फेसबुक पर आपने बहुत से लोगो की प्रोफाइल पर बड़े अक्षरों में नाम लिखा हुआ देखा होगा, Facebook पर Capital Name लिखने के बारे में ही बताऊंगा, वैसे तो हर कोई अपने नाम का पहला अक्षर ही कैपिटल रखता है और बाकि के अक्षर स्माल में होते है,
लेकिन क्या आप जानते है कि आप अपना पूरा नाम भी फेसबुक पर कैपिटल में लिख सकते है, इसे Facebook Capital Name Id बोलते है, और इसके लिए आपको नया अकाउंट बनाने की भी जरूरत नही होती है, बल्कि पुराने अकाउंट में Name Change फीचर का यूज़ कर सकते है, अपना नाम फेसबुक पर स्पष्ट दिखाने के लिए यह अच्छा मेथड है।
Facebook Capital Name ID कैसे बनाये ( New Trick 2024 )
Contents
फेसबुक पर अपने नाम को Capital करने के लिए First Character को Small Letter में लिखना होता है, और आगे के Words Capital में लिखने होते है।
Facebook Capital Name Id बनाने के VPN या किसी भी दूसरी ऐप्प का यूज़ नही करना होगा, और अपने फोन के सिंपल कीबोर्ड से ही फेसबुक पर कैपिटल लेटर में नाम लिख सकते है, आपने पहले भी अपना फेसबुक नाम पूरा Capital में लिखकर Save किया होगा, लेकिन सेव होने के बाद वो पूरा नाम कैपिटल में नही दिखता होगा, तो इसके लिए आपको एक Simple Trick का यूज़ करना होगा,
वैसे तो Facebook पर आप दूसरे लोगो की तरह ही Name Size रख सकते है, लेकिन आप प्रोफाइल पर Bio, Personal Details को सही से दिखाना चाहते है तो Capital Id बनाने से कोई भी आपके नाम को आसानी से पढ़ सकता है, और किसी भी पोस्ट के कमेंट और रिप्लाई में Mention भी कर सकता है,
और अपनी पोस्ट में आपको टैग भी बहुत सरलता से कर सकता है।
Facebook Capital Name ID बनाने का तरीका
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Facebook App Download करना है, अगर आप एंड्राइड यूजर है तो प्ले स्टोर से फेसबुक एप्प को डाउनलोड कर सकते है और iphone User इसको App Store से डाउनलोड कर सकते है, और यहाँ से डायरेक्ट भी एप्प डाउनलोड कर सकते है।
- Facebook App को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे अब यहाँ पर आपको Create New Facebook Account का दिखेगा इसपर क्लिक करे और फिर Next पर क्लिक करदे।
- अब यहाँ आपसे अपना First & Last Name Enter एंटर करने के लिए कहा जायेगा, फर्स्ट में आपको अपना नाम डालना है और लास्ट में अपना Surname डालना है लेकिन एक बात का ध्यान रखे की फर्स्ट एंड लास्ट नाम एंटर करते टाइम आपको फर्स्ट लेटर को स्माल लिखना है और बाकि के लेटर्स को कैपिटल में लिखना है।
जैसे मेरा नाम मनीष लोधी है तो में First Name में mANISH ऐसा लिखूंगा और Last में lODHI ऐसा लिखूंगा, ऐसे ही आपको लिखना है और Next पर क्लिक करदे, जैसा की आप ऊपर स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
Important – ये स्टेप बहुत ही महत्वपूर्ण है अगर आप इस स्टेप में कुछ गड़बड़ कर देते हो तो आपका Facebook नाम Capital नहीं होगा, इसलिए आप इस स्टेप को सही से फॉलो करे में आपको दुबारा बता देता हु की आपको अपने फर्स्ट लेटर यानि आपका नाम जिस Word से शुरू होता है वो Small Form में लिखना है और लास्ट के भी First Letter को Small में लिखना है, और अपने Name के बाकि Words को कैपिटल में लिखे।
- आपसे आपकी Date of Birth पूछी जायेगी अपनी DOB सेलेक्ट करे और Next पर क्लिक करदे।
- अब आपको अपना Gender Select करना है अगर Boy है तो Male के आगे वाले बॉक्स पर क्लिक करदे, आप अगर Girl है तो Female के आगे वाले बॉक्स पर क्लिक करदे और फिर Next पर क्लिक करे।
- अपनी Country Select करे इंडिया से है तो India सेलेक्ट करे, और यहाँ मोबाइल नंबर में अपना Mobile Number Enter करे, अगर आप ईमेल एड्रेस के द्वारा फेसबुक पर Sign Up करना चाहते है तो Sign Up With Email Address पर क्लिक कर सकते है।
- यहाँ आपसे आपका Email Address Enter करने के लिए बोला जायेगा, अपना ईमेल एड्रेस डालें और Next पर क्लिक करदे।
- आपको Password Choose करना है ऐसा पासवर्ड चुने जो आपको याद रहे और दूसरे लोगो को याद रखने में प्रॉब्लम हो पासवर्ड एंटर करने के बाद Next पर क्लिक करे।
- आपको Sign Up Button दिखेगा क्लिक करदे, आपका Account Create होना स्टार्ट हो जायेगा।
- अब आपसे Account Confirmation करने के लिए बोला जायेगा, आपने जो ईमेल एंटर किया है उसपर एक वेरिफिकेशन कोड आया होगा वो कोड यहाँ कन्फर्मेशन कोड में डाले और Confirm बटन पर क्लिक करे।
- आपका Facebook Account Successfully Create हो चूका है, यहाँ आपको Find Friend का ऑप्शन दिखेगा, अगर फ्रेंड बनाना चाहते है तो Get Started पर क्लिक करदे और अभी फ्रेंड नहीं बनाना है तो तो फिर Skip पर क्लिक करदे।
आपकी Facebook Capital Name Id बन चुकी है, आपका पूरा नाम कैपिटल में दिखेगा जैसा की आप ऊपर स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
Facebook Name को Capital कैसे करे 2024
अगर आपका पहले से फेसबुक अकाउंट है और आप उसके Name को Change करके कैपिटल बनाना चाहते है तो में आपको इसकी भी ट्रिक बताने वाला हु, इस्सके लिए निचे बताये इंस्ट्रक्शन की फॉलो करे।
- अपने फेसबुक ऐप्प में Photo Icon पर क्लिक करे और नीचे स्क्रॉल करके Settings Icon पर क्लिक करे।
- यहाँ पर Personal Details पर क्लिक करना है, फिर प्रोफाइल पर क्लिक करे और अपनी Capital Name करने के लिए Facebook Profile चुने।
- इसके बाद Name पर क्लिक करना है, और फिर यहाँ पर पहले से आपका नाम लिखा दिखेगा, Keyboard की डिलीट बटन से इसे रिमूव करे।
- अब यहाँ Name में अपने नाम का 1st Character Small लिखना है, और बाकि के letter Capital में लिखना है, जैसा की उपर स्क्रीनशॉट में दिख रहा है, और Save पर क्लिक करदे।
- आपका Facebook पर Name कैसा दिखेगा इस्सके Demo आप देख सकते है, जैसा की यहाँ मेरा फुल नाम कैपिटल में Show कर रहा है तो वो सेव करने के बाद भी वैसा ही दिखेगा और यहाँ पर आप अपना Surname पहले दिखना चाहते है या नाम ये भी सेलेक्ट कर सकते है, यहाँ पर Capital में Show हो रहा है तो इसको सेव करने के लिए पासवर्ड में अपने Facebook Account का पासवर्ड डाले और Save Changes पर क्लिक करे।
- आपका Facebook Name Change हो जायेगा जैसा की आप ऊपर Image में देख सकते हो।
Conclusion –
Facebook Capital Name ID बनाने का तरीका, ये अब आप सीख ही गये होंगे ये पोस्ट अगर आपके लिए Useful रही है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और ऐसी और भी फेसबुक ट्रिक्स से रेलटेड पोस्ट के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।