सभी फ़ोन में पासवर्ड सेट करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, यह स्क्रीन लॉक होता है, जिसे आप Phone Screen पर सेट कर सकते है, Phone में Password कैसे लगाए इसके बारे में बताऊंगा, अगर अपने मोबाइल डाटा को सिक्योर रखना चाहते है तो डिवाइस में पासवर्ड को सेट कर सकते है, इससे कोई भी आपकी परमिशन के बिना मोबाइल को एक्सेस नही कर सकता है,
एंड्राइड फोन में अधिकतर लोग पैटर्न, पिन आदि लॉक ऑप्शन का उपयोग करते है, लेकिन आप अल्फाबेट में भी लॉक सेट कर सकते है, यानि कि आप कुछ भी लिखकर पासवर्ड बना सकते है और इसे स्क्रीन पर लगा सकते है, वैसे तो स्क्रीन लॉक रखना जरूरी नही है, लेकिन अगर आप कोई भी लॉक अपने डिवाइस में उपयोग नही करते है तो कोई भी आपके फोन को आसानी से यूज़ कर सकता है, और आपके फोन में फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट आदि डाटा को भी देख सकता है।
- Gallery में Lock कैसे लगाते है
- Mobile की Brightness को कम करने का तरीका
- Mobile में App Lock कैसे करते है
- Voice Typing करने का तरीका
Phone में Password कैसे लगाए ( Set Screen Lock 2023 )
Contents
फोन में पासवर्ड लगाने के लिए फोन सेटिंग में जाने के बाद Security वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Lock Screen Password पर क्लिक मोबाइल में पासवर्ड सेट कर सकते है।
जैसा की मैंने बताया कि सभी फोन में बहुत सारे Lock Option रहते है, आप किसी पर्टिकुलर ऐप्प को भी लॉक कर सकते है, और Phone Storage या SD Card में भी Password set कर सकते है, लेकिन यहाँ पर आपको Screen Lock लगाने का तरीका बताने वाला हूँ, जिसमे आप Pin, Pattern ही नही बल्कि Alphabet वाला पासवर्ड भी सेट हो जाता है, इसमे आप अपना कोई भी शब्द लिख सकते है,
कोई खास शब्द वाला पासवर्ड सेट करने से उसे आपको याद करने की भी आवश्यक्ता नही होती है, वैसे तो पैटर्न और पिन लॉक भी अच्छा है लेकिन बहुत से लोग पिन लॉक को भूल जाते है, और Forgot Pin वाला भी कोई ऑप्शन नही मिलता है जिसकी वजह से Mobile को Reset करना होता है, और इससे डिवाइस का सारा डाटा Permanently Delete हो जाता है और इसे Recover भी नही कर सकते है।
Phone में Password कैसे लगाए
- अपने फोन में सेटिंग्स को ओपन करने के बाद Password & Security वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Note – अगर आपके फोन में Security वाला ऑप्शन नही दिखा रहा है, तो सर्च बॉक्स में इसका नाम लिखकर इसे फाइंड कर सकते है।
- इसके बाद यहां पर Lock Screen Password पर क्लिक करना है। ( अगर आपने पहले से अपने मोबाइल में किसी पासवर्ड को सेट किया हुआ है, यानी कि पैटर्न, या पिन लॉक एक्टिवेट है तो आपसे Pin या Pattern एंटर करने के लिए कहा जायेगा )
- अभी यहाँ पर Numeric, Alphanumeric, Pattern आदि ऑप्शन दिखेगें, इनमेसे Alphanumeric पर क्लिक करे।
- यहाँ पर आपको पासवर्ड बनाने के लिए ऑप्शन दिखने लगेगा, 4 से 16 Letter का कोई भी password लिख सकते है, इसमे आप Number और Symbol का उपयोग भी कर सकते है, ध्यान रखे कि पासवर्ड 4 Letter Minimum और 16 Letter Maximum होने चाहिए तभी उसे लॉक स्क्रीन पर सेट कर पाएंगे, पासवर्ड को लिखने के बाद में Confirm पर क्लिक करे।
- इसके बाद दुबारा इस पासवर्ड को एंटर करने के बाद Confirm पर क्लिक करदे।
अभी आपके Phone Screen पर सफलतापूर्वक Password set हो जाएगा।
Phone Screen पर Fingerprint कैसे Activate करे
जब आप कोई भी Pattern, Pin, Password को Set कर देते है तो फिंगरप्रिंट को भी इनेबल कर सकते है, फिंगरप्रिंट लॉक को इनेबल करने से आपको किसी भी पासवर्ड को बार बार एंटर नही करना होता है बल्कि फिंगरप्रिंट से ही मोबाइल को अनलॉक कर सकते है।
- Phone की Settings में Security पर क्लिक करे।
- इसके बाद अपना पासवर्ड एंटर करे, फिर यहाँ पर फिंगरप्रिंट को ऐड करने करना है।
- फिंगेटप्रिंट सेंसर पर टच करने के बाद आपका फिंगरप्रिंट सफलतापूर्वक सेव हो जाएगा, और फिंगरप्रिंट सेंसर को टच करके भी फ़ोन को अनलॉक कर पायेंगे।
- फिंगरप्रिंट लॉक की तरह अगर आप फेस लॉक का उपयोग करना चाहते है तो इसके लिए भी आपको पहले किसी भी साधारण लॉक को अपने डिवाइस पर एक्टिवेट करना होता है, इसके बाद Face Lock को Activate कर सकते है, आप इन Fingerprint, Face Lock और Password को एक साथ उपयोग कर सकते है।
FAQs –
क्या Phone में Password Set कर सकते है ?
हां, किसी भी फोन में Number और Letter में पासवर्ड लगा सकते है, यह फीचर कीपैड डिवाइस में भी मिल जाता है, एंड्राइड फोन में यूजर को 2 स्क्रीन ऑप्शन मिलते है, पहली home Screen होती है और दूसरी Lock Screen होती है, और जब आप फोन को ऑन करते है तो आपको लॉक स्क्रीन दिखती है और इसी किसी भी Password का यूज़ कर सकते है।
क्या मोबाइल में लॉक लगाना चाहिए ?
अपने फोन में स्टोर डाटा को सुरक्षित रखने के लिए लॉक सेट करना चाहिए, लेकिन अगर आपके डिवाइस में Image, Video, Audio आदि कोई भी डाटा नही है तो आपको Phone Lock करने की जरूरत नही है।
Phone का Best Lock कौनसा है ?
अधिकतर फोन में Pin, Pattern, Voice Lock आदि होते है, जिनमेसे Password वाला सबसे अच्छा और सिक्योर लॉक होता है, क्योकि इसमे आप Number, Alphabet, Special Character आदि का उपयोग कर सकते है, इस तरह से आप एक Strong पासवर्ड बना सकते है, बहुत से लोग Letter वाला Pattern रखते है, इससे कोई भी आसानी से पैटर्न को अनलॉक कर सकता है, और Pattern वाला लॉक कभी कभी याद नही रहता है।
Mobile Screen पर Password कैसे Set करे ?
Swipe Lock अधिकतर डिवाइस में रहता है, इससे एक क्लिक में डिवाइस को अनलॉक कर सकते है, ऐसा ही लॉक कीपैड डिवाइस में भी देखने को मिल जाता है, जिसे कोई भी अनलॉक कर सकता है, लेकिन इसकी जगह पर पासवर्ड का उपयोग करना अच्छा होता है, और यह मोबाइल स्क्रीन पर दिखता है, जब भी अपने फोन को ऑफ़ करने के बाद में दुबारा से इसे ऑन करते है तो स्क्रीन पर लॉक दिखने लगता है।
- मोबाइल की Network Setting Reset कैसे करते है
- Photo को Text में कैसे Change करे
- Calculator में Photo Hide कैसे करे
- Mobile में Voice Lock कैसे लगाए
Mobile में Password कैसे लगाए इसकी जानकारी अच्छी लगी तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया साइट पर भी साझा कर सकते है, और नई एंड्राइड ट्रिक्स से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।