Meesho Account Delete कैसे करे ( मीशो अकाउंट डिलीट )

0
meesho account delete kaise kare

मीशो शॉपिंग साइट का आप उपयोग नही करते है तो Meesho Account Delete कैसे करे इसी की जानकारी बताऊंगा, मीशो पर आपने देखा होगा कि जब इस शॉपिंग साइट से आप कोई प्रोडक्ट आर्डर करते है और प्रोडक्ट Cash On Delivery में होता है तो कभी कभी वो ऑटोमेटिकली ही कैंसिल हो जाता है, और फिर आपको दुबारा से उसे आर्डर करना होता है, इसलिए बहुत से लोग मीशो खाता बंद करना चाहते है।

Meesho Account Delete कैसे करे 2 तरीके

Contents

दूसरी E-Commerces App की तरह Meesho Account Delete करने के लिए कोई भी Particular Option नही मिलता है, इसमे आप सिर्फ अपनी Bank Details को Add और Change कर सकते है, लेकिन अगर आपने दूसरा मीशो अकाउंट बना लिया है,

और आप पहले अकाउंट को डिलीट करना चाहते है तो इसके लिए आपको मीशो Customer Care से Call पर बात करनी होगी, और उन्हें अपने खाते को बंद करने का कारण बताना होगा, मीशो ऐप्प से लॉगआउट करके भी आप दूसरे अकाउंट से इसमें लॉगिन कर सकते है, लेकिन इससे यह ऐप्प Delete & Deactivate नही होगा।

1. Customer Care को कॉल करके Meesho Account Delete कैसे करे

  • फोन में Meesho App को ओपन करने के बाद में Account पर क्लिक करना है।
tap on help cantre option in meesho app
  • इसके बाद Help Centre पर क्लिक करना है, और Browse All Help Topics पर क्लिक करे।
meesho app account delete karne ka tarika
  • फिर यहाँ Can’t Find Issue नाम से एक ऑप्शन दिखेगा।
  • अभी Meesho Account Delete करने के लिए My Issue is Not Listed Anywhere, What Should I do पर क्लिक करना है।
meesho account delete
  • यहाँ पर Call Me Back पर क्लिक करना है।
  1. Phone Number – इसमे आपको अपना Number दिखेगा, यहां पर आप कोई दूसरा नंबर भी लिख सकते है, मतलब की आप चाहते है कि किस Number पर आपको Meesho Customer Care Call करे उस नंबर को इसमें लिख सकते है।
  2. इसके बाद आपको यहां पर भाषाओं को सिलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा, यहां Hindi, English, Tamil, Telgu आदि लैंग्वेज दिखेगी, जिस भी भाषा मे कस्टमर केअर से बात करना चाहते है उस भाषा पर क्लिक करे।
  3. और Select to Continue पर क्लिक करे।
  • फिर आपको 5 मिनट में मीशो कस्टमर केअर का कॉल आएगा, और आप उनसे बोल सकते है कि अपना मीशो अकाउंट डिलीट करना चाहते है, इसके बाद Customer Care द्वारा आपसे Meesho Account Delete करने का Reason बताने के लिए कहा जायेगा, आप कोई भी रीज़न बता सकते है और फिर आपका खाता बंद कर दिया जाएगा।

2. Meesho Chat से Account Delete & Deavtivate करने का तरीका

  • मीशो ऐप्प में Help Centr में My issue is Not Listed Anywhere वाले ऑप्शन को ओपन करना है।
chat with us option
  • इसके बाद Chat With Us पर क्लिक करना है।
  • और फिर Chat language को सिलेक्ट करे।
  • फिर इसमे कुछ ऑप्शन दिखेगे, इनमेसे My Issue पर क्लिक करे।
  • इसमें I Have Some General Query को सिलेक्ट करे।
  • फिर आपको मीशो कस्टमर केयर का Message दिखेगा, आपको यहाँ मैसेज में I Want to Delete My Meesho Account लिखना है और Send Icon पर क्लिक करे।

अभी Chat में Account को Delete करने के लिए सारे Instruction बताये जाएंगे।

Meesho Account Delete कैसे करे, इस जानकारी को सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here