Photo Se Video Banane Wala App ( गाने के साथ फोटो वाला वीडियो बनाए )

0
photo se video kaise banaye gaane ke sath me puri jankari hindi me

Photo से Video Kaise Banaye, फोन में फ़ोटो से वीडियो कैसे बनाते है ये बहुत से लोगो के question रहते है तो अगर आप भी यही जानना चाहते है कि photo से video कैसे बनाये गाने के साथ तो सही जगह पर है यहां में इसी के बारे में बताने वाला हु,

आज कल सभी लोग social media app जैसे Facebook, Whatsapp का इस्तेमाल करते है, और आपने देखा Facebook और WhatsApp Status में बहुत से लोग Photo से बने Video ही डालते है।

अब बहुत से लोग सोचते है कि क्या हम खुदके फ़ोटो से वीडियो बना सकते है तो yes ये possible है आप ऐसा कर सकते है और इसके लिए जरूरी नही है कि आपके पास computer या laptop हो आप अपने एंड्राइड फ़ोन से ही ऐसे वीडियो बना सकते है।

और इसमें text भी लिख सकते है, और emoji & sticker भी इसमे add कर सकते है।

Photo Se Video Banane Wala App ( फोटो वाला वीडियो बनाए )

  • सबसे पहले आपको google play store से Music video maker नाम का app download करना होगा इसे यहां से भी download कर सकते है।
tap-on-slideshow
  • अब इस app को download and install करने के बाद open करे यहां पर आपको slideshow और 30s effect 2 option दिखेगे इनमेसे slideshow वाले option पर क्लिक करदे।
select-photos-and-next
  • फिर आपको यहां पर अपने mobile की सभी photos folder के साथ मे देखेगी अब जिस भी folder से image select करना चाहते है,उस folder पर क्लिक करे और फिर जिन भी photo से video बनाना चाहते है

उन्हें एक एक करके select करे आप जो भी photos select करेगे वो यहां नीचे देखेगी photo select करने के बाद next पर क्लिक करे।

if-you-want-to-remove-any-photo-tap-on-cross-icon
  • Now अभी आपको अपने द्वारा select की गई सभी images का preview दिखेगा अब अगर इममेसे आप किसी image को remove करना चाहते है तो उसके ऊपर X (remove icon) पर क्लिक करके कर सकते है फिर next पर क्लिक करदे।
adjust-position-of-your-photos
  • अब यहां पर आपको long press to reorder लिखा दिखेगा जिसका मतलब है की आप इन images को arrange कर सकते है यानी कोनसी image videos में किस position पर दिखानी है ये select कर सकते है।
  • जिस भी photo की जगह आपको change करना है उसपर finger hold करके जिस image की जगह से change करना हौ वहां पर drop करदे, image को अपने हिसाब से arrange करने के बाद next पर क्लिक करदे।
select-photo-effects
  • Now friends अब आपकी photo se video format में दिखने लगेगी यहां ओर आपको बहुत से effect circle in, dynamic, fences sideshow etc दिखेगे इनमेसे आप कोई भी effect choose कर सकते है।
  • और यहां पर नीचे + icon दिखेगा अगर आप और photo इस video में add करना या जोड़ना चाहते है तो इसपर क्लिक करके add कर सकते है।
tap-on-mp3-icon
  • Effects select करने के बाद mp3 icon पर click करे यहां पर custom option दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
tap-on-my-songs-and-choose-song
  • अब आपको बहुत से songs दिखने लगेंगे अगर दोस्तो आपको अपने phone storage या sd card के गाने इस video में use करना है तो my songs वाले option पर क्लिक करदे अब यहां पर mobile के सभी songs दिखने लगेंगे इनमेसे जिस भी song को video में add करना है उसपर क्लिक करके select करे।
tap-on-frame-icon-and-select-frame
  • आपने जो song select किया, वो add हो जाएगा और उसका name यहां mp3 icon के आगे दिखने लगेगा अब song select करने के बाद frame icon पर क्लिक करदे। अगर आप अपने इस photo से बने videos में frame add करना चाहते है

तो यहां से कर सकते है यहां पर बहुत सी frame दिखेगी जैसे ice creme, ballon box etc जिस भी frame को use करना चाहते है उसपर क्लिक करके select कर सकते है।tap-on-emoji-icon-and-select-emoji

  • अब emoji icon पर क्लिक करे यहां ओर आपको बहुत सी emoji and sticker दिखेगे यहां नीचे emoji की category देखेगी इसमेंसे आप जिस भी category की emoji को use करना चाहते है उसपर क्लिक करदे।

अब यहां पर बहुत सी emojis दिखने लगेगी इनमेसे जिस भी emoji को इस photo से बने video में use करना उसपर क्लिक करके select करे।

zoom-in-and-zoom-out-emoji
  1. यहां से आप emoji को zoom in और zoom out यानी छोटा और बडा कर सकते है।
  2. इस cross icon पर क्लिक करके आप emoji को remove कर सकते है।
select-the-part-of-the-video-where-you-have-to-show-tha-emoji
  • यहां emoji के नीचे आपको line type की दिखेगी लेकिन ये आपके video का starting और ending point है यहां से आप select कर सकते है कि आपको emoji को कहा पर दिखाना है starting और ending point को वहां पर ले जाये जहां आपको ये emoji दिखानी है। 
  • emoji video के जिस भी part में  दिखानी है वो select करने के बाद इसका preview भी देख सकते है ये एक बहुत अच्छा feature है इससे आप जितनी जगह यानी starting and ending point select करेगे only वही पर emoji दिखेगी।
tap-on-text-icon-enter-your-text-and-next
  • अब यहां text icon दिखेगा इसपर क्लिक करे और फिर + icon पर क्लिक करदे अब इस photo से video बना रहे है इसमें कुछ लिखना चाहते है आपका नाम या कुछ भी यहां पे लिख सकते है और text लिखने के बाद ok पर क्लिक करदे।
select-the-part-of-the-video-where-you-have-to-show-tha-text
  • आपके द्वारा लिखा text इस video में दिखने लगेगा अब इस text की भी starting और ending point select कर सकते है, जहां पर भी text को दिखाना चाहते है वहा पर starting और ending point select करे।
select-video-speed-icon
  • अब यहां पर speed वाली icon पर क्लिक करे यहां पहले से 2 second speed होगी आप इस speed को कम या जाएदा कर सकते है यहां पर अगर slow motion में video बनाना है

तो 4 से 5 second और fast motion में बनाना तो 1 second select कर सकते है वैसे 2 second ही अच्छी speed है जो हमे इसमे पहले से ही select मिलती है इसलिए इस option में आप चाहे तो कोई change न करे।

tap-on-right-mark
  • Congrats अब सभी option का सही से इस्तेमाल करने के बाद आपका video ready हो जाएगा अब इसको phone या sd card में save करने के लिए ऊपर right side में right mark पर क्लिक करदे।
  • now processing start ही जाएगी processing complete होने के बाद आपका वीडियो successfully आपके mobile की storage या sd card storage में save हो जाएगा।

यह पढ़े –

Photo Se Video Banane Wala App ये पोस्ट अगर आपको अच्छी लगी, आपके लिए useful रही तो इसे अपने दोस्तो के साथ social media sites पर share जरूर करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here