अगर आपका Josh App में अकाउंट है और इस शार्ट वीडियो ऐप्प से अकाउंट को डिलीट करना चाहते है तो Josh App Account Delete कैसे करे यही सीखेंगे, अधिकतर लोग शार्ट वीडियो ऐप्प में खाता तो बना लेते है, लेकिन फिर बाद में जब इन ऐप्प का कंटेंट अच्छा नही लगता तो इन्हें डिलीट करने के बारे में सोचते है,
जोश ऐप्प में बिना आईडी से लॉगिन किये भी वीडियो देख सकते है, लेकिन किसी Video Creator को Follow करना है या Profile को देखना चाहते है तो आपको इस ऐप्प में अकाउंट बनाना होता है, और वीडियो बनाने या अपलोड करने के लिए भी Josh Account की जरूरत होती है, लगभग सभी शार्ट वीडियो ऐप्प आपको वहीं कंटेंट अधिक दिखाती है जो आप देखना पसंद करते है, और जायेदातर लोग इन वीडियो को देखना पसंद करते है।
- Hipi App क्या है
- Josh App के Followers कैसे बढ़ाये
- Public App की पूरी जानकारी हिंदी में
- Pinterest Account Delete कैसे करते है
Josh App Account Delete कैसे करे 2024
Contents
जोश ऐप्प अकाउंट को डिलीट करने के लिए आपको इस ऐप्प की सेटिंग में जाकर Delete Account वाले ऑप्शन को चुन सकते है, इससे हमेसा के लिए Josh App Account Delete हो जाता है।
Social Media की तरह ही इन Short Video Apps में भी डिलीट वाला ऑप्शन दिया होता है, और इसे कोई भी यूजर उपयोग कर सकता है, इससे आप इन ऐप्प से अकाउंट और डाटा को डिलीट कर सकते है, Josh App Account Delete करने से आपके सारे वीडियो, प्रोफाइल फ़ोटो आदि भी डिलीट हो जाता है और इसके Deleted Data को Recover नही कर सकते है,
अगर आप जोश ऐप्प का उपयोग नही करना चाहते है तो इस ऐप्प को डिवाइस से रिमूव भी कर सकते है, लेकिन इससे भी आपका जोश ऐप्प का डाटा डिलीट नही होता है, और कोई भी आपकी प्रोफाइल को सर्च करके आपके वीडियो को देख सकता है, इसलिए आप प्रोफाइल डिलीट करना चाहते है तो इसके लिए इस ऐप्प से खाता डिलीट कर सकते है, इससे जोश ऐप्प का पूरा डाटा डिलीट हो जाएगा, अगर आपने फेसबुक या गूगल से इस ऐप्प में लॉगिन किया है तो आपको इसे डिसकनेक्ट करना होता है, यहां पर Facebook से Josh App को अनलिंक या डिसकनेक्ट कैसे करे इसके बारे में भी बताऊंगा।
Josh App Account कैसे Delete करे
- अपने फोन में Josh App को ओपन करने के बाद राइट साइड में प्रोफाइल फ़ोटो आइकॉन पर क्लिक करदे।
- फिर आपकी प्रोफाइल दिखने लगेगी, इसमे नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर Settings पर क्लिक करना है।
- यहाँ पर Gifting, Discover People आदि बहुत से ऑप्शन दिखेगे, और स्क्रॉल करने पर Delete Account वाला विकल्प दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको बताया जाएगा, कि अगर आप Josh App Account रिमूव करना चाहते है तो आप Delete Account पर दुबारा क्लिक कर सकते है, और आपके अकाउंट डिलीट रिक्वेस्ट को सबमिट करने के बाद आप 30 Days से तक अपने अकाउंट को Reactivate कर सकते है,
अगर 30 दिन तक अपने ID को रिएक्टिव नही करेंगे, तो आपका Permanently Josh App Account Delete हो जाएगा, आपको डिलीट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अभी आपसे आपका मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा, यहाँ पर आपने जिस नंबर से जोश ऐप्प अकाउंट बनाया है उसी नंबर को एंटर करना है।
- फिर आपके नंबर पर एक Verification Code आएगा, इस कोड को एंटर करने के बाद में Submit पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको Your Josh App Account has Been Delete मैसेज दिखेगा।
Important – इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको अपने जोश अकाउंट में 30 दिन तक लॉगिन नही करना है, क्योकि आप अगर इस अकाउंट में लॉगिन करेंगे तो आपका Josh App Delete Account Reactivate हो जाएगा और डिलीट नही होगा।
Josh App को Facebook से कैसे Unlink करे
अगर आपने जोश ऐप्प में फेसबुक से अकाउंट बनाया है तो यह ऐप्प आपके फेसबुक खाते से लिंक हो जाता है, और इसे अनलिंक करने के आपको इसे फेसबुक में Apps वाले सेक्शन से रिमूव करना होता है, Josh App Account Delete करने के यह जरुरी है,
बहुत से ऐप्प फेसबुक से लॉगिन करने वाला ऑप्शन प्रदान करते है, और यह Profile Photo, Post आदि की परमिशन लेते है, जिनको Allow करने से आपकी अकाउंट की प्रोफाइल और पोस्ट करने की परमिशन मिल जाती है, Facebook पर Apps Remove या Unlink करने वाला ऑप्शन भी मिल जाता है।
- अपने फोन में फेसबुक ऐप्प की Settings को ओपन करे।
- यहाँ पर स्क्रॉल करने पर Your Information आपको Apps & Website ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- फिर यहाँ पर कुछ एप्प्स दिखेगें, आपको See More पर क्लिक करना है।
- अभी यहाँ पर सभी Apps की List दिख जाएगी जो आपके Facebook Account से कनेक्ट है, इन ऐप्प मेसे आपको Josh App पर क्लिक करना है।
- और फिर Remove पर क्लिक करना है, इसके बाद पूछा जाएगा कि इस ऐप्प को अनलिंक करने से सारा डाटा डिलीट हो जाएगा आपको रिमूव पर दुबारा क्लिक करना है।
FAQs –
Josh App में Video Delete कैसे करे
जोश ऐप्प की प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने के बाद अपनी Profile पर क्लिक करे, फिर आपको सारे Video दिखने लगेंगे, इनमेसे भी Josh Video को Delete करना चाहते है, उसपर क्लिक करे और फिर Delete Icon पर क्लिक करके yes वाले ऑप्शन पर ऑप्शन पर क्लिक करदे, इस तरीके से आप बिना Josh App Account Delete किये भी अपने अकाउंट से वीडियो को हटा सकते है, लेकिन आप अपने Deleted Video को Recover नही कर पायेंगे।
Deleted Josh App Account को Recover कैसे करे ?
अपने जोश अकाउंट को डिलीट करने के बाद दुबारा से उसे Reactivate या Recover करना चाहते है, तो इसके लिए आपको सिर्फ अपने अकाउंट में लॉगिन करना होता है, Josh App में अपने Mobile Number से लॉगिन करने पर ऐप्प ओपन हो जाएगा, और आपकी आईडी दुबारा से एक्टिवेट हो जाएगी, और उसका सारा डाटा भी पहले की तरह ही होगा, लेकिन ध्यान रखे कि आपको जोश अकाउंट को रिएक्टिवेट करने की अवधि 30 दिन की ही मिलती है और उसके बाद आपकी आईडी ओपन नही होगी।
- Sharechat App कैसे यूज़ करे
- Trell App क्या है
- IGTV App कैसे काम करता है
- Pinterest Followers कैसे बढ़ाये सीखे
Josh App Account कैसे Delete करे इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताई है, इस इंटरनेट से संबंधित जानकारी को अपने फ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है और नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।