock कैसे हटाये
मैसेज ऐप्प को लॉक करने के लिए डिवाइस में ऐप्प लॉक करने के बाद इस ऐप्प को सिलेक्ट करके पासवर्ड सेट कर सकते है।
MMS में Lock कैसे लगाए
Mms को लॉक करने के लिए इस आर्टिकल में बताए तरीके का उपयोग कर सकते है, यह multimedia Message होते है, जिनमे टेक्स्ट के साथ मे फोटो, वीडियो आदि मीडिया फ़ाइल भी होती है, जिस तरह व्हाट्सएप्प यूज़र्स को फ़ोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट, फ़ाइल भेजने की सुविधा प्रदान करता है, उसी तरह यह फ़ाइल मोबाइल में MMS के द्वारा भी Media File Send कर सकते है।
- Phone में Password कैसे सेट करे
- फ़ोन की Font Size को बदले
- SD Card में Password कैसे लगाये
- Fingerprint Lock लगाने का तरीका
Message App में Lock कैसे लगाए इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है।