Josh App Kya Hai, Isse Paise Kaise Kamaye, दोस्तो भारत मे शार्ट वीडियो क्रिएटिंग की लोकप्रियता बहुत जाएदा बढ चुकी है और हर कोई शार्ट वीडियो देखना और शार्ट वीडियो बनाना पसंद करता है क्योकि इस तरह के वीडियो को आसानी से बनाया जा सकता है और इंटरनेट पर शार्ट वीडियो बनाने के लिए बहुत से एप्पस भी उपलब्ध है और उन्ही मेसे एक अप्प जिसका नाम josh app है उसके बारे में इस पोस्ट में बताने वाला है,
josh app का नाम आपने सुना ही होगा, ये एक इंडियन शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प है जो की इंडिया में ही बनाया है, वैसे तो और भी बहुत सारे शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प्स जैसे roboso, moj, tik kik आदि भी इंडियन शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प्स है जिनके बारे में मैंने पहले से पोस्ट की है जिन्हें आप इंटरनेट कैटेगरी में जाकर रीड कर सकते है, भारत मे शार्ट वीडियो यानी कि 15 से 30 सेकंड के वीडियो बनाने की लोकप्रियता काफी जाएदा बढ़ चुकी है
क्योकि शार्ट वीडियो बनाकर बहुत से लोग अपना टैलेंट दूसरे लोगो को बताते है क्योकि कुछ लोगो को सिंगिंग, डांसिंग, कॉमेडी करने आदि टैलेंट होता है जिसे वो सभी लोगो को बताना चाहते है तो शार्ट वीडियो बनाकर बहुत ही आसानी से अपने टैलेंट को दूसरे लोगो को बता सकते है
और उन लोगो को आपका टैलेंट अच्छा लगेगा तो वो लोग आपके वीडियो को लाइक भी करेगे और फॉलो भी करेगे और आप अपने टैलेंट से फेमस हो सकते है, वैसे तो बहुत से लोग अपने मनोरंजन के लिए भी शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प यूज़ करते है जैसे आप funny वीडियो बनाकर या किसी मूवी के डायलॉग या सांग औए लिप सिंक करके भी अपने वीडियो बना सकते है और फेमस भी हो सकते है।
Josh App Kya Hai ? Josh App Se Paise Kaise Kamaye
Contents
जोश अप्प एक Indian Short Video Creating App है जहां पर आपको सभी viral & trending short videos अपनी भाषा मे मिल जाते है, यहां पर आपको trending videos, mast entertainment videos, funny videos, video song, whatsapp status, glamorous dance videos, cute & funny pets video आदि सभी तरह के शार्ट वीडियो एक ही जगह पर मिल जाते है
इसमे आप अपनी पसंद की वीडियोस को सर्च और फाइंड भी कर सकते है, इसमे आपको जो भी वीडियो अच्छे लगे उनपर लाइक भी कर सकते है और उन्हें डाउनलोड भी कर सकते है बहुत से लोगो को अपने व्हाट्सएप्प स्टेटस में फुल स्क्रीन वाला वीडियो डालना अच्छा लगता है,
और वो शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प्स मेसे ही कुछ न कुछ स्टेटस डालना चाहते है तो ये जोश अप्प से भी आप किसी भी शार्ट वीडियो को डाउनलोड कर सकते है और उसे अपने व्हाट्सएप्प स्टेटस में डाल सकते है, अगर ये लिखकर सर्च कर रहे है कि जोश अप्प किस देश का है तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि josh app एक भारतीय एप्प है जो कि भारत मे ही dailyhunt company के द्वारा बनाया गया है dailyhunt app के बारे में में आप मेसे बहुत से लोग जानते ही होंगे
ये एक लोकप्रिय न्यूज़ अप्प है, जिसमे आपको सभी तरह की न्यूज मिल जाती है बहुत से लोगो को ऑनलाइन न्यूज़ पढ़ना अच्छा लगता है तो इसमे आपको आपकी सिटी से सम्बंधित न्यूज़ भी मिल जाती है, dailyhunt में न्यूज़ पढ़ने के साथ मे देख भी सकते है
Josh App ko Download Kaise Kare ?
जोश अप्प को डाउनलोड कैसे करते है, josh app का यूजर इंटरफ़ेस बहुत सरल है जिसे कोई भी आसानी से समझ सकता है आपको यहां पर स्क्रीन पर बहुत से वीडियो देखते है और ऊपर की साइड में नए वीडियो, ग्लैमर, ट्रेडिंग, स्टेटस आदि केटेगरी भी दिखती है
जिनमे आप आप पसंद की केटेगरी मेसे वीडियो को देख सकते है,जोश अप्प को अभी तक 5 लाख से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 3.8 है इससे आप जोश अप्प की लोकप्रियता का अनुमान लगा सकते है। एंड्राइड यूजर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है और यहां से भी जोश अप्प को डाउनलोड कर सकते है।
Josh app को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर यहां पर आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा यहां पर आपको बहुत सारी लैंग्वेज जैसे एंग्लिश, हिंदी,पंजाबी, तमिल, तेलगु आदि दिखेगी जिनमेसे जो भी लैंग्वेज आपको अच्छी तरह से आती हो आप उस लैंग्वेज को सेलेक्ट कर सकते है।
जैसे कि जोश अप्प में लैंग्वेज सेलेक्ट करेगे आपको होम पर कुछ वीडियो देखने लगेंगे और ऊपर की साइड में नए वीडियो, ग्लैमर, ट्रेडिंग, स्टेटस आदि केटेगरी भी दिखेगी फिर वीडियो पर क्लिक करके उसे फुल स्क्रीन पर देख सकते है और स्वाइप करके दूसरे वीडियो भी देख सकते है।
Josh Account Kaise Banaye ? In Hindi
जोश अप्प में अकॉउंट कैसे बनाते है, जोश अप्प में वीडियो अपलोड करने या किसी भी वीडियो पर लाइक करने के लिए इसमे अकॉउंट बनाने की आवश्कता होती है जोश अप्प में अकॉउंट बनाना जाएदा मुश्किल नही है अपने मोबाइल नंबर से इसमे खाता बना सकते है इसके इसके किये नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
- अपने मोबाइल में जोश अप्प को ओपन करे फिर यहां पर आपको सबसे लास्ट में प्रोफाइल वाला एक ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
- प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका 10 अंक का मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा अपना वही मोबाइल नंबर यहां पर एंटर करे जिस नंबर का सिम कार्ड आपके मोबाइल में या आपके पास हो क्योकि आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन में अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद में send otp वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- फिर आपके नंबर पर एक otp code आएगा उसको वेरिफिकेशन कोड वाले बॉक्स में डाले और वेरीफाई पर क्लिक करदे।
अभी आपका जोश अप्प में सफलतापूर्वक अकॉउंट बन बन जायेगा और प्रोफाइल वाले ऑप्शन में जाकर आप अपना नाम, फ़ोटो आदि जानकारी भी वहां पर डाल सकते है और अपने फैन और फोल्लोविंग भी यहां पर देख सकते है कि कितने लोगों को आपने फॉलो किया है और कितने लोगो ने आपको फॉलो किया है।
Josh App Me Video Kaise Dale ? Upload Kare
जोश अप्प में वीडियो कैसे अपलोड करते है , अगर आपने जोश आप मे अकॉउंट बना लिया है तो इसमे वीडियो अपलोड करने के बारे में भी सोच रहे होंगे, इसमे वीडियो अपलोड करने के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
सबसे पहले जोश आप को अपने मोबाइल में ओपन करे फिर यहां पर आपको बीच मे + वाला एक आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करदे। फिर आपसे ये अप्प आपके मोबाइल की फ़ोटो और मीडिया को एक्सेस करने की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देदे फिर आप जोश अप्प में अपनी मोबाइल गैलरी से वीडियो सेलेक्ट करके अपलोड कर सकते है। और उन्हें एडिर भी कर सकते है।
Josh App Se Paise Kaise Kamate Hai ?
जोश अप्प से पैसे कमाने के कई सारे तरीके है, लेकिन इस एप्प ऐसा कोई ऑप्शन नही मिलता है जिससे कि आपको वीडियो बनाने पर पैसे मिलेंगे लेकिन अगर आप चाहे तो कई सारे तरीको से इस एप्प से मनी कमा सकते है, इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
1. Gain Followers
जैसा की आप जानते ही होंगे किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि से पैसे कमाने के लिए जाएदा फॉलोवर्स होना जरूरी होता है उसी तरह शार्ट वीडियो अप्प्स से पैसे कमाने के लिए भी जाएदा से जाएदा फॉलोवर्स होने जरूरी है क्योकि बिना फॉलोवर्स के फेमस नही हुआ जा सकता है इसलिए आपके जितने जाएदा फॉलोवर होंगे उतने ही जाएदा फेमस होंगे इसलिए सबसे पहले अपने जोश एकाउंट के फॉलोवर्स बढ़ाने पर ही ध्यान दे, इसके लिए आप अपने दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट का यूज़ भी कर सकते है।
2. Post Quality Content
कोई भी शार्ट वीडियो अप्प्स हो, अगर आपके द्वारा बनाया गया कंटेंट अच्छा है तो उसे सभी लोग पसंद करते है इसी के विपरीत अगर आप दूसरे लोगो की कॉपी करके वीडियो बनाते है ऐसे ही कोई भी वीडियो अपलोड करते रहते है या दूसरे लोगो के वीडियोस को अपने अकाउंट पर पोस्ट करते है तो इससे कोई भी आपके द्वारा बनाये गए कंटेंट को पसन्द नही करेगा
और उस पर न जाएदा व्यूज आएंगे और न ही जाएदा लाइक आएंगे और अगर अपने अकाउंट पर क्वालिटी कंटेंट पोस्ट करते है तो उसपर बहुत से व्यूज भी आएंगे और लोग उस कंटेंट को लाइक भी करेगे और अगर आपके द्वारा बनाये गए वीडियोस लोगो को बहुत जाएदा अच्छे लगते है तो वो आपको फॉलो भी कर सकते है।।
3. Brand Promotion / Paid Promotion
कई सारे पॉपुलर ब्रांड और कंपनी अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन करने के लिए शार्ट वीडियो प्लेटफार्म का यूज़ भी करती है और जिन लोगो के लाखो की संख्या में फॉलोवर्स होते है उन्हें ऑफर्स भी मिलते रहते है अगर आपके भी लाखों की संख्या में फैन फॉलोइंग है तो आप भी किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन अपने वीडियो के द्वारा कर सकते है
या कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन आपके द्वारा करा सकती है इसमें सिर्फ आपको उनके प्रोडक्ट के बारे में एक वीडियो बनाकर उसके बारे में बताना होता है, सभी लोग चाहते है कि उनका ब्रांड जाएदा से जाएदा लोगो तक पहुँचे और इसलिए वो बहुत सी जगह पर और शार्ट वीडियो अप्प्स के द्वारा भी उसका प्रमोशन कराते है।
4. Make Collab Video
जिन लोगो के शार्ट वीडियो अप्प्स पर जाएदा फॉलोवर्स हो जाते है उन लोगो के साथ मे कई collab video बनाना चाहते है अगर आपके Josh App में लाखों की संख्या में फॉलोवर्स है तो आप फेमस हो ही जायेंगे, और कई न्यू यूज़र्स जिनके फॉलोवर्स बहुत कम है वो आपके साथ मे collaboration करना चाहेंगे, क्योकि अगर आप उनके साथ मे collab video बनायेगे
तो उनके अकाउंट के फॉलोवर्स भी इनक्रीस होंगे क्योंकि जितने लोगों ने आपको फॉलो किया है उनमेसे कुछ लोग आपने जिसके साथ मे collab video बनाया है उसको भी फॉलो करेगे इस तरह ये भी एक अच्छा josh App Se Paise kamane Ka Tarika है इस तरीके से आप न्यू यूजर्स के साथ collaboration करने के लिए कुछ चार्ज भी ले सकते है।
5. Affiliate Marketing
Affiliate marketing के बारे लगभग सभी लोग जानते ही है ये इंटरनेट से पैसे कमाने का लोकप्रिय तरीका है affiliate marketing में आप जो प्रोडक्ट सेल करते है उसपर आपको कुछ कमीशन मिलता है जैसे कि उदहारण के लिय अगर आप 1000 का कोई प्रोडक्ट बेचते है तो आपको 50 से 100 रुपया तक का कमीशन मिल सकता है
ये उस प्रोडक्ट पर डिपेंड करता है, इसी तरह आप josh app से भी affiliate marketing कर सकते है, अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में किसी भी affiliate प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते है, या अपने वीडियो मे भी किसी प्रोडक्ट का लिंक दे सकते है।
6. Gain Social Account Followers
अगर आपके जोश एकाउंट पर लाखों की संख्या में फैन फॉलोइंग हो जाती है तो वहां पर आप अपने सोशल मीडिया अकॉउंट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि का लिंक भी दे सकते है, यानि की आप शार्ट वीडियो अप्प्स से सोशल मीडिया अकाउंट के फॉलोवर्स भी बड़ा सकते है क्योंकि जितने लोग आपके जोश अप्प में फॉलोवर्स है अगर आप अपनी सोशल मीडिया अकाउंट प्रोफाइल की लिंक वहां पर पर शेयर करते है तो उनमेसे कई लोग आपको फॉलो कर सकते है। ये एक अच्छा तरीका है जिससे फॉलोवर्स को बढ़ाया जा सकता है।
Conclusion –
Josh app Kya Hai in hindi, इसके बारे में आपको पता चल ही गया होगा, josh App एक भारतीय शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प है और इसमे आपको बहुत से स्टेटस वीडियो भी मिल जाते है जिन्हें आप अपने व्हाट्सएप्प स्टेटस में डाल सकते है, जैसा कि इसके नाम से ही पता चल जाता है कि ये अप्प लोगो के मनोरंजन के लिए ही बनाया गया है लेकिन ऐसा नही है कि इससे सिर्फ मनोरंजन हो आप इसमे अपने टेलेंट से संबंधित वीडियो भी अपलोड कर सकते है और फेमस हो सकते है
दोस्तो Josh App se paise kaise kamaye, ये अभी आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे भी साझा करें और ऐसी औए भी इंटरनेट से संबंधित नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विसिट करते रहे।